क्या एक बार फिर मम्मी बनने वाली हैं करीना कपूर? एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

पिछले कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं। जानिए एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया है। 

is kareena kapoor pregnant viral news

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना कपूर भी एक बार फिर मम्मी बनने वाली हैं। सोशल मीडिया पर कईं ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिन्हें देख लोगों का कहना है कि करीना कपूर एक बार फिर गुड न्यूज दे सकती हैं। हालांकि करीना ने इन सारे सवालों का जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर मजेदार जवाब दिया है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

मम्मी बनने वाली हैं करीना कपूर?

इन दिनों करीना कपूर लंदन में इंजॉय कर रही हैं। ऐसे में वो लगातार अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। ऐसे में कुछ लोगों का ध्यान उनके टमी पर चला गया। यही कारण है कि उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि करीना बहुत सारी फोटो में जानबूझकर अपना पेट छुपाती नजर आ रही है। एक फोटो में करीना कॉफी के गिलास को पेट के साथ लगाया हुआ है। वहीं दूसरी फोटो में करीना सैफ से साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इन्हीं फोटोज को देखकर लोगों को कहना है कि करीना एक फिर मम्मी बन सकती हैं।

करीना ने दिया ये जवाब

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके बताया है कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। उन्होंने लिखा कि यह वाइन और पास्ता का असर है इसलिए धैर्य रखें। मैं प्रेगनेंट नहीं हूं। उफ्फ, सैफ कहते हैं कि वो पहले ही देश की आबादी में काफी योगदान दे चुके हैं। तो इंजॉय करें। आपको बता दें कि करीना कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाली है। आमिर खान और करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा मूवी में नजर आएंगे। फिलहाल वह सैफ अली खानके साथ फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं।

इसे भी पढ़ेंःमुबंई के लोग क्यों सुखा रहे हैं ट्रेन में कपड़े? देखिए लोकल में और क्या-क्या करते हैं मुंबईवासी

ऐसे में अब साफ हो गया है कि करीना कपूर प्रेग्नेंट नहीं है। लोगों को उनका जवाब देने का तरीका बहुत मजेदार लग रहा है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Photo Credit: Kareena Kapoor/Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP