herzindagi
where to install ac in room

क्या पंखे के सामने लगवाना चाहिए AC? एक गलती की वजह पूरी गर्मी निकल सकता है पसीना

नया एसी इंस्टाल करने के बाद भी कई बार कमरा ठंडा नहीं हो पाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं इस समस्या के पीछे की वजह आपका पंखा हो सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-08, 09:42 IST

अप्रैल में ही मई-जून वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही लोगों ने अपने घरों में कूलर-एसी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। किसी ने पुराने एसी की सर्विस करा ली है, तो कोई नया एसी लेने की प्लानिंग कर रहा है। इस गर्मी के मौसम में अगर आप भी नया एसी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके इंस्टालेशन से जुड़ी कुछ बातें जान लेना जरूरी है। क्योंकि, आपकी एक छोटी-सी भूल नया एसी लेने के बाद भी पूरी गर्मी आपके पसीने निकाल सकती है। इतना ही नहीं, बिजली का बिल भी बढ़ा सकती है।

कमरे को ठंडा करने में एसी की पोजिशनिंग बहुत मायने रखती है। जिसका नए एसी के इंस्टालेशन के समय ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। एसी की पोजिशनिंग के समय लोग एक आम गलती करते हैं कि पंखे के सामने ही एसी लगवा लेते हैं। कई लोगों को एसी की यह पोजिशन ठीक लगती है, लेकिन यह आपकी पूरी गर्मी खराब कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि क्या पंखे के सामने एसी नहीं लगवाना चाहिए।

क्या पंखे के सामने एसी लगवाना है सही? 

ac kaha lagvana chahiye

ज्यादातर कमरे के बीच में छत पर पंखा लगा होता है, वहीं एसी खिड़की या किसी दीवार पर फिक्स कराया जाता है। लेकिन, कुछ लोग पंखे के सामने की दीवार पर अपना एसी फिक्स करा लेते हैं, ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है। दरअसल, जब पंखा और एसी एक साथ चलते हैं, तो दोनों की हवा टकराती है और कमरे में सही से सर्कुलेशन नहीं पो पाता है। जिसकी वजह से कमरा ठीक से ठंडा नहीं हो पाता है और लगातार एसी-पंखा चलता ही रहता है।

इसे भी पढ़ें: AC में 1 या 2 टन का क्या होता है मतलब? नए सीजन में खरीदने से पहले जान लें इसके पीछे की वजह

एसी सामने की तरफ हवा फेंकता और पंखा तेजी से उसे फैला देता है। ऐसे में कई बार ज्यादा समय तक ठंडक कमरे में नहीं बनी रहती है। जिसकी वजह से एसी लगातार चलाकर रखना पड़ता है। लगातार एसी चलाने की वजह से बिजली का बिल भी बढ़ता जाता है। ऐसे में अगर आप नया एसी लगवा रहे हैं, तो उसे पंखे के सामने न लगवाएं। वहीं, अगर आपका पंखा और एसी पहले से ही इंस्टाल हैं तो जब भी एसी चलाएं तो सीलिंग फैन की स्पीड धीमी रखें, जिससे ठंडी हवा धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल सके।

एसी इंस्टालेशन के समय रखें इन बातों का ध्यान

can ac installlation in front of ac is good

एसी इंस्टालेशन के समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है, नहीं तो पूरी गर्मी पसीने से तर-बतर रहना पड़ता है। इन बातों में सबसे पहले आता है गलत ऊंचाई या सही एंगल में एसी का नहीं लगवाना।

अगर आप घर में स्प्लिट एसी लगवा रहे हैं, तो इसे जमीन से करीब 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर लगवाना चाहिए। इससे यह नीचे की तरफ अच्छी तरह हवा दे पाता है। वहीं, अगर आपके कमरे की छत बहुत ऊंची है, तो इसे एकदम ऊपर की तरफ नहीं, बल्कि थोड़ा नीचे लगवाया जा सकता है। वहीं, अगर आपका कमरा लंबा है, तो इसे बीच की दीवार पर लगवाना फायदेमंद हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बीच में होने की वजह से एयर कंडीशनर पूरा कमरा ठंडा कर सकता है। वहीं, अगर आप कोने में किसी दीवार पर लगाएंगे, तो शायद एसी कमरे के दूसरे कोने को ठंडा न कर पाए। 

इसे भी पढ़ें: इस आसान ट्रिक से करें AC की सर्विस, मिनटों की मेहनत में बच सकते हैं हजारों रुपये

एसी इंस्टाल करवाते समय उसे हल्का-सा टेड़ा यानी टिल्ट रखवाएं। यह एसी से निकलने वाले पानी के लिए जरूरी माना जाता है। क्योंकि, अगर एसी को टेढ़ा नहीं रखा गया तो पानी अंदर यूनिट में जमा हो सकता है जो बाद में लीकेज की समस्या में भी बदल सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बिजली का बिल कम करने के लिए एसी का इस्तेमाल कैसे करें?
एसी को डिफॉल्ट टेंपरेचर यानी 24 पर सेट करें। कमरे को बंद रखें और सीलिंग फैन को स्लो पर चलाएं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।