herzindagi
How to service AC at home

इस आसान ट्रिक से करें AC की सर्विस, मिनटों की मेहनत में बच सकते हैं हजारों रुपये

एसी की मेंटेंस और सर्विस पर हर साल हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आसान ट्रिक्स की मदद से एयर कंडिशनर की सर्विस खुद की जा सकती है। आइए, यहां जानते हैं कौन-सी ट्रिक्स से एसी की सर्विस की जा सकती है और हजारों रुपये बचाए जा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-04-07, 16:09 IST

उत्तर भारत में गर्मी का कहर बरपना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने इस साल हीटवेव की चेतावनी भी दे दी है। लेकिन, जैसे ही एसी चालू करने का समय आता है, एक बात हर किसी के दिमाग में आती है, वह है सर्विसिंग का खर्च। जी हां, हर साल एसी बंद करने और चलाने से पहले सर्विस कराना जरूरी माना जाता है। लेकिन, इसमें हजारों रुपये का खर्च आ जाता है।

एसी की सर्विस के लिए इंजीनियर या इलेक्ट्रिशियन को बुलाना, टाइम देना और फिर उसकी फीस चुकाना, ये सब झंझट भरा भी होता है और महंगा भी। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान स्टेप्स की मदद से आप खुद ही अपने AC की सर्विस कर सकते हैं और वह भी बिना किसी खास तकनीकी जानकारी के? जी हां, थोड़ी-सी समझदारी और मेहनत से आप AC की बेसिक सर्विसिंग कर सकते हैं, जिससे उसकी कूलिंग बेहतर हो सकती है। आइए, यहां जानते हैं किस आसान ट्रिक से एसी की बेसिक सर्विसिंग की जा सकती है।

इस आसान ट्रिक से करें AC की बेसिक सर्विसिंग 

easy ac servicing tips

विंडो या स्प्लिट किसी भी एसी की बेसिक सर्विसिंग करना आसान है। इसके लिए सबसे पहले मेन स्विच बंद करें और फिर एसी का फ्रंट पैनल खोलें।

इसे भी पढ़ें: AC में 1 या 2 टन का क्या होता है मतलब? नए सीजन में खरीदने से पहले जान लें इसके पीछे की वजह

फ्रंट पैनल को बहुत ध्यान से खोलें और बिल्कुल भी जोर न लगाएं। अगर आप स्प्लिट एसी की सर्विस कर रहे हैं, तो उसका पैनल खोलने के बाद आपको लेफ्ट और राइट दोनों तरह जालियां दिखाई देंगी। वहीं, अगर आप विंडो एसी की बेसिक सर्विसिंग कर रहे हैं, तो उसके पैनल में एक ही जाली होती है, जिसे फिल्टर भी कहा जाता है। इन फिल्टर यानी जालियों को बहुत ध्यान से निकाल लें। अब एक कपड़े धोने वाला सूखा ब्रश लें और हल्के हाथ से जालियों से मिट्टी निकाल लें।

मिट्टी निकालने के बाद एक बाल्टी में पानी भर लें और उसमें शैंपू या डिशवॉश लिक्विड डालकर घोल लें। अब इस घोल में जालियों को डालकर आधे घंटे के लिए भिगो दें और फिर इन्हें सूखने के लिए रख दें। वहीं, एक सूखा साफ और मुलायम कपड़ा लें और एसी में जहां से जालियां निकाली हैं उसकी सफाई करें। ध्यान रहे कि आपको सफाई के समय ज्यादा जोर लगाने की जरूरत नहीं है। हर जगह हल्के हाथ से सफाई करें। जब जालियां पूरी तरह से सूख जाएं तो उन्हें एसी में वापस पहले की तरह लगा दें। ध्यान रहे कि जालियां तब तक न लगाएं, तब तक यह सूखे नहीं। ऐसा इसलिए, क्योंकि पानी होने की वजह से यह आपके एसी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। आखिरी में पैनल को भी बंद कर दें। अब एसी को चालू करके देखें कि वह ठीक से चल रहा है या नहीं।

नोट: यह ट्रिक पूरी तरह से बेसिक सर्विसिंग के लिए हैं। अगर आपके एसी में गैस या अन्य कोई तकनीकी समस्या है तो उसके लिए इंजीनियर या इलेक्ट्रिशियन बुलाना ही फायदेमंद है।

एसी की सर्विस कितने दिन में करवानी चाहिए? 

ac service duration

इलेक्ट्रिशियन और इंजीनियर एसी की सर्विस हर तीन महीने में करने की सलाह देते हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग सीजन शुरू होने से पहले और सीजन खत्म होने के बाद ही एसी की सर्विस करते हैं। जिसका असर सीधा-सीधा एसी की कूलिंग पर पड़ता है। बेहतर कूलिंग के लिए एसी की सर्विस तीन से चार महीने में करवाई जा सकती हैं। वहीं, एसी की बेसिक सर्विसिंग जिसमें फिल्टर की सफाई होती है यह आप महीने में एक बार कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कमरे में कितनी ऊंचाई पर लगवाना चाहिए AC? रूम को फटाफट ठंडा करने के लिए है जरूरी यह ट्रिक

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi.Com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे एसी की सर्विसिंग की जरूरत है या नहीं?
अगर आपका एसी गर्म हवा फेंक रहा है या ठीक से ठंडा नहीं कर रहा है, तो आप एयर कंडिशनर की सर्विस करवा सकते हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।