herzindagi
is it auspicious to have itching on sole

क्या पैर के तलवे में खुजली होना शुभ है?

शरीर में होने वाली हर प्रतिक्रिया का नाता ज्योतिष से जोड़कर देखा गया है। यानी कि हमारे शरीर में जो भी होता है उसके पीछे कोई न कोई ज्योतिषीय संकेत छुपा होता है।  
Editorial
Updated:- 2024-03-18, 16:07 IST

Per Ke Talve Mein Khujli Hone Ka Matlab: शरीर में होने वाली हर प्रतिक्रिया का नाता ज्योतिष से जोड़कर देखा गया है। यानी कि हमारे शरीर में जो भी होता है उसके पीछे कोई न कोई ज्योतिषीय संकेत छुपा होता है। ठीक ऐसे ही अगर पैर के तलवे में खुजली होने लगे तो यह भी होने वाली घटनाओं का संकेत हो सकता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि पैर के तलवे में खुजली होने का क्या अर्थ है।

पैर के तलवे में खुजली होने का मतलब क्या है?

per ke talve mein khujli hone ka matlab

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर दाएं पैर या दाएं पैर के तलवे में खुजली हो तो यह शुभ माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि जल्दी ही आपके जीवन में यात्रा का योग बनेगा और आपको भ्रमण का मौका मिलेगा। इसके अलावा, इसके पीछे का एक संकेत यह भी हो सकता है कि आपको धन की हानि हो यानी कि धन ज्यादा व्यय हो। ऐसा इसलिए क्योंकि यात्रा करने का अर्थ है खर्च जो आपको उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Itching On Body Signs: शरीर के इन हिस्सों पर खुजली होना देता है ये संकेत

वहीं, अगर आपके बाएं पैर या बाएं पैर के तलवे में खुजली है तो इसे ज्योतिष शास्त्र में अशुभ बताया गया है। इसका अर्थ यह हो सकता है कि आपको आर्थिक रूप से कष्ट उठाना पड़ सकता है।

per ke talve mein khujli hone se kya hota hai

इसके अलावा, अगर बाएं पैर में खुजली किसी यात्रा पर जाने के दौरान हो तो उस समय बेहतर यही है कि उस यात्रा को टला दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी यात्रा में कोई अशुभ घटना घट सकती है।  

यह भी पढ़ें: Hanuman Ji: खुश होते हैं हनुमान जी तो मिलते हैं यह संकेत, ज्योतिष से जानें

पैर के तलवे के अलावा, अगर पैर की एड़ी में खुजली तो इसके पीछे भी कई संकेत होते हैं। हालांकि यह भी दाएं और बाएं पैर के ऊपर निर्भर करते हैं। दाईं एड़ी में खुजली किसी काम के संपन्न होने को दर्शाती है। जबकि बाईं एड़ी में होने वाली खुजली किसी काम के बिगड़ने को दर्शाती है। यानी कि आपको किसी काम में नुकसान हो सकता है। ऐसे में धन से जुड़े लेनदेन से बचें।

 

अगर आपको भी पैर के तलवे में खुजली होती है तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माद्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पैर के तलवे में खुजली होना किस बात का संकेत होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।