क्या सर्दी शुरू होते ही ढक दिया है AC का आउटडोर यूनिट? तुरंत करें अनकवर, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

क्या मौसम बदलते ही आप भी एसी का आउटडोर यूनिट कवर कर देती हैं? क्या आपको पता है ऐसा करना आपके एसी के आउटडोर यूनिट के लिए नुकसानदायक हो सकता है? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं कि एसी का आउटडोर यूनिट क्यों नहीं कवर करना चाहिए।
is it good to cover ac outdoor unit

गर्मियों के मौसम में एसी का खूब इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, सर्दियां शुरू होते ही एसी को अगले सीजन के लिए पैक कर दिया जाता है। कई लोग एसी के साथ-साथ उसके आउटडोर यूनिट को भी प्लास्टिक से कवर कर देते हैं। सीजन बदलने के बाद एयर कंडीशनर यानी एसी की केयर करना जरूरी है, लेकिन आउटडोर यूनिट को प्लास्टिक या कवर से पैक कर देना फायदेमंद से ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है।

जी हां, कई लोगों को ऐसी गलतफहमी होती है कि एयर कंडीशनर यूनिट को धूल-मिट्टी या गंदगी से बचाने के लिए कवर कर देना चाहिए। लेकिन, एयर कंडीशनर और उसके आउटडोर यूनिट को ऐसे मटेरियल से तैयार किया जाता है, जिससे वह पानी या ओस पड़ने पर खराब नहीं होता है। वहीं एयर कंडीशनर के आउटडोर यूनिट में वायर, गैस पाइप, कंडेंसर, रेफ्रिजरेंट जैसे कई सिस्टम होते हैं, जिन्हें कवर या अनकवर करते समय नुकसान पहुंच सकता है।

AC के आउटडोर यूनिट को कवर करना हो सकता है नुकसानदायक

ac outdoor unit

जंग लगने का खतरा

मौसम बदलने के बाद ज्यादातर लोग एसी के आउटडोर यूनिट को कवर कर देते हैं, लेकिन ऐसा करने से उसमें पानी या नमी जमा हो जाती है। वहीं पानी या नमी की वजह से यूनिट में जंग लग सकती है।

इसे भी पढ़ें: AC पैक करने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, अगले सीजन भी करेगा मस्त ठंडा

कीड़े-चूहों का घर

एसी के आउटडोर यूनिट को प्लास्टिक से कवर करने से चूहों और कीड़ों को घर मिल जाता है और वह तार या किसी इंटरनल पार्ट को डैमेज कर सकते हैं। कीड़े या चूहे के तार काटने या इंटरनल पार्ट डैमेज करने की वजह से आपको हजारों रुपये की चपत लग सकती है।

फंगस और बैक्टीरिया

कई लोग एसी को प्लास्टिक या पॉलीथीन से कवर कर देते हैं। लेकिन, प्लास्टिक या पॉलीथीन से कवर करने पर एयर फ्लो बिल्कुल बंद हो जाता है, जिसकी वजह से एसी के आउटडोर यूनिट में फंगस और बैक्टीरिया भी पनप सकते हैं। फंगस और बैक्टीरिया की वजह से जब आप गर्मियों में एसी चलाएंगी, तो घर में बदबू भी आ सकती है और यह बीमारियों की वजह भी बन सकता है।

हवा की जगह

अगर आप धूल-मिट्टी, पानी और ओस से बचाने के लिए एसी के आउटडोर यूनिट को कवर कर भी रही हैं, तो प्लास्टिक या पॉलीथीन के इस्तेमाल से बचना चाहिए। आप चाहें तो अपने एसी के यूनिट के लिए लड़की की छत बनवाकर साइड से ओपन भी रख सकती हैं। ऐसा करने से एसी के यूनिट पर डायरेक्ट पानी या ओस नहीं आएगी और हवा के लिए जगह भी मिल जाएगी।

एसी के यूनिट को कवर करने की जगह करें ये काम

Air conditioner care tips

  • पावर सप्लाई बंद: एयर कंडीशनर के आउटडोर यूनिट को ऐसे मटेरियल से तैयार किया जाता है, जिसकी वजह से वह धूल-मिट्टी, पानी या ओस से खराब नहीं होते हैं। ऐसे में मौसम बदलने और इस्तेमाल के बाद एसी की पावर सप्लाई बंद कर देना चाहिए, जिससे पानी या ओस की वजह से करंट या इंटरनल पार्ट्स डैमेज जैसी समस्या ना हो।

इसे भी पढ़ें: 10 मिनट में खुद से करें अपने घर के AC की सफाई

  • सर्विस कराएं: मौसम बदलने के बाद एसी को बिना सर्विस कराए पैक नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि सर्विस के समय एसी और उसके यूनिट की अच्छे से क्लीनिंग हो जाती है, जिसकी वजह से पार्ट्स डैमेज या जंग आदि की समस्या नहीं होती है।

  • चेक करते रहें: ठंड के मौसम में भी कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में एयर कंडीशनर को चलाकर चेक करते रहना चाहिए। इससे एसी के पार्ट्स जाम नहीं होंगे और आप गर्मी शुरू होते ही हजारों रुपये खर्च करने से भी बच जाएंगी।

मौसम बदलने पर एसी के आउटडोर यूनिट को कवर करना चाहिए या नहीं, यह आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP