सर्दी आने से पहले ही घर में आने लगी है अजीब-सी बदबू? नमक वाली इन ट्रिक्स के इस्तेमाल के बाद पड़ोसी भी करेंगे तारीफ

क्या सर्दी आने से पहले ही घर में अजीब-सी बदबू आने लगी है? क्या घर से आने वाली बदबू से परेशान हो गई हैं? यहां हम नमक वाली ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल के बाद पड़ोसी भी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे। 
home remedies for bad smells

सर्दी का मौसम अपने साथ कई समस्याएं लेकर आता है, जिनमें से एक घर में आने वाली अजीब-सी बदबू भी है। घर में अजीब-सी बदबू आने के पीछे की वजह मौसम में नमी, गीले कपड़ों की महक, खिड़कियों-दरवाजों का बंद रहना और वेंटिलेशन की कमी हो सकती है। यह बदबू हमारे मूड को खराब करने के साथ-साथ मेहमानों के सामने भी शर्मिंदगी की वजह बन सकती है।

घर में आने वाली भीनी-भीनी और अजीब-सी बदबू को दूर करने के लिए ऐसे तो बाजार में कई तरह के एयर फ्रेशनर मिलते हैं। लेकिन, यह महंगे होने के साथ-साथ केमिकल युक्त भी होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। ऐसे में घर में आने वाली अजीब-सी बदबू से छुटकारा पाने में आपकी मदद घरेलु नुस्खे कर सकते हैं। घरेलु नुस्खों का असर भले ही धीमा और कम हो सकता है, लेकिन उनका कोई नुकसान नहीं होता है। यही वजह है कि आज हम आपको नमक वाली ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर में आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकती हैं।

घर में आने वाली बदबू को नमक वाली किन ट्रिक्स से दूर कर सकती हैं?

नमक और संतरे के छिलके

natural room freshner

अगर सर्दी के मौसम की शुरुआत में ही आपके घर में अजीब-सी बदबू आने लगी है, तो आप नमक और संतरे के छिलकों की मदद ले सकती हैं। संतरा एक सिट्रिक फल है, जिसके छिलके में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो घर को महकाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ संतरे के छिलके लेने हैं और उन्हें धूप में सूखा लेना है। अगर आप संतरे के छिलकों का धूप में सूखकर कड़क होने का इंतजार नहीं कर सकती हैं, तो ओवन में भी छिलके सूखा सकती हैं।

सूखे संतरे के छिलकों को मिक्सी में पीसकर पाउडर तैयार कर लें। अब एक छोटी कांच की कटोरी लें। कांच की कटोरी में दो से तीन चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और उतना ही नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। संतरे के छिलकों के पाउडर और नमक की इसी तरह कई कटोरियां तैयार कर लें और उन्हें घर की सफाई करने के बाद अलग-अलग कोनों में रख दें।

इसे भी पढ़ें: गद्दों की बदबू को मिनटों में दूर कर देंगे घर पर बने ये स्प्रे, सस्ते में निपट जाएगा महंगा काम

नमक और फैब्रिक सॉफ्टनर

घर की बदबू को दूर करने में आप नमक और फैब्रिक सॉफ्टनर की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए आपको बस दो चम्मच नमक और थोड़ा-सा अपनी पसंद का फैब्रिक सॉफ्टनर लेना है। सामान इकठ्ठा करने के बाद एक कांच की कटोरी लें और उसमें दो से तीन चम्मच नमक डालें। नमक के बाद लिक्विड फैब्रिक सॉफ्टनर को कटोरी में डालें और आखिरी में चम्मच की मदद से दोनों को मिक्स कर लें।

अगर आपके पास फैब्रिक सॉफ्टनर नहीं है, तो आप इसकी जगह अपनी पसंद का शैंपू या बॉडी वॉश भी डाल सकती हैं। यह ट्रिक आपके घर को कई दिन तक महकाने में मदद कर सकती है।

नमक के साथ मिलाएं दालचीनी

how to remove home smell from dalchini

सर्दी के मौसम में घर से आने वाली भीनी-भीनी बदबू को दूर करने के लिए आप नमक के साथ दालचीनी की मदद भी ले सकती हैं। अगर आप दालचीनी का खाना पकाने में इस्तेमाल करती हैं, तो यह जानती ही होंगी कि इसमें एक मजबूत और सुखद सुगंध होती है। यही वजह है कि घर की बदबू को दूर करने में भी आप दालचीनी की मदद ले सकती हैं।

घर की बदबू दूर करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में नमक और दालचीनी का पाउडर बराबर मात्रा में मिला लें। अब नमक और दालचीनी के इस मिक्सचर को घर के अलग-अलग कोनों में रख दें। यह तरीका बिल्कुल नेचुरल है और बहुत ही आसानी से घर में आजमाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: रजाई-कंबल से बिल्कुल नहीं आएगी अजीब सी बदबू, अगर धूप में सुखाने के बाद करेंगी इन 3 में से कोई एक उपाय

नमक और कपूर

घर को महकाने में नमक के साथ कपूर भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए पूजा वाले कपूर की कुछ टिक्कियां लें और उन्हें पीस लें। अब कपूर के इस पाउडर को नमक के साथ मिक्स करके घर के अलग-अलग कोनों में रख दें। कपूर और नमक का यह मिक्सचर घर को कई दिन तक महकाए रख सकता है।

सर्दी के मौसम में घर की बदबू को दूर रखने में नमक किस तरह से मदद कर सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP