बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से बदल जाता है। जहां एक तरफ त्योहारों की शुरुआत होती है, वहीं दूसरी तरफ ठंड भी दस्तक देने लगती है। सितंबर का महीना खत्म होते-होते एसी की जरूरत भी कम हो जाती है। कुछ लोग एसी को पैक भी कर देते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि एसी को पैक करने से पहले किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे एसी अगले सीजन भी अच्छी कूलिंग दे सके।
एसी को सीजनभर के लिए पैक करने से पहले स्पेशल केयर की जरूरत होती है, जिससे वह लंबे समय तक बेहतर कूलिंग दे सके। आइए, यहां जानते हैं कि एयर कंडीशनर की स्पेशल केयर कैसे की जा सकती है।
मौसम बदलने के बाद, अगर आप भी एसी को पैक करने के बारे में सोच रही हैं, तो सबसे पहले सफाई पर ध्यान दें। एसी को पैक करने से पहले उसकी अच्छे से सफाई करा लें। एसी के फिल्टर और इंटीरियर की सफाई कर लें। एसी के फिल्टर, कंडेंसर और अन्य हिस्सों की सफाई आप खुद भी कर सकती हैं या फिर बाहर से सर्विस करने वाले को भी बुला सकती हैं। धूल और गंदगी जमा होने की वजह से एसी की कार्य क्षमता कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: 10 मिनट में खुद से करें अपने घर के AC की सफाई
अगर एसी का फिल्टर बहुत ज्यादा गंदा या पुराना हो गया है तो उसे बदल दें। यह आपके एसी की हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
मौसम बदलने के बाद एसी की जरूरत कम हो जाती है। ऐसे में एसी को पूरी तरह बंद कर दें और बिजली का कनेक्शन भी डिस्कनेक्ट कर दें। यह एसी की लाइफ बढ़ाने के साथ बिजली के बिल को कम करने में मदद कर सकता है।
एसी को सीजनभर के लिए पैक करने से पहले इसके गैस पाइप को जरूर चेक कर लेना चाहिए। अगर कहीं लीकेज होती है, तो इसे तुरंत ठीक करा लें। यह गैस की बर्बादी को रोकता है और कूलिंग लेवल को मेंटेन करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: AC का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है, तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं
एसी को पैक करने से पहले ड्रेन पाइप को चेक कर लेना चाहिए, जिससे पानी जमा ना रहे। ऐसा इसलिए, क्योंकि पानी जमा होने की वजह से पाइप गल सकता है।
एसी को पैक करने से पहले गैस और ड्रेन के पाइप्स को अच्छे से देख लें। अगर पाइप में कोई कट या छेद नहीं है तो उनपर कवर भी चढ़ा सकती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि पाइप्स के सहारे एसी में चूहे घुस सकते हैं और उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं।
एसी को सीजनभर के लिए पैक करने से पहले इंडोर और आउटडोर को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए। सफाई के बाद फिर इंडोर-आउटडोर को कवर भी कर सकती हैं। एसी को किसी मजबूत कपड़े या प्लास्टिक शीट से ढका जा सकता है। इससे एसी और आउटडोर के फैन और बॉडी पर धूल जमा नहीं होती है।
अगर आप एसी को सीजनभर के लिए पैक कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि उसपर डायरेक्ट पानी ना पड़े। इससे एसी के खराब होने के चांस ज्यादा होते हैं। अगर एसी खिड़की के बाहर लगा है, तो उसे प्लास्टिक शीट या कवर से ढक सकती हैं। क्योंकि, जब एसी चलता रहता है, तो मशीन की गर्मी पानी को एवापोरेट कर देती है, लेकिन बंद होने पर एसी को बारिश का पानी या नमी नुकसान पहुंचा सकती है।
एसी के सभी पार्ट्स को अलग-अलग पैक करें। रिमोट कंट्रोल, मैनुअल, इंडोर, गैस पाइप आदि चीजों को अलग-अलग पैक करना फायदेमंद हो सकता है। इससे आपको अगले सीजन में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और एसी की सेहत भी दुरुस्त रहेगी।
मौसम बदलने पर एसी को पैक करने से पहले क्या-क्या करना फायदेमंद हो सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।