अरे जरा थोड़ी देर रुको, ओहो अभी ही इस बिल्ली को रास्ते के सामने आना था, काश में एक सेकंड पहले ही यहां से आगे निकल जाती, कम से कम ये अपशगुन तो नहीं होता। बिल्ली के रास्ते के बीच में आने पर आपमें से न जाने कितने लोगों के दिमाग में ऐसी ही बातें आती होंगी।
बिल्ली का रास्ता काटना, बिना वजह बिल्ली का रोना, बिल्ली का घर के आस-पास मरना ऐसे न जाने कितनी बातों को हमारे देश में अपशगुन के रूप में देखा जाता है। इनमें से ज्यादातर लोग बिल्ली के रास्ता काटने को हमेशा भविष्य के लिए किसी बुरी घटना का संकेत मानते हैं।
लोगों की मानें तो यदि किसी शुभ काम के लिए या किसी यात्रा के लिए घर से निकलते समय खासतौर पर काली बिल्ली रास्ते के आगे से निकल जाए तो सफलता मिलना मुश्किल ही है। लेकिन क्या वास्तव में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ संकेत होता है या फिर इससे कुछ शुभ संकेत भी मिल सकते हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से इस लेख में विस्तार से जानें।
ज्योतिष शास्त्र में बिल्ली को राहु की सवारी माना गया है और यह ग्रह एक राक्षस का स्वरुप है। ऐसा माना जाता है कि किसी के जीवन में राहु का आगमन जीवन में अशुभ संकेतों का कारण बनता है। राहु की सवारी होने की वजह से बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना गया है।
ऐसी मान्यता है कि राहु जिस तरह दुर्घटना का कारक है, इसलिए बिल्ली का रास्ता काटना किसी दुर्घटना का संकेत हो सकता है। इसी वजह से लोग बिल्ली के रास्ते में आने को जीवन के लिए अशुभ मानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर में बिल्ली का आना, क्या देता है संकेत
ऐसी मान्यता है कि यदि बिल्ली रास्ता काटे तो आपके लिए शुभ नहीं है। वास्तव में ऐसा मानना गलत है क्योंकि बिल्ली के रास्ता काटने से अपशगुन नहीं होता है बल्कि वो किसी आने वाली घटना के लिए आपको सूचित करती है।
ऐसे में कई बार आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं तो आपको ऐसा लगता है कि बिल्ली के रास्ता काटने की वजह से ही काम में बाधा आई है। इसी अंधविश्वास की वजह से लोग उस रास्ते पर कुछ देर के लिए ठहर जाते हैं जहां से बिल्ली निकल जाती है। दरअसल बिल्ली को पूर्वानुमान हो जाता है कि भविष्य में कुछ बुरा घटित होने वाला है।
यदि बिल्ली आपके सामने से बाईं से दाईं तरफ निकले तो ये आपके लिए एक अशुभ संकेत हो सकता है। ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आप जिस काम के लिए भी बाहर जा रहे हैं उसमें सफलता मिलना मुश्किल है। यदि बिल्ली आपके घर की दक्षिण दिशा की ओर रो रही है तो ये भी आपके लिए अपशगुन के संकेत देता है। बिल्ली रोते हुए किसी अनहोनी के बारे में सतर्क करती है।
काली बिल्लियों को कई देशों के अंध विश्वासों से जोड़ा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में काली बिल्ली का प्रवेश होता है वहां नकारात्मक शक्तियां भी आ जाती हैं। कई जगहों पर काली बिल्ली को बुरी आत्माओं का वाहक भी माना जाता है। अमेरिकी संस्कृति में भी बहुत से लोग सोचते हैं कि काली बिल्लियां अशुभ होती हैं, वहीं लेकिन ब्रिटेन और आयरलैंड में एक काली बिल्ली को देखना भाग्यशाली माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: घर में कौए का आना देता है ये 10 संकेत, जानें क्या कहता है शास्त्र
माना जाता है कि बिल्ली अगर घर में आकर रोने लगे तो कोई अनहोनी घटना हो सकती है। वहीं बिल्लियों का आपस में लड़ना धन हानि का संकेतहोता है। ऐसे ही यदि बिल्ली आपके घर में दिवाली की रात में आए तो ये माता लक्ष्मी का स्वरुप मानी जाती है और आपके लिए यह धन के संकेत होते हैं।
इस प्रकार बिल्ली का रास्ता काटना जीवन के लिए मिले जुले प्रभाव ला सकता है। वास्तव में यह केवल एक अंध विश्वास भी हो सकता है और आपको भविष्य के लिए सचेत करने का एक इशारा भी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।