sindoor girne ka kya matlab hai

Sindoor लगाते समय डिब्बी हाथ से गिर जाए तो क्या वाकई होता है ये अशुभ? जानें

Sindoor Girna Shubh Ya Ashubh: जब कोई महिला सिंदूर लगाते समय डिब्बी हाथ से गिरा देती है तो अक्सर मन में शुभ-अशुभ संकेतों को लेकर आशंकाएं पैदा होने लगती हैं। अलग-अलग मान्यताओं के अनुसार, इस घटना के अलग-अलग मायने हो सकते हैं जिन्हें जानना जरूरी है। 
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 13:48 IST

हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य और उनके पति की लंबी आयु का प्रतीक माना जाता है। यह केवल एक शृंगार सामग्री नहीं है, बल्कि एक पवित्र वस्तु है जिसका संबंध सीधे वैवाहिक जीवन से होता है। इसी कारण सिंदूर से जुड़ी किसी भी घटना को सामान्य नहीं माना जाता। जब कोई महिला सिंदूर लगाते समय डिब्बी हाथ से गिरा देती है तो अक्सर मन में शुभ-अशुभ संकेतों को लेकर आशंकाएं पैदा होने लगती हैं। अलग-अलग मान्यताओं के अनुसार, इस घटना के अलग-अलग मायने हो सकते हैं जिन्हें जानना जरूरी है। ऐसे में आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि सिंदूर का हाथ से गिरना शुभ है या अशुभ और क्या हैं उससे जुड़े संकेत?

सिंदूर की डिब्बी हाथ से छूटकर गिरने के संकेत

ज्योतिष और शकुन शास्त्र की अधिकांश मान्यताओं के अनुसार, अगर मांग भरते समय सिंदूर की डिब्बी हाथ से छूटकर नीचे गिर जाए और सिंदूर बिखर जाए तो इसे एक अशुभ संकेत माना जाता है।

what does sindoor box falling while applying it means

यह घटना इस बात का संकेत हो सकती है कि आने वाले समय में पति के स्वास्थ्य या उनके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी परेशानी या संकट आ सकता है। यह पति-पत्नी के बीच बड़े झगड़े, मनमुटाव या वैवाहिक जीवन में किसी तरह के क्लेश के बढ़ने का संकेत भी हो सकता है, जिससे रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: घर के मंदिर में लग जाए आग तो इसका क्या मतलब है?

कुछ लोग इसे घर-परिवार में किसी अशुभ समाचार के आने या किसी अनहोनी घटना के होने का पूर्व संकेत मानते हैं, जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता होती है।

अगर सिंदूर की डिब्बी किसी दूसरे स्थान पर रखी हुई है और गलती से हाथ लगने या किसी अन्य कारण से गिर जाती है तो इसे अशुभ नहीं माना जाता है जितना मांग भरते समय हाथ से छूटकर गिरने को।

सिंदूर लगाते समय अगर उसके कुछ अंश ही जमीन पर गिर जाते हैं तो इसे भी सामान्य माना जाता है और यह किसी बड़े अशुभ फल का संकेत नहीं देता है।

what does it mean if box of sindoor falls while applying it

अगर सिंदूर की डिब्बी हाथ से छूटकर गिर जाए और सिंदूर बिखर जाए तो घबराने की बजाय आप कुछ उपाय कर सकती हैं। तुरंत घर के मंदिर में जाएं और भगवान से अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा याचना करें। साथ ही, पति की लंबी आयु और आरोग्यता के लिए प्रार्थना करें।

गिरे हुए सिंदूर को झाड़ू से साफ न करें। उसे किसी साफ कपड़े या कागज से आदरपूर्वक समेट लें। समेटे हुए सिंदूर को किसी पवित्र वृक्ष के नीचे या बहती नदी में प्रवाहित कर दें। कुछ मान्यताओं में इसे किसी सुहागन महिला को दान करने की बात भी कही जाती है।

यह भी पढ़ें: मंदिर से चप्पल चोरी होने का क्या मतलब है?

जिस स्थान पर सिंदूर गिरा था उसे गंगाजल से या साफ पानी से धोकर शुद्ध करें ताकि वह किसी के पैरों के नीचे न आए। किसी गरीब या जरूरतमंद सुहागन महिला को सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी जैसी सुहाग की सामग्री दान करें। ऐसा करने से अशुभता का प्रभाव कम होता है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
घर में सिंदूर को कहां रखना चाहिए?
घर में सिंदूर हमेशा विवाहित जोड़े के कमरे में उत्तर दोष में रखना चाहिए।
क्या अपना सिंदूर किसी और को लगाने के लिए देना सही है?
किसी को अपना सिंदूर नहीं देना चाहिए। यह अशुभ माना जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;