अगर आपको भी सपने में दिखती हैं ये 7 चीजें तो हो जाएं सतर्क, घर में आ सकती है दरिद्रता

अगर आपके सपने में ये चीजें दिखाई देती हैं तो आपको अपने भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं के प्रति सचेत होने की जरूरत है, क्योंकि ये धन हानि के संकेत दे सकते हैं। 

money loss dreams

अक्सर लोग सोते समय सपने देखते हैं। कई बार सपने आपकी निजी जिंदगी का आइना होते हैं तो कई बार सपने में आपको ऐसी कोई घटना दिखाई देती है जो असल जीवन में कभी घटित ही नहीं हुई है। हो सकता है कि किसी सपने का कोई ख़ास मतलब भी हो और ये किसी भविष्य की घटना का संकेत हो। दरअसल यदि विज्ञान की मानें तो सपने हमारे दिमाग की एक क्रिएटिविटी होते हैं जिन्हें हम बंद आंखों से देखते हैं। ये कभी घटित हुई कोई ऐसी घटना पर आधारित होते हैं जिन्हें वास्तव में हम नजरअंदाज कर चुके होते हैं, लेकिन इनका कोई कनेक्शन हमारे मन मस्तिष्क से जरूर होता है।

ऐसा जरूरी नहीं है कि हर एक सपने का कोई मतलब हो लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि कुछ सपनों का एक ख़ास मतलब जरूर होता है। जैसे कई बार सपने में हम किसी पूर्वज को मुस्कुराते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि उनकी कृपा दृष्टि हमारे ऊपर बनी है, इसके अलावा कई बार हम किसी भगवान को सपने में देखते हैं तो यूं समझिए कि भगवान की कृपा आपके ऊपर होने वाली है। वहीं कुछ ऐसे भी सपने होते हैं जो आपको भविष्य में आने वाली कुछ घटनाओं का संकेत भी देते हैं। इसके अलावा कई बार कुछ सपने इस बात को भी दिखाते हैं कि हमारे आने वाले समय में धन की हानि या स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें कि सपने में ऐसी कौन सी चीजें या घटनाएं हैं जिन्हें देखने से आपको भविष्य में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है और आपकी सेहत पर भी बुरा असर हो सकता है।

किसी ख़ास व्यक्ति की मृत्यु

ऐसा माना जाता है कि सपने में यदि आप किसी खास व्यक्ति की मृत्यु देखते हैं तो ये किसी प्रियजन की बीमारी का संकेत हो सकता है। यह सपना आपके जीवन से जुड़ा हो सकता है। यह सपना आपके लिए खुद को या किसी प्रियजन के लिए आने वाले शारीरिक जोखिम के बारे में जागरूक करने के लिए एक चेतावनी हो सकता है। इसलिए यदि ऐसा कोई सपना आपको दिखे तो आपको स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है।

अपने आपको गिरते हुए देखना

fell down dream

गिरने के सपने अक्सर नियंत्रण खोने के डर से उत्पन्न होते हैं यदि आपका यह सपना है तो आपको अपनी वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करना चाहिए और समस्या की पहचान करने का प्रयास करना चाहिए। यह आप में असुरक्षा, अस्थिरता और चिंताओं का संकेत देता है। ऐसा कोई भी सपना आपके भविष्य में या आपके करियर में आने वाले कुछ बदलावों की और संकेत करता है। ऐसा कोई भी सपना आने पर आप इस बात के लिए सतर्क हो जाएं कि आपके करियर में उतार चढ़ाव आने वाले हैं।

सपने में चावल देखना

वैसे तो सपने में अनाज देखना आपके लिए अच्छा संकेत है लेकिन यदि आप सपने में चावल का ढेर देखते हैं तो यह आपके लिए धन हानि का संकेत है। ऐसा सपना दिखाता है कि आपकी जमा पूंजी जल्द ही किसी गलत हाथ में जाने वाली है।

पानी में डूबता हुआ देखना

पानी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए यदि आप पानी में डूबते हुए संघर्ष कर रहे हैं तो आपकी भावनाएं आपको अपने जीवन के उन क्षेत्रों में मदद के लिए बुला रही हैं जहां आप अपने आपको नियंत्रण में महसूस नहीं करते हैं। पानी में डूबना आपको करियर में असफलता की ओर संकेत देता है।

स्मार्ट फ़ोन

smart phone in dream

हो सकता है कि ये बात आपको सुनने में थोड़ी अजीब लगे लेकिन यदि आप सपने में स्मार्ट फोन देखते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल अपने सपनों में स्मार्टफोन देखना इस बात का संकेत है कि आप जीवन की कुछ गहन घटनाओं से गुजरने वाले हैं जैसे शोक करना या किसी प्रियजन को खोना। इसके अलावा यह आप जीवन में धन हानि (धन हानि से बचने के लिए भूलकर भी न रखें यें चीज़ें)के संकेत को भी दिखाता है। यदि आप ऐसा कोई भी सपना देखते हैं तो आपको अपना धन कहीं भी सोच समझ कर खर्च करना चाहिए जिससे आपको धन हानि न हो।

किसी चीज से भागने का सपना

यदि आप सपने में किसी चीज से भाग रहे हैं, तो आपका अवचेतन मन झंडी दिखा रहा है कि आपको रिश्ते में कोई समस्या है। आपका पीछा करने वाली चीज आपके जीवन में किसी ऐसी चीज का प्रतिनिधित्व करती है जिससे आप डरते हैं। इस तरह का कोई भी सपना आपको भविष्य की किसी बड़ी घटना के लिए जागरूक करता है।

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: क्या आप जानते हैं कुछ सपने देते हैं शुभ संकेत, हो सकती है धन की वर्षा

दांत का टूटना

broken tooth

यदि आप सपने में दांतों का टूटना देखते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। दांत आपको दिन प्रतिदिन बूढ़े होने का संकेत देते हैं और संभवतः यह मृत्यु की ओर इशारा भी करते हैं। यही नहीं कई बार दांतों का टूटना आपके लिए धन हानि का संकेत भी देता है।(बुरे सपनों से ऐसे पाएं छुटकारा )

यदि आपको ऐसे कोई भी सपने आते हैं तो ये भविष्य की किसी घटना की और संकेत करते हैं और आपको आने वाले समय के लिए सतर्क करते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP