Puja Path: पूजा-पाठ से जुड़ी हर एक वस्तु का अत्यंत महत्व होता है। ऐसे में अगर पूजा-पाठ के लिए प्रयोग में लाई जानें वाली चीजें गलती से भी टूट जाएं तो मन में वहम सा आने लगता है। कुछ अशुभ होने का डर सताने लगता है। यहां तक कि मन इस कदर परेशान हो जाता है कि बुरे- बुरे ख्याल तक आने लग जाते हैं।
हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जब हमने इस विषय में पूछा तो उन्होंने हमें काफी रोचक बातें बताईं जिन्हें जानने के बाद पूजा से जुड़ी चीजों के टूटने के पीछे की शुभ-अशुभ वाली शंका स्पष्ट हो गई। तो चलिए अब आपको भी इस बारे में विस्तार से बताते हैं और साथ ही इस विषय पर शास्त्र का तर्क भी जानते हैं।
शंख
शंख को अत्यंत पवित्र माना जाता है। पूजा- पाठ में न सिर्फ शंख का प्रयोग किया जाता है बल्कि स्वयं शंख की पूजा का भी विधान है। ऐसे में अगर कभी गलती से शंख टूट जाए तो मन में अशुभ होने का भय सताने लगता है। इस विषय पर शास्त्र कहता है कि शंख का टूटना अशुभ नहीं बल्कि शुभ होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शंख (घर पर शंख रखने के नियम) सकारात्मकता का संचार करता है और ऐसे में अगर ये टूट जाए तो इसका अर्थ होता है कि कोई बुरी बला या होने वाली अशुभ घटना टल गई है।
इसे जरूर पढ़ें:Maa Kali: सुख-समृद्धि के लिए करें दक्षिण मां काली के इन मंत्रों का जाप
भगवान की फोटो
यूं तो भगवान की फोटो किसी भी कारण से टूट सकती है जैसे कि तस्वीर के पुराने हो जाने से या फिर फोटो फ्रेम के खराब हो जाने से लेकिन फिर भी अगर मन में भगवान की फोटो टूट जाने से डर उत्पन्न होता है तो शास्त्र ये कहता है कि भगवान की तस्वीर का टूटना अशुभ होने का नहीं बल्कि इस बात का सूचक होता है कि आपको भविष्य के लिए सतर्क रहने की जरूरत है और अगर आपके द्वारा कोई अनुचित कार्य हुआ है तो आपको उसका प्राश्चित करने की आवश्यकता है।
दीपक
अगर दीपक (दीपक की लौ से मिलते हैं ये संकेत) टूट जाए तो इसे भी अशुभ माना जाता है लेकिन शास्त्र के अनुसार, दीपक का टूटना मात्र इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपकी पूजा में किसी प्रकार की कोई कमी या त्रुटी है। जैसे कि भगवान के भोग में देरी होना या आपके द्वारा अशुद्ध रूप से बिना नहाए पूजा करना आदि। ऐसे में आपको भयभीत होने की आवश्यकता नहीं बस अपनी पूजा के तरीके में सुधार करने और शुद्धता लाने की जरूरत है।
इसे जरूर पढ़ें:Feeding Animals: इन जीवों को खिलाएं कच्ची हरी सब्जी, खुल सकता है आपका सोया हुआ भाग्य
घंटी या पूजा यंत्र
अमूमन तौर पर घंटी और पूजा यंत्र दोनों ही ऐसी वस्तुएं जिनके तोत्त्ने के आसार बहुत कम बनते हैं लेकिन अगर ऐसा होता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। घंटी का टूटना यह दर्शाता है कि आप तनाव ग्रस्त हैं और नकारात्मक ऊर्जा या सोच से भर गए हैं। वहीं, पूजा यंत्र का टूटना इस बात का वर्णन करता है कि आपने जिस भी मनोकामना के हेतु उस यंत्र को घर या पूजा स्थल में स्थापित किया है वह कामना अनुचित है।
तो ये है पूजा से जुड़ी चीजों के टूटने के पीछे का तर्क। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Pinterest, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों