होली का मौका है और इस मौके पर व्यंग्य और तानों की झड़ी लग जाती है। जगह-जगह कवि सम्मेलन और मुशायरे होते हैं और न जाने कितने कवि जोगीरा गाते हैं। यकीनन ये मौका ही ऐसा है जहां हल्कि-फुल्की नोक-झोंक लगी रहती है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर न जाने कितनी ही बातें होती हैं। अब इस बार भी होली का रंग बढ़ते कोरोना मामलों के कारण भंग हो रहा है और पिछले एक साल में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि क्या बताया जाए। तो ऐसे में क्यों न हम भी अपने जोगीरे गुनगुना लें।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं होली के कुछ खास जोगीरे जिन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर आप भी रंग जमा सकते हैं। अगर आपको ये पसंद आएं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
1. वैक्सीन और कोरोना की परेशानी-
वैक्सीन लगने लगे हैं, लेकिन फिर भी कोरोना का डर खत्म नहीं हो रहा और इसी मौके पर ये जोगीरा सबसे फिट बैठता है।
'एक वैक्सीन की आस में जोगी हुआ बेहाल, कोरोना के डर में आखिर कैसे खेलें गुलाल... जोगीरा सा रा रा रा रा '
इसे जरूर पढ़ें- Holi Special: होली में ज्यादा हो गई है भांग तो नशा उतारने के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स
2. कोरोना का लॉकडाउन-
कोरोना लॉकडाउन ने न जाने कितने लोगों को परेशान कर दिया और ये जोगीरा बहुत ही अच्छे से इस परेशानी को बता रहा है।
'एक होली लॉकडाउन लगा पूरा हो गया साल, अब दूजी होली पर फिर कोरोना सवार... जोगीरा सा रा रा रा रा'
3. महंगाई और एलपीजी-
सबसे बड़ी दिक्कत तो आम आदमी की है जो इस महंगाई के दौर में एलपीजी गैस और पेट्रोल की समस्या से परेशान है और अच्छे दिन का इंतज़ार कर रहा है। ये जोगीरा उनके लिए ही है।
'LPG हुई 700 तो पेट्रोल हुआ 100 के पार, अब जोगी खुद ही बताए आखिर कैसे मनाएं त्योहार... जोगीरा सा रा रा रा रा'
4. नाइट कर्फ्यू का डर-
अब वापस पूरे देश में जगह-जगह नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है और इस तरह के कर्फ्यू की परेशानी में शादी-ब्याह करने वालों को भी परेशानी हो रही है।
'कोरोना के डर से फिर नाइट कर्फ्यू हुआ प्रेजेंट, अब जोगी कैसे करे यारों की शादी अटेंड.... जोगीरा सा रा रा रा रा'
5. अच्छे दिन के लिए अभी भी हो रहा इंतज़ार-
महंगाई बढ़ती चली जा रही है, कोरोना परेशान किए जा रहा है और अभी भी अच्छे दिन की आस लगाई जा रही है। ये जोगीरा उस आस को बहुत अच्छे से बता रहा है।
'अच्छे दिन की आस में जोगी करे इंतजार, प्रभु ही जाने इस होली पर मिले कौन सा उपहार... जोगीरा सा रा रा रा रा'
इसे जरूर पढ़ें- Holi Special: हर रंग में छिपा है आपकी हेल्थ से जुड़ा एक राज, जानें क्या
6. स्कूल और कॉलेज बंद के कारण परेशानी-
स्कूल और कॉलेज की परेशानी हो गई है। बच्चों ने घरों में जैसा हुड़दंग मचा रखा है वो तो उनके माता-पिता ही जानते होंगे। अब उनकी परेशानी के लिए ये जोगीरा तो फिट है न।
'बिना स्कूल-कॉलेज खुले बच्चे मचाएं हुड़दंग, एक होली से दूजी तक उड़ गए सबके रंग... जोगीरा सा रा रा रा रा'
7. वर्क फ्रॉम होम का दर्द-
वर्क फ्रॉम होम की शुरुआत में ऐसा लगा था कि अब तो बस घर पर सोएंगे और परेशानी खत्म होगी, लेकिन यकीनन बढ़ती महंगाई और समस्या ने इसे परेशानी बना दिया है।
'वर्क फ्रॉम होम के नाम पर सोचा था करेंगे ऐश, क्या दिवाली क्या होली बस खर्च हो रहा कैश... जोगीरा सा रा रा रा रा'
8. महंगाई की मार-
सबसे बड़ी समस्या ये है कि सोना-चांदी जैसी चीज़ें जो लोग कम खरीदते हैं वो महंगी हो रही हैं और रोज़ाना खाने-पीने की समस्या वाली चीज़ें सस्ती। ऐसे में ये जोगीरा एकदम फिट बैठ रहा है।
'सोना-चांदी दाम गिर रहे बढ़ रहा घी और मावा, बिन गुजिया कैसे भिजवाएं होली का बुलावा... जोगीरा सा रा रा रा रा '
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों