पढ़ाई से लेकर करियर तक, जानिए अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के बारे में ये खास बातें

नव्या नवेली फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। हाल ही में, नव्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बहुत अच्छी हिंदी बोलते हुए नजर आई हैं। चलिए उनके बारे में हम आपको कुछ खास बातें बताते हैं। 

facts about navya naveli nanda in hindi

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बिजनेसमैन निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की बेटी हैं। नव्या नवेली नंदा फेमस स्टार किड्स में से एक हैं लेकिन वह बॉलीवुड फिल्मों से दूर रहती हैं। हाल ही में, नव्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इतनी अच्छी हिंदी बोल रही हैं कि उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं नव्या नवेली के बारे में कुछ खास बातें।

कहां से पूरी की है पढ़ाई?

अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने स्विट्जरलैंड से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है और वहीं उन्होंने अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन भी किया है। वहीं, नव्या नवेली नंदा ने लंदन के Sevenoaks School से पढ़ाई पूरी की थी और उन्होंने न्यूयॉर्क के Fordham University से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है।

इस प्रोजेक्ट पर कर रही हैं काम

facts about navya naveli nanda

नव्या ने एक प्लेटफार्म भी लांच किया है, जिसका नाम प्रोजेक्ट नवेली है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से वह कई महिलाओं के लिए काफी प्रयास कर रही हैं, वह जेंडर को लेकर और असमानता को लेकर जागरूकता फैला रही हैं। इस मंच से वह गरीब बच्चों और महिलाओं के हित के लिए काम कर रही हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए और महिलाओं को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बनाने के लिए नव्या अपने प्रोजेक्ट में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को भी जोड़ रही हैं। नव्या एक यंग एंटरप्रेन्योर हैं और वह अपने दम पर सारा काम संभालती हैं।इसे जरूर पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हुईं ग्रेजुएट, गाउन पहनकर बनाया वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड से दूर रहती हैं नव्या नवेली नंद

नव्या हमेशा से ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं और सादगी भरे अंदाज के लिए चर्चा में लाइफ जीने के लिए चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले नव्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह ट्रैक्टर चलाती हुई नजर आई थी। सिर्फ यही नहीं, नव्या बेहतरीन हिंदी भी बोलती हैं और हाल ही में उनका पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ है, जिसमें वह अच्छी हिंदी बोलती हुई नजर आ रही हैं, जिसने लोगों को काफी इंप्रेस किया है।

इसे जरूर पढ़ें: श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा हैं अमिताभ की तरह ही हैंडसम, शाहरुख की बेटी सुहाना खान से है अच्छी दोस्ती

आपको नव्या के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP