अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बिजनेसमैन निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की बेटी हैं। नव्या नवेली नंदा फेमस स्टार किड्स में से एक हैं लेकिन वह बॉलीवुड फिल्मों से दूर रहती हैं। हाल ही में, नव्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इतनी अच्छी हिंदी बोल रही हैं कि उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं नव्या नवेली के बारे में कुछ खास बातें।
कहां से पूरी की है पढ़ाई?
View this post on Instagram
अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने स्विट्जरलैंड से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है और वहीं उन्होंने अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन भी किया है। वहीं, नव्या नवेली नंदा ने लंदन के Sevenoaks School से पढ़ाई पूरी की थी और उन्होंने न्यूयॉर्क के Fordham University से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है।
इस प्रोजेक्ट पर कर रही हैं काम
नव्या ने एक प्लेटफार्म भी लांच किया है, जिसका नाम प्रोजेक्ट नवेली है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से वह कई महिलाओं के लिए काफी प्रयास कर रही हैं, वह जेंडर को लेकर और असमानता को लेकर जागरूकता फैला रही हैं। इस मंच से वह गरीब बच्चों और महिलाओं के हित के लिए काम कर रही हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए और महिलाओं को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बनाने के लिए नव्या अपने प्रोजेक्ट में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को भी जोड़ रही हैं। नव्या एक यंग एंटरप्रेन्योर हैं और वह अपने दम पर सारा काम संभालती हैं।इसे जरूर पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हुईं ग्रेजुएट, गाउन पहनकर बनाया वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड से दूर रहती हैं नव्या नवेली नंद
View this post on Instagram
नव्या हमेशा से ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं और सादगी भरे अंदाज के लिए चर्चा में लाइफ जीने के लिए चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले नव्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह ट्रैक्टर चलाती हुई नजर आई थी। सिर्फ यही नहीं, नव्या बेहतरीन हिंदी भी बोलती हैं और हाल ही में उनका पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ है, जिसमें वह अच्छी हिंदी बोलती हुई नजर आ रही हैं, जिसने लोगों को काफी इंप्रेस किया है।
आपको नव्या के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों