herzindagi
film  sholay  dharmendra  aur  amitabh  bachchan

फिल्‍म शोले से जुड़े ये 5 रोचक तथ्‍य जानें

फिल्म 'शोले' की शूटिंग से जुड़े कुछ मजेदार तथ्य जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 
Editorial
Updated:- 2021-11-12, 15:15 IST

हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी फिल्में आई हैं, उन्हें जितनी बार भी देख लिया जाए वह हमेशा नई लगती हैं। इनमें से एक है फिल्म 'शोले'। इस फिल्‍म को रिलीज हुए 46 वर्ष से भी अधिक का समय बीत चुका है, मगर इस फिल्‍म को देखने का क्रेज आज भी लोगों में उतना ही है, जितना पहले था। मजे की बात तो यह है कि इस फिल्‍म को आज की जनरेशन के लोग भी खूब पसंद करते हैं।

इस फिल्‍म में कई आइकॉनिक किरदारों को जन्‍म दिया था। इन किरदारों में गब्बर, ठाकुर, जय-वीरू, बसंती आदि कुछ ऐसे नाम हैं, जो आज भी लोगों को काफी पसंद हैं। हालांकि, पूरी फिल्म ही बहुत रोचक है और फिल्‍म के निर्माण से जुड़े कुछ तथ्‍य भी बहुत मजेदार हैं।

चलिए आज हम आपको फिल्म 'शोले' से जुड़े कुछ बहुत ही मजेदार तथ्य बताते हैं-

इसे जरूर पढ़ें: 'शोले' फिल्म में संजीव कुमार और हेमा मालिनी ने साथ में नहीं किया कोई सीन, जानिए क्या थी वजह

sholay  movie  end  scene

अमजद खान से पहले उन्हें चुना गया था गब्बर

फिल्म में गब्बर की भूमिका निभा कर अमजद खान को एक नई पहचान मिली थी। मगर अमजद खान से पहले फिल्‍म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी की पसंद डैनी डेन्जोंगपा थे। डैनी ने स्पॉटबॉय को दिए अपने पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र खुद ही किया था। उन्‍होंने कहा था, 'मेरे को इस बात का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है कि मैंने 'गब्बर' की भूमिका को छोड़ दिया। क्योंकि अगर मैं गब्‍बर होता, तो हम सबको अमजद खान की इतना बेहतरीन अदाकारी कैसे देखने को मिलती।' दरअसल, जब डैनी को फिल्म 'शोले' में गब्बर का रोल ऑफर हुआ था, तब वह कोई और ही फिल्‍म कर रहे थे और समय की समस्या होने के कारण उन्होंने फिल्म 'शोले' छोड़ दी थी।

sholay  film  editor

फिल्‍म की शूटिंग के लिए बसाया गया था नया गांव

फिल्‍म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि यह फिल्‍म लगभग 3 करोड़ रुपए के बजट में तैयार की गई है। इस फिल्‍म को बेंगलुरु और मैसूर (मैसूर ट्रैवल गाइड) के बीच बसे एक गांव रामनगर में शूट किया गया था। फिल्म में इस स्थान को रामगढ़ बताया गया है। फिल्‍म की शूटिंग के लिए इस गांव में पक्की सड़क बनवाई गई थी और गांव के एक स्थान को अलग से नए गांव की तरह बनाया गया था। फिल्‍म की शूटिंग 2 साल तक चली थी। शूटिंग के बाद इस गांव को प्रोडक्शन टीम ने खत्‍म करने के लिए सारा सामान नीलाम कर दिया था और बांट दिया था। मगर आज भी रामनगर गांव के उस हिस्से को 'सिप्पी नगर' कहा जाता है, जहां पर फिल्‍म की शूटिंग हुई थी।

इसे जरूर पढ़ें: इन 10 बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस का रोल रहा सबसे पावरफुल

sholay  film  jai  veeru

फिल्म में लिए गए कई रीटेक

गब्बर सिंह का पॉपुलर डायलॉग 'कितने आदमी थे' बेशक केवल 3 शब्दों का था, मगर इस डायलॉग में परफेक्शन लाने के लिए लगभग 40 बार रीटेक हुए थे। इतना ही नहीं, जया बच्‍चन के लालटेन जलाने वाले सीन को फिल्माने के लिए 20 दिन का इंतजार किया गया था और इसके लिए जया को 26 रीटेक देने पड़े थे। इस बात की जानकारी खुद महानायक अमिताभ बच्‍चन ने एक पुराने इंटरव्यू में दी थी, जो खुद भी इस फिल्‍म में जय की भूमिका में थे।

movie  sholay  explained

बदला गया था ये सीन

वर्ष 1975 में जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी, तब हिंदी सिनेमा को भी सेंसरशिप लॉ का सामना करना पड़ा था। सेंसर ने फिल्‍म 'शोले' के भी एक सीन पर कैंची चलाई थी और यह सीन था फिल्म का क्‍लाइमेक्‍स। फिल्म में गब्बर को ठाकुर के नुकीले जूतों से मरता हुआ दिखाया गया था। मगर सेंसर बोर्ड के कहने पर इस सीन को बदला गया था और फिल्‍म के क्‍लाइमेक्‍स को दोबारा से शूट किया गया था, जिसमें गब्बर को पुलिस के हवाले करते हुए दिखाया गया था।

sholay  film  income

हेमा मालिनी की वजह से धर्मेंद्र बने थे वीरू

फिल्म में वीरू की भूमिका धर्मेंद्र को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। धर्मेंद्र ठाकुर का किरदार निभाना चाहते थे, मगर जब उन्हें पता चला कि अगर वह वीरू नहीं बने तो संजीव कुमार को यह रोल ऑफर किया जाएगा और यह भूमिका हेमा मालिनी के अपोजिट होगी, क्‍योंकि बसंती का किरदार वह पहले ही स्वीकार कर चुकी थीं। यह जानने के बाद धर्मेंद्र ने वीरू का रोल स्‍वीकार कर लिया था।

उम्मीद है कि फिल्म 'शोले' से जुड़े ये तथ्य आपको बहुत ही रोचक लगे होंगे। इसी तरह एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।