जुहू स्थित कृति सेनन का घर दिखता है बेहद खूबसूरत, देखिए तस्वीरें

जुहू में स्थित कृति सेनन का घर बेहद ही खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है। देखिए उनके घर की तस्वीरें। 

kriti sanon house

कृति सेनन ने पिछले कुछ सालों में अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। आज उनकी बेहतरीन एक्टिंग के कारण लाखों लोग उनके दीवाने हैं। कृति भले ही फिल्मों में तरह-तरह के रोल अदा करती हों। लेकिन रियल लाइफ में वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना काफी पसंद करती हैं। पिछले साल तक वह अपने परिवार के साथ जुहू में रहती थीं। हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर अटलांटिस बिल्डिंग में एक डुप्लेक्स किराए पर लिया है। जिसका किराया लाखों में है।

कृति के इस तरह मुंबई में दो घर है। जुहू का अपार्टमेंट उन्होंने 2014 में खरीदा था। इस घर को सेलिब्रिटी आर्किटेक्ट और इंटीरियर डेकोरेटर प्रियंका मेहरा द्वारा डिजाइन किया गया। घर को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि उसकी खूबसूरती बस देखते ही बनती है। स्विंग चेयर से लेकर लाइट शेड्स का इस्तेमाल दिल को खुश कर देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कृति के खूबसूरत घर की सैर तस्वीरों के जरिए करवाते है-

वाइब्रेंट कलर का किया गया है इस्तेमाल

जब घर को डेकोरेट करने की बात होती है तो उसमें कलर का एक खासा महत्व होता है। कलर आपके मूड को बूस्ट अप करते हैं। कृति सेनन ने अपने घर में ब्राइट कलर को अधिक प्राथमिकता दी है। खासतौर से, कुशन से लेकर सोफा आदि में ब्राइट कलर का उन्होंने इस्तेमाल किया है, जिसके कारण उनका घर अधिक जीवंत महसूस होता है।(घर में ब्राइट कलर्स इस्तेमाल करने के फायदे)

स्विंग चेयर है फेवरिट प्लेस

swing chair

अपने घर को डिजाइन करवाते समय कृति ने स्विंग को भी जगह दी है। यह कृति की फेवरिट जगह है। कृति जब भी अपने जुहू वाले घर पर होती हैं तो अपना अधिकतर समय इस स्विंग चेयर पर ही बिताना पसंद करती हैं। स्विंग चेयर पर बैठकर अपनी पसंदीदा किताब को पढ़ना उन्हें काफी अच्छा लगता है। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी स्विंग चेयर के साथ पिक्चर शेयर करती रहती हैं।

पेस्टल शेड्स देते हैं रिलैक्सिंग फील

kriti senon house

कृति ने अपने घर में ब्लू कलर को अधिक प्राथमिकता दी है। नेवी ब्लू से लेकर पेस्टल ब्लू तक कई शेड्स को उन्होंने अपने होम डेकोर का हिस्सा बनाया है। यहां तक कि अपने लिविंग और बार एरिया में भी काउंटरटॉप पर ब्लू शेड्स का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने अपने घर के दरवाजों को लिए पेस्टल ब्लू कलर का ऑप्शन चुना है। यह उनके घर को एक सूदिंग इफेक्ट दे रहा है।

डिजाइन किया है रिलैक्सिंग कॉर्नर

designing corner

हर कोई अपने घर में एक ऐसा कॉर्नर जरूर चाहता है, जहां बैठकर व्यक्ति बाहर के नजारों को देखते हुए रिलैक्स फील कर सके। कृति सेननने अपने घर में एक कॉर्नर ऐसा भी डिजाइन करवाया है। इस कॉर्नर में पेस्टल शेड अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। अपने घर के इस कॉर्नर में कृति अपने परिवार व डॉग के साथ समय बिताना काफी पसंद करती हैं।

फैमिली पिक्चर्स से सजाई है वॉल

family pictures

एक मकान तभी घर लगता है, जब उसे एक पर्सनल टच दिया जाए। आमतौर पर, घर को सजाने का सबसे अच्छा तरीका फैमिली पिक्चर्स का इस्तेमाल करना है। कृति ने भी अपने घर की दीवार को स्टेटमेंट लुक देने के लिए कई फैमिली पिक्चर्स का इस्तेमाल किया है। यह तस्वीरें उनके जीवन की यादों को ताजा बनाए रखती है। साथ ही, होम डेकोर में भी एक एक्स फैक्टर एड करती है।

इसे जरूर पढ़ें-यादगार पलों को घर में सजाएं कुछ इस तरह कि टिक जाएं हर किसी निगाहें उस पर

तो आपको कृति के घर का कौन सा हिस्सा सबसे अधिक खूबसूरत लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP