जब भी घर की सजावट की बात होती है, तो उसमें दीवारें यकीनन एक अहम् रोल अदा करती हैं। यह देखने में आता है कि घर की दीवारों पर महज पेंट करवा देने से पूरे घर का लुक बदल जाता है। यूं तो आज के समय में पेंट के कलर्स में ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। यहां तक कि एक ही कलर के ब्राइट से लेकर डार्क टोन तक कई कलर्स आपको आसानी से मिल जाएंगे, जिससे आप अपने घर की वॉल को कलर करवा सकती हैं। लेकिन अगर आप अपने घर को एक ब्यूटीफुल लुक देना चाहती हैं, तो ऐसे में ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करना अधिक बेहतर माना जाता है।
जी हां, घर की दीवारों पर ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करने के अपने कई फायदे हैं। ब्राइट कलर्स ना केवल आपके घर को अधिक ब्यूटीफुल व कंफर्टेबल फील करवाते हैं, बल्कि इससे आपको ऐसे भी कुछ लाभ मिलते हैं, जिनके बारे में आपने सोचा ही नहीं होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर में ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करने के कुछ बेमिसाल फायदो के बारे में बता रहे हैं-
बेहतरीन विजुअल इंपैक्ट
ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करने का एक लाभ यह होता है कि यह ना केवल आपके घर को एक एलीगेंट व मिनिमलिस्टिक अप्रोच देते हैं, बल्कि इससे बेहतरीन विजुअल इंपैक्ट भी पड़ता है। आप जिस कलर को अपने कमरे के लिए चुनती हैं, वह इंस्टेंट आपके कमरे के लुक को तुरंत बदल देता है। ऐसे में ब्राइट कलर्स आपके घर को अधिक जीवंत बनाने में मदद करते हैं।
मूड को करता है बूस्ट अप
कलर्स सिर्फ आपके घर के लुक को ही नहीं बदलते, बल्कि इसका प्रभाव व्यक्ति के मूड पर भी पड़ता है। यह देखने में आता है कि जिन घरों में ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है, वहां पर लोगों का मूड अच्छज्ञ रहता है। दरअसल, ब्राइट कलर्स की दीवारें घर को ऊर्जावान, जीवंत और शाही महसूस करा सकती हैं। जिससे व्यक्ति को भी फील गुड होता है।
स्पेस को दिखाते हैं बड़ा
अगर आप अपने घर में ब्राइट व लाइट कलर्स को प्राथमिकता देते हैं तो इससे आप अपने स्पेस को अधिक बड़ा दिखा सकते हैं। यह देखने में आता है कि ब्राइट व लाइट कलर्स छोटे स्पेस को अधिक बड़ा होने का भ्रम पैदा करते हैं। जिसके कारण स्मॉल स्पेस में रहते हुए आपको कंजेस्टेड फील नहीं होता है। वहीं, दूसरी ओर डार्क शेड कलर्स आपके घर के स्पेस के कम होने का भ्रम पैदा करते हैं।(घर के लिए पेंट कलर सलेक्ट करते समय खुद से करें ये सवाल)
इसे जरूर पढ़ें:इन ट्रिक्स से घर का बाथरूम भी बन जाएगा कुछ ख़ास
कर सकते हैं एक्सपेरिमेंट
आमतौर पर, घर को हमेशा एक ही लुक में देखकर व्यक्ति को बोरियत महसूस होने लगती है। खासतौर से, अगर आप डीप कलर्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास अपने होम इंटीरियरमें एक्सपेरिमेंट करने के अवसर काफी सीमित हो जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर ब्राइट कलर्स को अगर घर की दीवारों पर इस्तेमाल किया जाता है, तो आप अपने घर को कई तरह से सजा सकते हैं। इतना ही नहीं, ब्राइट येलो के साथ ग्रीन, ऑरेंज, स्काई ब्लू जैसे कलर्स को मिक्स करके होम इंटीरियर में यूज किया जा सकता है और इस तरह आप अपने घर को अधिक कलरफुल बना सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:पेंट के डब्बों को फेंके नहीं बल्कि कुछ इस तरह करें इन्हे दोबारा इस्तेमाल
हर मौसम के लिए परफेक्ट
ऐसे कई लोग होते हैं, जो बार-बार घर में पेंट नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में उन्हें एक ऐसे ऑप्शन की तलाश होती है, जिसे वह साल भर अपने घर में यूज कर सकें। ऐसे में ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करना अधिक बेहतर माना जाता है। दरअसल, डीप टोन कलर्स को आप विंटर में तो यूज कर सकते हैं, लेकिन गर्मी के दिनों में वह आपको परेशान करेंगे। लेकिन ब्राइट कलर्स वॉल किसी भी मौसम में उतनी ही अच्छी लगती हैं।(घर के हर कमरों के लिए इस तरह चुनें बेस्ट कलर)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों