herzindagi
how to make wedding fun m

इन आसान तरीकों से वेडिंग को बनाएं Fun Wedding

अगर आप अपनी वेडिंग को Fun Wedding बनाना चाहती हैं तो इन आसान टिप्स की मदद लें।
Editorial
Updated:- 2019-12-27, 17:22 IST

शादी एक लडकी के लिए बेहद यादगार दिन होता है और यकीनन आप इस दिन को और भी ज्यादा मजेदार और यादगार बनाना चाहेंगी। शादी का मतलब सिर्फ रस्मों को निभाना, खाना पीना या नाच गाना नहीं होता। आज के समय में शादी के मायने काफी बदल गए हैं। अमूमन लोग एक ग्रैंड  वेडिंग चाहते हैं, जिसमें वह अपने मन की सारी ख्वाहिशों को पूरा कर सकें। लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आपको बस थोड़ा इनोवेटिव होने की जरूरत है। अगर आप चाहें तो बेहद कम बजट में भी कुछ innovative तरीकों से अपनी वेडिंग को फन वेडिंग बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है एकदम खास, इन आईडियाज का लें सहारा

अगर आपका भी मन है कि आपकी वेडिंग एकदम डिफरेंट हो और उसमें ऐसी कई चीजें शामिल हों, जो उसे एक फन वेडिंग बनाएं ताकि सिर्फ आप ही नहीं, बल्कि आपकी शादी में आने वाले सभी मेहमान भी इस शादी को याद रख सकें। तो पढ़िए यह लेख। आज इस लेख में हम आपको कम बजट में वेडिंग को फन वेडिंग बनाने के मजेदार आईडियाज बता रहे हैं-

फन संगीत गेम्स

how to make wedding fun inexpensive ideas

संगीत शादी का एक ऐसा फंक्शन है, जिसमें हर कोई बेहद मस्ती करता है। आप भी इसमें डीजे से लेकर ढोल पर नाचने के लिए बिल्कुल तैयार होंगी। इतना ही नहीं, आपके संगीत सेरेमनी के लिए कोई खास नंबर भी तैयार किया होगा। लेकिन इसके अलावा अगर आप संगीत सेरेमनी को और भी ज्यादा स्पार्कलिंग और मजेदार बनाना चाहती हैं तो इसमें कुछ म्यूजिक गेम्स जैसे Musical Housie, Find Your Partner को शामिल करें। यकीनन इससे आपकी संगीत पार्टी का मजा कई गुना बढ़ जाएगा।

 

फोटोबूथ

how to make wedding fun inexpensive ideas ()

फोटोबूथ का आईडिया शादी के किसी भी फंक्शन को बेहद खास व यूनिक बनाता है। आप वेडिंग के अलग-अलग फंक्शन को देखते हुए फोटोबूथ तैयार करवाएं। इसके साथ आप कुछ प्रॉप्स रखना ना भूलें। इससे आप कुछ बेहतरीन तस्वीर तो क्लिक करवाएंगे ही, साथ ही इससे आपकी वेडिंग फंक्शन में बेहद फन और मस्ती शामिल होगी।

 

क्यूट रिटर्न गिफ्ट 

how to make wedding fun inexpensive ideas ()

शादी में अक्सर रिटर्न गिफ्ट के तौर पर लोग मिठाई के डिब्बे दिए जाते हैं, लेकिन आप अपनी शादी को यूनिक बनाने के लिए कुछ क्यूट रिटर्न गिफ्ट दे सकती हैं। सोनम कपूर ने भी अपनी संगीत सेरेमनी पर मेहमान को Fizzy Goblet ब्रांड की कस्टम मेड जूतियां बतौर गिफ्ट दी थीं। आप अपने बजट के अनुसार, वेडिंग मेमोरी के रूप में पर्सनलाइज्ड गिफ्ट दे सकती हैं।

लेट नाइट फूड पार्टी

how to make wedding fun inexpensive ideas ()

यूं तो शादी में खूब खाना-पीना होता है, लेकिन फेरों से पहले खाने के सभी स्टाल बंद हो जाते हैं। ऐेसे में क्यों ना आप, लेट नाइट फूड पार्टी रखें। मसलन, आप एक खास मेन्यू रेडी करें, जिसमें फेरों के समय के लिए कुछ खास स्नैक्स जैसे tacos, mac and cheese, donuts, फ्रेंच फ्राइस आदि शामिल हों। ताकि early morning भी लोग लाइट स्नैकिंग कर सकें।

इसे जरूर पढ़ें- इन 5 ट्रेंडिंग चादरों से बनाएं अपनी ब्राइडल एंट्री को खास, हर कोई कहेगा वाह

साथ ही इस आईडिया को और भी ज्यादा इनोवेटिव बनाने के लिए आप इसे फूड ट्रक में सर्व करवाएं। खूब नाच गाने और मस्ती के बाद यह स्नैकिंग हर किसी को फिर से एनर्जेटिक बना देगी।

जुगलबंदी या सूफी नाइट

how to make wedding fun inexpensive ideas ()

वैसे तो शादी से पहले संगीत व कॉकटेल पार्टी होती ही है, जिसमें हर कोई काफी मस्ती करता है। लेकिन अगर आप अपनी शादी में कुछ यूनिक करना चाहती हैं तो जुगलबंदी का आयोजन करें। यह यकीनन आपके फंक्शन को एकदम ट्विस्टेड व यादगार बना देगा। इसमें दो म्यूजिशियन आपस में मिलकर जुगलबंदी करते हैं, जिससे एक अलग ही समां बंध जाता है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।