आप घर की कितनी भी साफ सफाई कर लें लेकिन किचन, बाथरूम या घर में किसी न किसी दीवार पर आपको छिपकली नजर आ ही जाती है। इसे भगाने के लिए हम कई तरह की तरकीब अपनाते हैं लेकिन छिपकली है कि कब्जा जमाए बैठी रहती है। ये छिपकलियों देखने में भी अजीब लगती हैं और खतरनाक भी साबित हो सकती हैं। अगर आप भी घर में छिपकली के आतंक से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे पौधों की बारे में बता रहे हैं, जो छिपकलियों को भगाने में काफी मदद करते हैं। इन पौधों की तेज गंध से छिपकली दूर हो जाती है
घर में लगाएं ये 4 पौधे,दीवार पर नहीं दिखेगी एक भी छिपकली
लेमनग्रास ( Lemongrass)
छिपकली को घर से भगाने के लिए आप घर में लेमन ग्रास का पौधा भी लगा सकते हैं। यह एक तरह की घास होती है, जिसका स्वाद खट्टा होता है। खट्टे गंध की वजह से छिपकली दूर भागती है। आपको बता दें कि इसमें एक खास तरह का केमिकल पाया जाता है जिसे सिट्रोनिला के नाम से जानते हैं यह केमिकल बहुत सारे रेपेलेंट स्प्रे में होता है।
मेरीगोल्ड का पौधा ( marigold)
घरों से छिपकली भगाने के लिए मेरीगोल्ड का पौधा भी काफी मददगार साबित हो सकता है। मैरीगोल्ड के फूल में पाइरेथ्रिन और ट्रेपीज नाम के इंसेक्टिसाइड होते है। इसका गंध छिपकली को बीमार कर देता है इस वजह से छिपकली दूर भागती है।
मिंट (Mint)
मिंट या पुदीने का पौधा भी छिपकली को दूर भगा सकता है।पुदीने में मेंथॉल नाम का एक केमिकल होता है इससे जबरदस्त गंध निकलती है जो छिपकली सहन नहीं कर सकती। इस वजह से यह पौधा आपको घर में लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-सिर्फ खाने में ही नहीं नमक का कुछ इस तरह से करें इस्तेमाल
लैवेंडर (Lavender)
लैवेंडर के पौधे की गंध से छिपकली दूर भागती है। दरअसल, इसमें लिनालूल और मोनोटरपेंस जैसे केमिकल कंपाउंड पाए जाते हैं। ये इंसेक्टिसाइड होते हैं । इसकी गंध मिलते ही छिपकली घर से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है बाहर चली जाती है। (तुलसी के पत्ते क्यों झड़ते हैं)
यह भी पढ़ें- बाथरूम में यूज होने वाली इस एक चीज से मिलेगा कई समस्याओं से छुटकारा, जानें कैसे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों