एकता कपूर बनीं मां, बेटे की पहली तस्वीर और नाम भी फैंस के साथ किया शेयर

प्रड्यूसर एकता कपूर मां बनी हैं और उन्होंने अपनी इस खुशी को जब सोशल मीडिया पर शेयर किया तो ना सिर्फ मुबारकबाद से मैसेज उन्हें मिले बल्कि उनका पूरा घर भी फूलों की खूशबू से महक गया। 

ekta kapoor becomes mother share her son first picture and name main

एकता कपूर ने अपनी ज़िंदगी में जब जो चाह है उसे पाया है। ऐसे खुशकिस्मत लोग दुनिया में बेहद कम होते हैं। हालांकि मां बनने का सफर एकता कपूर के लिए इतना आसान भी नहीं था लेकिन अगर किसी चीज़ को शिद्दत से चाहों तो कायनात उसे मिलाने की कोशिश करती हैं ये लाइन भले ही डायलॉग हो लेकिन उनके सफर के लिए परफेक्ट बैठता है।

ekta kapoor brither son lakshay

एकता कपूर के भाई तुषार कपूर भी 3 साल पहले इसी तरह से पिता बनें थे। सेरोगेसी के ज़रिए उनकी ज़िंदगी में लक्ष्य आये थे जो कपूर फैमिली की जान हैं। बुआ एकता कपूर को नन्हा लक्ष्य बू कहता है और वो अब बड़ा भाई होने के नाते अपने छोटे भाई का भी पूरा ख्याल रखता है। एकत कपूर ने सोशल मीडिया पर लक्ष्य की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो उनके बेटे के झूले के पास हैं। एकता कपूर ने कैप्शन में लिया- बड़ा भाई देख रहा है।

ekta kapoor son first picture

एकता कपूर ने अपने बेटे का हाथ अपने हाथ में थामें ये तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने अपने बेटे का ना अपने पापा जितेन्द्र के नाम पर रखा है। ये तो सब जानते हैं कि एकता कपूर के पापा का जितेन्द्र नाम फिल्मी है असल में उनका नाम रवि है। एकता चाहती हैं कि उनका बेटा उनके पापा की तरह बनें। एकता ने अपने बेटे के नाम में एक ए ज्यादा लगाकर उसका नाम रावी रखा है। Ravie का हिन्दी में मतलब होता है रोमांचित, अब क्रिएटिव शो बनाने वाली प्रड्यूसर एकता कपूर से इसकी उम्मीद तो थी ही। वैसे एकता आपके बेटे का नाम बहुत ही अच्छा है।

View this post on Instagram

Thanku doc nandita it’s been a 7 year journey!

A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) onJan 31, 2019 at 3:53am PST

डॉक्टर नंदिता पाशेत्कर एकता कपूर की डॉक्टर हैं जिन्होंने एकता को इस तरह मां बनने के लिए सलाह दी और पूरा गाइड भी किया। उन्होंने इंटरव्यू में बताया- कुछ साल पहले एकता कपूर मेरे पास आयी थीं। हमने कई बार मल्टीपल IUI साइकल्स के ज़रिये कोशिश की कि वो मां बन जाएं। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। हमने 9 महीने पहले अपने Bloom IVF सेंटर में सेरोगेसी ट्रीटमेंट की मदद ली और इससे एकता कपूर 9 महीने बाद मां बन गयीं।

View this post on Instagram

Pls send ur love and blessings for lil ravie. ! JAI MATA DI JAI BALAJI

A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) onJan 31, 2019 at 3:49am PST

एकता कपूर ने इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर इस मैसेज के साथ शेयर किया और लिखा- मैने भगवान की दुआ से अपनी ज़िंदगी में कई सारी कामयाबी देखी हैं लेकिन कोई भी कामयाबी इस एहसास से खुबसूरत नहीं है जो इसके आने से मेरी दुनिया में मुझे मिली है। मैं इसे बता भी नहीं सकती की मेरे बच्चे से आने से मुझे कितनी खुशी मिली है। ज़िंदगी में सभी कुछ ऐसे नहीं मिलता जैसे हम चाहते है लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ सोल्यूशन हमेशा होता है। मुझे आज वो मिल गया जिसे मैने चाह, मैं मां बनकर बेहद ब्लेस्ड फील कर रही हूं। मेरे और मेरी फैमिली के लिए ये इमोशनल पल हैं और मैं इंतज़ार नहीं कर सकती अपनी ज़िंदगी की इस नई शुरुआत के लिए कि मैं नन्हे रावी की मां हूं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP