एकता कपूर ने अपनी ज़िंदगी में जब जो चाह है उसे पाया है। ऐसे खुशकिस्मत लोग दुनिया में बेहद कम होते हैं। हालांकि मां बनने का सफर एकता कपूर के लिए इतना आसान भी नहीं था लेकिन अगर किसी चीज़ को शिद्दत से चाहों तो कायनात उसे मिलाने की कोशिश करती हैं ये लाइन भले ही डायलॉग हो लेकिन उनके सफर के लिए परफेक्ट बैठता है।
एकता कपूर के भाई तुषार कपूर भी 3 साल पहले इसी तरह से पिता बनें थे। सेरोगेसी के ज़रिए उनकी ज़िंदगी में लक्ष्य आये थे जो कपूर फैमिली की जान हैं। बुआ एकता कपूर को नन्हा लक्ष्य बू कहता है और वो अब बड़ा भाई होने के नाते अपने छोटे भाई का भी पूरा ख्याल रखता है। एकत कपूर ने सोशल मीडिया पर लक्ष्य की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो उनके बेटे के झूले के पास हैं। एकता कपूर ने कैप्शन में लिया- बड़ा भाई देख रहा है।
एकता कपूर ने अपने बेटे का हाथ अपने हाथ में थामें ये तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने अपने बेटे का ना अपने पापा जितेन्द्र के नाम पर रखा है। ये तो सब जानते हैं कि एकता कपूर के पापा का जितेन्द्र नाम फिल्मी है असल में उनका नाम रवि है। एकता चाहती हैं कि उनका बेटा उनके पापा की तरह बनें। एकता ने अपने बेटे के नाम में एक ए ज्यादा लगाकर उसका नाम रावी रखा है। Ravie का हिन्दी में मतलब होता है रोमांचित, अब क्रिएटिव शो बनाने वाली प्रड्यूसर एकता कपूर से इसकी उम्मीद तो थी ही। वैसे एकता आपके बेटे का नाम बहुत ही अच्छा है।
View this post on Instagram
डॉक्टर नंदिता पाशेत्कर एकता कपूर की डॉक्टर हैं जिन्होंने एकता को इस तरह मां बनने के लिए सलाह दी और पूरा गाइड भी किया। उन्होंने इंटरव्यू में बताया- कुछ साल पहले एकता कपूर मेरे पास आयी थीं। हमने कई बार मल्टीपल IUI साइकल्स के ज़रिये कोशिश की कि वो मां बन जाएं। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। हमने 9 महीने पहले अपने Bloom IVF सेंटर में सेरोगेसी ट्रीटमेंट की मदद ली और इससे एकता कपूर 9 महीने बाद मां बन गयीं।
View this post on Instagram
Pls send ur love and blessings for lil ravie. ! JAI MATA DI JAI BALAJI
एकता कपूर ने इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर इस मैसेज के साथ शेयर किया और लिखा- मैने भगवान की दुआ से अपनी ज़िंदगी में कई सारी कामयाबी देखी हैं लेकिन कोई भी कामयाबी इस एहसास से खुबसूरत नहीं है जो इसके आने से मेरी दुनिया में मुझे मिली है। मैं इसे बता भी नहीं सकती की मेरे बच्चे से आने से मुझे कितनी खुशी मिली है। ज़िंदगी में सभी कुछ ऐसे नहीं मिलता जैसे हम चाहते है लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ सोल्यूशन हमेशा होता है। मुझे आज वो मिल गया जिसे मैने चाह, मैं मां बनकर बेहद ब्लेस्ड फील कर रही हूं। मेरे और मेरी फैमिली के लिए ये इमोशनल पल हैं और मैं इंतज़ार नहीं कर सकती अपनी ज़िंदगी की इस नई शुरुआत के लिए कि मैं नन्हे रावी की मां हूं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।