India Canada Advisory For Students And Citizens: पिछले दिनों में भारत में हुए G20 शिखर सम्मलेन को लेकर काफी चर्चा देखी गई थी। G20 शिखर सम्मलेन में विश्व के तमाम बड़े नेता और अधिकारी पहुंचे हुए थे।
G20 शिखर सम्मलेन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी भारत आए हुए थे। सभी नेता G20 शिखर सम्मलेन के बाद ही अपने देश वापिस चले गए थे लेकिन, विमान में कुछ तकनीकी खराबी के चलते जस्टिन ट्रूडो को भारत में रुकना पड़ गया था।
इस सब के बाद भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और देखते ही देखते दोनों देशों में रहने वाले अपने-अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी।
ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए क्या एडवाइजरी जारी की है, तो आइए जानते हैं।
भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव का मुख्य कारण क्या है? (What Is The Tension Between India And Canada)
भारत और कनाडा के बीच का रिश्ता बहुत ही मधुर था, लेकिन बीते कुछ सालों से ये रिश्ता तनाव में बदलते जा रहा है। दरअसल, इन दोनों ही देशों को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवादास्पद मुद्दे सामने आए हैं।
कहा जा रहा है कि कनाडा में सिख अलगाववादीयों को बढ़ावा दिया जा रहा है, और कनाडा सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। यह माना जाता है कि सिख अलगाववादी के कुछ लोग भारत के पंजाब राज्य में ताल्लुक रखते हैं और कनाडा उन्हें बढ़ावा दे रहा है।
यह भी कहा जाता है कि पंजाब में खालिस्तान मांग को लेकर कनाडा में कार्यक्रम होते रहते हैं और कनाडा सरकार कुछ नहीं करती है। इस दरार के पीछे सबसे बड़ा कारण सिख अलगाववादी नेता, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भी बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें:सावधान रहें, GST चोरी करने पर मिल सकती है ये सजा
भारत ने कनाडा वीजा को लेकर क्या बोला? (Why India Stop Visa For Canada)
भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने बहुत बड़ा कदम लिया है। बीएलएस इंटरनेशनल द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि 'अगले नोटिस तक कनाडा के लिए वीजा को रोक दिया गया है। आगे कहा गया है कि बढ़ते तनाव को देखते हुए अलगे 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सेवाओं को निलंबित का दिया गाय है। आगे क्या अपडेट है इसके लिए बीएलएस इंटरनेशनल की वेबसाइट को चेक करते रहे'।(पीएम मोदी से जुड़ी दिलचस्प बातें)
भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या बोला? (Indian Foreign Ministry On Canada)
Advisory for Indian Nationals and Indian Students in Canada:https://t.co/zboZDH83iwpic.twitter.com/7YjzKbZBIK
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 20, 2023
20 सितंबर को विदेश मंत्रालय द्वारा कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि 'कनाडा में बढ़ते तनाव और जगह-जगह हो रहे भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए भारतीय लोगों को ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए जहां खतरा हो।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर एडवाइजरी संझा की है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि 'भारतीय लोगों को उन स्थानों पर ट्रैवल से बचना चाहिए, जहां राजनीतिक रूप में भारत विरोधी गतिविधियां हो रही हो। भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें:सिर्फ इतने लाख में बना था पुराना संसद, 6 साल का लगा था वक्त,जानिए पुराने संसद से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
कनाडा में छात्र, नागरिक और ट्रैवल करने वाले लोगों की प्रतिशत क्या है? (Indian Students Employees And Tourists In Canada)
कहा जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा जारी कनाडा में बढ़ते तनाव को लेकर भारतीय नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी बेहद ही महत्पूर्ण है, क्योंकि कनाडा में भारी संख्या में छात्र और कामकाजी लोग रहते हैं।
आईआरसीसी (IRCC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या करीब 41 प्रतिशत है और यह दर हर साल बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 2021 की जनगणना के अनुसार कनाडा में करीब 4.6% भारतीय कामकाजी लोग रहते हैं।(G20 को लेकर Hilarious जोक)
आईआरसीसी (IRCC) की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 3-4 प्रतिशत भारतीय लोग घूमने जाते हैं। एक अन्य खबर के मुताबिक साल 2022 के अनुसार यह कनाडा की जीडीपी में लगभग 145 मिलियन डॉलर का योगदान है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks,freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों