Hilarious G20 Memes: G20 को लेकर ये Hilarious Memes हो रहे हैं वायरल, आप किसे भेजना चाहेंगे?

G20 Summit: राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन होने वाला वाला है। सोशल मीडिया पर शिखर सम्मेलन को लेकर ये Memes खूब वायरल हो रहे हैं। आप किसे भेजना पसंद करेंगे?

hilarious g messages memes mes know

Best G20 Memes And Jokes: राजधानी दिल्ली में 8-10 सितंबर को G20 Summit होने वाला है। G20 शिखर सम्मलेन में विश्व के कई बड़े-बड़े नेता और अधिकारी पहुंचने वाले हैं।

G20 शिखर सम्मलेन के चलते दिल्ली की कई चीजों को 8-10 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया जाएगा। जैसे-स्कूल, कॉलेज, होटल, सड़के और कई मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया जाएगा।

G20 Summit को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मिम्स और जोक भी खूब वायरल हो रहे हैं। अगर आप भी अपनों को G20 शिखर सम्मलेन से जुड़े Memes And Jokes भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मिम्स और जोक लेकर आए हैं।

G20 मिम्स इन हिंदी (G20 Summit Memes In Hindi)

1. जीतने का बबुआ न

उतने का झुनझुना !

हा हा.. G20 Summit !hilarious g messages memes

2. दोस्त:- 8-10 सितंबर को क्या कर रहे हो,

दूसरा दोस्त:- कुछ नहीं, घर में भी G20 Summit

हो रहा है।

#G20 Summit !

इसे भी पढ़ें:G20 Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 3 दिन का लॉकडाउन, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें एडवाइजरी

3. खड़क सिंह के खड़कने से

खड़कती है खिड़की

बाहर न निकलों नहीं तो,

पुलिस तोड़ देगी तुम्हारा दरवाजा !

#G20 Summit !

hilarious g messages memes joke and quotes

4. वो बुला रही थी मुझे

8-10 सितंबर को मिलने के लिए और

उधर पुलिस लाठी लिए इंतजार कर रही थी !

#G20 Summit !

5. पहला दोस्त- 8-10 सितंबर को बहुत परेशानी होने वाली है?

दूसरा दोस्त- ऐसा क्यों ?

पहला दोस्त- छुट्टी के दिन बीबी के साथ रहना पड़ेगा !

#G20 Summit delhi

G20 मिम्स एंड जोक इन हिंदी (G20 Summit Memes And Joke In Hindi)

hilarious g messages memes joke and quotes in hindi

6. सुना है चाइना माल नहीं रहा है

हां, ठिकता नहीं है

इसलिए सम्मेलन में चाइना

किसी और को भेज रहा है !

#G20 SummitIndia

7. सोचा दिन में न सही

रात को जाकर मिल लूंगा

कम्भखत पुलिस वालों ने

रात में भी पीछे गर्म कर दिया !

#G20 Summitindia2023

g messages memes mes know

8. कृपया शराब पीकर

व्हाट्सएप न चलाए

नहीं तो, 8-10 सितंबर को पुलिस

घर में भी पहुंच सकती है !

#G20 Summit !

इसे भी पढ़ें:इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, यकीन ना आए तो देख लीजिए


9. बेटा-मैंने अपने लिए एक लड़की देखी हैं

वो रूपवती, गुणवती और सरस्वती हैं

बेटा- 8-10 सितंबर को भूलकर भी घर से नहीं निकलना

नहीं, तो बाहर तेरा दिन खराबवती हो जाएगा !

#G20 Summit !

10. सीमा पाकिस्तान से भारत आ सकती है

क्या तुम 8 सितंबर को

इंडिया गेट नहीं आ सकती !

#G20 Summitindia2023

11. 8-10 सितंबर सब कुछ बंद कर दिया

कम से कम ठेके की दुकान तो

खुलवा देते !

#G20 Summitindia2023 !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 कब है?

    राजधानी नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है।