लॉक डाउन पीरियड को स्टार्ट हुए अभी एक हफ्ता ही गुजरा है और लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है कि वो बोर हो रहे हैं। लेकिन यह समय हमरे देश के नागरिकों के लिए मान लीजिए एक परीक्षा की घड़ी है। खुद को को घर नियंत्रित रखकर ही हम इस महामारी से जीत पाएंगे। समय है खुद को पॉजिटिव थॉट के एक्टिव रखने का। अगर आप वर्क फ्रॉम होम नहीं कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है आपके पास समय ही समय है। तो क्यों आप इस समय को अपनी स्पेलिंग वीकनेस को दूर करने में लगाएं। इससे टाइम तो यूटिलाइज होगा ही साथ ही आपकी स्पेलिंग्स कंफ्यूशन की प्रॉब्लम भी खत्म हो जायेगी।
हो सकता है पढ़ने की बात सुनकर आपको पहले से ही वजन महसूस होने लगे। लेकिन जब हम वास्तव में अपनी किसी स्किल को सुधारना चाहते हैं तो पढ़ाई के पुराने तरीके ही सबसे कामयाब होते हैं। इसके लिए घर में पड़ी पुरानी मैगज़ीन, बुक्स और न्यूज़ पेपर इक्क्ठे कर लें। इनको पढ़ना स्टार्ट करें जो भी कोई हार्ड या कंफ्यूज़िंग वर्ड्स दिखें, उनको एक डायरी में नॉट करते जाएं।
इसे भी पढ़ें: इन एप्स की मदद से आप बच्चो को सिखा सकती हैं बहुत कुछ
स्पेलिंग डायरी मेन्टेन करना सबसे पहला स्टेप है। इन वर्ड्स को पेपर पर लिखकर किसी ऐसी जगह पर लगा लें जहां आते जाते आपकी नज़र इस पर पड़ती रहे। इसके साथ ही आप हॉलीवुड मूवी और सीरीज देखना शुरू कर दें। हो सकता है इसमें आपको अपने लिखे शब्द सुनने को मिलें। इस तरह आपका मनोरंजन और रिवीजन साथ-साथ हो जाएंगे।
लगातार स्पेलिंग इम्प्रूव करने के लिए आप ऑनलाइन गेम्स का सहारा ले सकती हैं। हंगमैन जैसा कोई गेम अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लें। जब भी मौका मिले खेलें। इस तरह के गेम में आपको इंट्रेस्ट आ जाएगा और देखते ही देखते स्पेलिंग्स पर आपकी पकड़ मजबूत होती चली जाएगी।
इसे भी पढ़ें: रात में दोस्तों के साथ करनी है मस्ती, खेलें यह मजेदार गेम्स
कहते हैं कि निरंतर अभ्यास से ही निपुड़ता आती है। अगर आप अपने इस टास्क को 2-4 दिन करके छोड़ देंगी तो आपकी लाइर्निंग इफेक्टिव नहीं होगी। इसलिए जरूरी है कि आप रेग्युलर प्रैक्टिस करती रहें। अपने लर्न किये गए शब्दों की मदद से कोई स्टोरी लिखें। इस फिर इन शब्दों को फ़ोन चैटिंग में यूज करें। इस तरह रेग्युलर प्रैक्टिस से आपकी स्पेलिंग प्रॉब्लम धीरे-धीरे फिक्स हो जाएगी।
इस प्रकार आप इस फन लर्निंग एक्टिविटी के जरिए अपनी स्पेलिंग प्रॉब्लम को दूर सकती हैं। आप इसका सहारा लेकर अपने बच्चों को भी स्पेलिंग सीखने के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं। निश्चित ही क्वारंटाइन इस तरह की एक्टिविटी का इस्तेमाल करके कुछ नया सीखने एक गोल्डन टाइम है।
Image Credit:(@members.cogwa,issb.com,learning4kids)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।