herzindagi
cyber trivia app against momo challenge and blue whale challenge main

बच्चों को मोमो चैलेंज से बचाने के लिए सरकार ने लॉन्च की साइबर ट्रिविया ऐप

पिछले एक साल में दो चैलेंज के कारण कई बच्चों की जान जा चुकी है। इसलिए इन ऐप से बचाने के लिए सरकार ने साइबर ट्रिविया ऐप लॉन्च की है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-27, 04:00 IST

पिछले एक साल में दो चैलेंज बच्चों के लिए आ चुके हैं। 

पहला था- 'ब्लू व्हेल' चैलेंज

और दूसरा था-  'मोमो' चैलेंज

इन दोनों ऐप के कारण कई बच्चों की जान जा चुकी है। ये दोनों चैलेंज ऑनलाइन गेम है जिसे ऐप के द्वारा या ऑनलाइन खेला जा सकता है। इन ऐप्स से कई सारे बच्चों की जान जा चुकी है। भारत में एक-दो घटनाएं ऐसी हो चुकी हैं। ऐसी ही घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने 'साइबर ट्रिविया' ऐप लॉन्च की है। यह ऐप बच्चों को इन चैलेंज से तो बचाएगा ही साथ में दूसरे साइबर क्राइम से भी बचाएगा। 

सवालों का होगा सेट 

'साइबर ट्रिविया' को सरकार ने 'ब्लू व्हेल' और 'मोमो' चैलेंज जैसे खतरनाक खेलों से बचाने के लिए लॉन्च किया है। नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने कहा कि 'साइबर ट्रिविया' ऐप में कई सवालों का एक सेट होगा और बच्चों को उनके उत्तरों के आधार पर पॉइंट्स मिलेंगे।

cyber trivia app against momo challenge and blue whale challenge inside  freepik

सीखेंगे साइबर सुरक्षा के तरीके

इस ऐप के द्वारा बच्चे खेल-खेल में साइबर सुरक्षा के तरीके सीख सकेंगे। एनसीपीसीआर के एक सदस्य यशवंत जैन ने कहा, 'इसके जरिए बच्चों को साइबर क्राइम और जाल से बचने का मजेदार तरीका सिखाया जा सकेगा। इसमें यह बताया जाएगा कि यदि कोई अजनबी इंटरनेट पर उनसे दोस्ती करता है, या उनकी तस्वीर मांगता है, या उन्हें काम करने के लिए कहता है तो ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए।' उनके अनुसार ये ऐप 'ब्लू व्हेल' और 'मोमो' जैसे खतरनाक ऐप से बच्चों को बचाने के लिए बनाया गया है। 

जैन ने कहा, 'बच्चे इन दिनों अपने माता-पिता से भी ज्यादा तेज हो गए हैं। वे साइबर की दुनिया के खतरों को समझ नहीं पाते हैं और उन्हें इसके बारे में सिखाने के लिए ऑनलाइन गेम की मदद ली जा सकती है। यही कारण है कि हमने यह गेम बनाया है।' 

cyber trivia app against momo challenge and blue whale challenge inside

बच्चे कर रहे थे आत्महत्या

ब्लू व्हेल और मोमो चैलेंज के कारण पूरी दुनिया में बच्चे आत्महत्या कर रहे थे। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, इन खेलों में, निर्माता उन लोगों को तलाशते हैं जो डिप्रेशन में हैं और उन्हें ऐसे चैलेंज खेलने के लिए इंवाइट करते हैं। जो बच्चे इस इंविटेशन को एक्सेप्ट कर लेते हैं उन्हें कुछ टास्ट पूरा करने के लिए दिए जाते हैं। जब वे टास्क पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है और आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जाता है। 

More For You

इन खतरनाक ऐप से ही बच्चों को बचाने के लिए सरकार ने साइबर ट्रिविया लॉन्च किया गया है। 

 

ऐप स्टोर से करें डाउनलोड

यह ऐप, ऐप स्टोर पर है जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। जैन ने कहा, 'इसे जल्द ही ऐप स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।' तो जल्द से जल्द अपने बच्चों के लिए भी यह ऐप डाउनलोड कर लें और उन्हें साइबर क्राइम से बचाएं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।