Personal Loan Details: आजकल लोन लेना एक सामान्य बात है। कोई पढ़ाई लिखाई के लिए एजुकेशन लोन लेता है तो कोई अपनी जरूरते पूरी करने के लिए पर्सनल लोन लेता है। इस आर्टिकल में हम आपको पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
दरअसल पर्सनल लोन लेते वक्त कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए। ऐसा न करने पर आपका नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे।
लोन लेते वक्त करें अच्छे से जांच
हमें अक्सर लोन से जुड़े मैसेज और मेल आते रहते हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर हम अच्छे से जांच करने के बजाए जल्दजबाजी में फैसला ले लेते हैं। ऐसा करना गलत है। लोन के बारे में जानने से पहले ये जानने की कोशिशे करें कि लोन देने वाला बैंक या कंपनी कैसी है। धोखाधेड़ी से बचने का सबसे अच्छा तरीका जांच करना ही है। (मुद्रा लोन योजना से बन सकती हैं आप बिजनेस वुमन)
इसे भी पढ़ेंःEMI के बोझ से हैं परेशान तो ये तरीके अपनाएं और चैन की बंसी बजाएं
भविष्य को ध्यान में रखकर लें लोन
लोन लेने के बाद हमें रकम भी चुकानी पड़ती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपनी आय के मुताबिक की लोन लें। बहुत बार लोन लेने के बाद कुछ ऐसी परिस्तिथयां भी आ जाती है जब हम लोन नहीं चुका पाते हैं। इन सभी परिस्थियों के बारे में सोचकर लोन लेना चाहिए।
ब्याज दर भी है महत्वपूर्ण पहलू
पर्सनल लोन लेते वक्त ब्याज दर के बारे मे अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए। इसके साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस और लेट पेमेंट जैसे अन्य शुल्कों के बारे में भी पूरी जानकारी लेनी चाहिए। लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंक की पर्सनल लोन पॉलिसी के बारे में भी जानना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःPost Office की ये स्कीम है एफडी से भी बेहतर, मिलेगा 6 लाख रुपए का ब्याज
जरूरत से ज्यादा लोन ना लें
लोन लेने से पहले यह समझ लेना जरूरी होता है कि आपको कितनी रकम की जरूरत है। जरूरत से ज्यादा लोन लेना आर्थिक रूप से घाटे का सौदा है।
कहीं भी सिग्नेचर करने पहले जरूर पढ़ें
लोन लेते वक्त पूरा डाक्यूमेंट प्रोसेस होता है। ऐसे में जल्दी प्रोसेस खत्म करने के लिए हम बहुत बार बिना पढ़े भी सिग्नेचर कर देते हैं। ऐसा करना गलता है। लोन के या किसी भी डाक्यूमेंट पर सिग्नेचर करने से पहले अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए। (एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं आधार कार्ड)
लोन और पैसों से जुड़े किसी भी प्रकार का फैसला लेने से पहले 2 बार जरूर सोचना चाहिए। अगर आप लोन से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों