प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से बन सकती हैं आप बिजनेस वुमन, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में और उससे मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी देंगे।

benefits of pm mudra loan yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (पीएमएलवाई) में मुद्रा का मतलब माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी है। इस योजना की शुरुआत सरकार ने साल 2015 में ही कर दी थी। इस योजना से छोटे बिजनेस और निजी बिजनेस को बढ़ावा मिलता है। आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की तरफ से यह पहल शुरू करी गई है।

आपको बता दें कि महिलाओं के लिए मुद्रा लोन स्कीम के अनुसार 10 लाख तक का मुद्रा लोन सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से मिलता है।

मुद्रा लोन योजना के प्रकार

BENEFITS OF MUDRA LOAN YOJANA

  • शिशु लोन योजना -इसमें महिलाओं को 50 हजार रुपये तक का बिजनेस लोन दिया किया जाता है।
  • किशोर लोन योजना -किशोर लोन योजना में महिलाओं को कम से कम 50 हजार से लेकर 5 लाख तक बिजनेस लोन दिया जाता है।
  • तरुण लोन योजना -तरुण लोन योजना में महिला को 5 लाख से 10 लाख तक का बिजनेस लोन दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: एक सफल बिजनेस वुमन बनने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन योजना

LOAN SCHEME FOR WOMEN

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार महिला सशक्तिकरण पर बहुत जोर दे रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा महिला रोजगार लोन योजना चलाई जा रही है।

महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब महिलाएं रोजगार में अधिक होगी। आपको बता दें कि पीएम मुद्रा लोन योजना की खासियत यह है कि अगर 4 लोगों को बिजनेस लोन दिया गया तो उन 4 लोगों में से 3 महिलाएं शामिल होनी चाहिए।

किन बिजनेस को मिलता है लोन

मुद्रा लोन इस तरह के बिजनेस को मिल सकता है जैसे प्रोपराइटर शिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, दुकानदार,सर्विस सेक्टर कंपनी,फल-सब्जी दुकानदार, ट्रक/कार ड्राइवर, छोटे उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट आदि।

इसे भी पढ़ें: क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके

मुद्रा लोन लेने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत

आपका आधार कार्ड, आपकी 2 पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक आदि की फोटोकॉपी होनी चाहिए जिस पर आपके हस्ताक्षर भी होने चाहिए। यानि सभी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी होनी चाहिए।

अप्लाई कैसे करें

आपको बता दें कि मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन मुद्रा लोन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं या आप ऑफलाइन इसका फॉर्म भी भर सकते हैं।

सबसे पहले आपको इस मुद्रा योजना से बैंक का चयन करें।

फिर बैंक की वेबसाइट पर लॉग-इन करें। उसके बाद मुद्रा लोन अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।

इसके बाद मुद्रा लोन के लिए फॉर्म आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। फॉर्म को सही तरह से भरें।

फॉर्म भरने के बाद आपको कुछ बताए हुए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होता है।

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होता है।

फिर मुद्रा आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपको मैसेज या कॉल से सूचित किया जाएगा। फिर आपके बिजनेस लोन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो इस लोन का लाभ उठा सकती हैं।

तो यह थी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में जानकारी। अगर आप ऐसी ही किसी अन्य योजना के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP