दूसरी शादी से पहले इन अहम बातों का रखें ध्यान

दूसरी शादी करने के बारे में सोच रही तो इन अहम बातों पर दें ध्यान और अपने भविष्य को बनाएं बेहतर।

marrying second time things to consider main

कुछ महिलाओं की शादी-शुदा जिंदगी में काफी प्रॉब्लम्स आती हैं और बहुत प्रयास करने के बाद भी अपनी पहली शादी में खुश नहीं रह पातीं। पति से तलाक लेने के बाद महिलाओं के सामने काफी तरह के चैलेंज आते हैं। अकेले हो जाने के बाद मेंटल स्ट्रेस और शादी-शुदा जिंदगी में मिली कड़वाहटों के बाद महिलाएं फिर से घर बसाने के बारे में नहीं सोच पातीं। अगर वे दूसरी शादी के बारे में सोचती भी हैं तो बहुत सी अहम बातों पर ठंडे दिमाग से विचार नहीं कर पातीं। अगर आपकी लाइफ में दोबारा शादी की स्थितियां बन रही हैं तो इस बारे में आखिरी फैसला लेने के पहले कुछ अहम बातों पर आपको जरूर विचार करना चाहिए-

पहली शादी की कड़वाहटों को भूलना जरूरी

second marriage important things to consider

नए साथी से होने वाली चर्चा के दौरान अपनी जिंदगी की नई शुरुआत का प्रयास करें। कोशिश करें कि अपने दुखद अतीत का बार-बार जिक्र ना करें। ऐसा इसलिए, ताकि आप दोनों नए सिरे से अपनी रिलेशनशिप को देख सकें। पिछले रिश्ते में आपने किन परेशानियों का सामना किया, रिश्ता टूटने की वजह क्या थी, किसकी तरफ से गलतियां हुईं, इन बातों को बार-बार दोहराने से आप अपने अतीत से बाहर नहीं आ पाएंगी और ना ही अपनी भावी जिंदगी को बेहतर दिशा दे पाएंगी। बेहतर होगा कि नए साथी से आप उन बातों पर चर्चा करें, जो उनसे संबंध रखती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने बॉयफ्रेंड के लिए रोने वाली महिलाओं को #MoveOnChallenge लेने के लिए किया इंस्पायर, वायरल हुआ वीडियो

पहले पति को कर दें माफ

कई बार महिलाएं पति की ज्यादतियों की शिकार भी हो जाती हैं। ऐसे में तलाक लेने के बाद भी लंबे वक्त तक उन्हें पति की तरफ से मिली यातना और तकलीफ याद आती रहती है। इसकी वजह से वे दोबारा खुशगवार तरीके से मैरिटल लाइफ जीने के बारे में सोच नहीं पातीं। इसे ध्यान में रखते हुए अपने पहले पति को उनकी गलतियों के लिए माफ कर दें। इस बारे में अपने पहले पति से स्पष्ट कर दें कि आपको उनसे शिकायत नहीं है और भविष्य में आप जो फैसले लेंगी, उसमें उनका कोई दखल नहीं होगा।

इसे जरूर पढ़ें:सनी लियोनी की कौन सी आदतों से परेशान हो गए हैं उनके पति डेनियल वेबर, जानिए

नए साथी के बारे में कर लें पड़ताल

second marriage things to consider to stay happy

कई बार महिलाएं भावुकता में आकर नए रिश्ते को स्वीकार कर लेती हैं और नए साथी के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने पर ध्यान नहीं देतीं। अगर आप नए साथी की कही सभी बातों पर बिना सोचे-समझे यकीन कर लेंगी, तो इससे आगे चलकर आपको नई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। नए साथी के स्वभाव और उनके कामकाज के साथ उनके परिवार और पृष्ठभूमि के बारे में भी जानें। इससे आप इस बात पर बेहतर तरीके से विचार कर पाएंगी कि आपको उनके साथ शादी करनी चाहिए या नहीं। इसके साथ ही दूसरे साथी से उनके अतीत के बारे में पूछ लें। बातों-बातों में यह जानने का प्रयास करें कि वे शादी के बार में क्या सोचते हैं। इससे आपको कई बातों में स्पष्टता मिल जाएगी।

बच्चों से जुड़ी बातों पर भी कर लें चर्चा

talk about children

अगर पहली शादी से आपकी संतानें हैं, तो उनके लालन-पालन का मसला भी अहम होगा। इसे लेकर दूसरी शादी के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए बच्चे की देखरेख से जुड़ी चीजों पर भी बात कर लेना महत्वपूर्ण है। इस बारे में आप किसी कानूनी सलाहकार या वकील से सलाह ले सकती हैं।

बच्चों की रजामंदी लेना जरूरी

कई बार दूसरी शादी करने के लिए महिलाएं तैयार होती हैं, लेकिन उनके बच्चे इसे स्वीकार नहीं कर पाते। अगर आपका बच्चा भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहा है तो आपको उससे इस बारे में बात करनी चाहिए। नए साथी से आपको अपने बच्चों को मिलवाना चाहिए। इस दौरान इस बात पर ध्यान दें कि नया साथी आपके बच्चे को पूरा सम्मान और प्यार दे रहा है अथवा नहीं। नया साथी आपके बच्चे को लेकर क्या राय रखता है, इस बारे में भी उससे पूछे। इससे आपको यह फैसला लेने में आसानी होगी कि आपको दूसरी शादी पर विचार करना चाहिए या नहीं।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए टिप्स पाना चाहती हैं तो विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: pinimg.com, im0-tub-com, pexels, 2.bp.blogspot.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP