herzindagi
wear yellow on saraswati puja

जानें सरस्‍वती पूजा पर पीला रंग पहनना क्यों होता है शुभ

Saraswati Puja 2023: जानें सरस्वती पूजा पर पीला रंग पहनने को शुभ क्यों माना जाता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-15, 08:00 IST

Saraswati Puja 2023: बसंत पंचमी यानि सरस्वती पूजा जिस पर हम सभी पूजा-आराधना करते हैं। हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर हम लोग सरस्वती पूजा मनाते हैं। इस पूजा के दौरान तरह-रह की बातों का विशेष ख्याल रखा जाता है।

फिर चाहे सरस्वती पूजा के दिन पहनने वाला रंग ही क्यों ना हो। आपने अक्सर लोगों को कहता सुना होगा कि सरस्वती पूजा पर पीला रंग पहनना चाहिए। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

सरस्‍वती पूजा पर क्यों पहना जाता है पीला रंग?

how to make maa saraswati happy

देवी सरस्वती का मनपसंद रंग पीला होता है। यही कारण है कि मां सरस्वती की मूर्तियों को हमेशा पीले फूलों और उसी रंग की साड़ियों से सजाया जाता है। साथ ही हम लोग भी पूजा के दौरान पीला रंग पहनते हैं। इसके साथ-साथ पीले रंग को सकारात्मकता और र्जा प्रदान करने वाला भी माना जाता है।

इसे भी पढ़ेंःBasant Panchami 2023: बसंत पंचमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व जानें

खुशहाली का रंग होता है पीला

मां सरस्वती को खुश करने के साथ-साथ पीले रंग को खास कहने के और भी कई कारण हैं। खुशहाली के प्रतीक के रूप में भी पीला रंग देखा जाता है। ऐसे में हम सरस्वती पूजा के दिन खुश रहें और सालभर हम पर यह कृपा बरसती रहे इसलिए हम पीला रंग पहनते हैं।

मां को पीले रंग की मदद से करें खुश

how to make ma saraswati happy

पीला रंग मां का फेवरेट है इसलिए हम उन्हें खुश करने के पीला रंग पहनते हैं। आप कोशिश करें कि मां की पूजा के दौरान उन्हें पीले रंग के वस्त्र पहने, खुद भी पहने, मां को पीली चीजों का भोग लगाएं और मां को पीले फूलों को चढ़ाएं।

इसे भी पढ़ेंःघर पर ऐसे मनाएं सरस्वती पूजा

तो ये था कारण जो बताता है कि हमें सरस्‍वती पूजा पर पीला रंग क्यों पहनना चाहिए। अगर आप इसके अलावा सरस्‍वती पूजा से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।