नया साल हम सभी के लिए खास होता है क्योंकि हम अपनी पुरानी यादों से नई यादों के सफर में आगे बढ़ते हैं। हम अपने दोस्तों और परिवार वालों को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन अब यह चलन कम हो गया है क्योंकि अब हमारे जीवन में फोन आ गया है जिससे हम बस एक मैसेज कर देते हैं और त्योहार मना लेते हैं।
लेकिन इस बार आप ऐसा न करें। आज हम आपको इस लेख में कुछ असर फूलों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप नए साल के दिन अपने किसी खास व्यक्ति को फर सकती हैं। आइए जानते हैं कौन-से हैं ये फूल।
डेजी
दिखने में बहुत ही खूबसूरत यह इस फूल के आपको कई रंग मिल जाएंगे। सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सफेद और पीले रंग का डेजी का फूल है। आप अपने प्रिय को डेजी का फूल दे सकती हैं क्योंकि यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है। डेजी का फूल पवित्रता और सच्चे प्यार का प्रतीक भी माना जाता है। आप भी अपने किसी खास को डेजी का फूल और साथ में एक नोट लिखकर उनका दिल खुश कर दें।
इसे जरूर पढ़ें-फूलों को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए इस तरह करें उसकी केयर
पीला गुलाब
वैसे तो अभी को लाल गुलाब पसंद होता है क्योंकि यह प्यार का प्रतीक माना जाता है। लेकिन आप नए साल के दिन अपने करीबी को पीला गुलाब(जानेंगुलाब के प्रकार) दें क्योंकि इसे दोस्ती का प्रतीक माना जाता है और जब आप सामने वाले को पीला गुलाब देते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके लिए उनकी दोस्ती कीमती है। आप चाहें तो नए साल के दिन उन्हें भी यह गुलाब देकर नई शुरुआत कर सकते हैं जिनसे आपका झगड़ा चल रहा हो या रिश्तों में दूरी आ गई हो।
टूलिप्स
टूलिप्स फूल आपको कई रंग में मिल जाएंगे और यह ज्यादातर ब्राइट कलर में होते हैं। यह दिखने में बहुत ही सुंदर होते हैं और किसी को गिफ्ट करने के लिए भी अच्छे होते हैं। आप नए साल के दिन अपने माता-पिता या फिर जिन्हें आप प्यार करती हैं उन्हें यह फूल तोहफे में दे सकती हैं(घर के कामों ऐसे इस्तेमाल करें फूल)। यह फूल बेइंतहा प्यार का प्रतीक है। अगर आप फूलों के साथ नोट भी लिखती हैं तो सामने वाला बहुत खुश हो जाएगा।
बुके
अगर आप नए साल पर किसी करीबी के घर पार्टी में जा रही हैं तो सबसे अच्छा तोहफा है एक प्यारे से नोट के साथ अलग-अलग तरह के फूलों वाला बुके(गुलदस्ते के फूलों ऐसे रखें फ्रेश)। आप इस बुके में सफेद फूल जो गिले-शिकवे दूर करने, पीले फूल दोस्ती की नई शुरुआत करने, लाल फूल जो प्यार का प्रतीक होता है जैसे कई फूलों को डाल सकती हैं। आप अपनी और सामने वाले कि पसंद के अनुसार बुके बनाकर भी गिफ्ट कर सकती हैं। यह बहुत ही अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें-बाजार से महंगे रूम फ्रेशनर खरीदने की बजाय इस बार घर लाएं ये इंडोर फ्रेग्नेंट प्लांट
आपको कौन-सा फूल सबसे ज्यादा अच्छा लगता है और क्यों? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों