नोरा फतेही कमाल का डांस करती हैं। फिर चाहे बच्चे हों या बड़े, उनके गाने हर किसी को बहुत पसंद आते हैं। उनके डांस मूव्स को कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। यही कारण है कि इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्ची उनके साथ स्टेप टू स्टेप डांस करती नजर आ रही हैं। आईफा के स्टेज पर दोनों की डांस परफॉर्मेंस देखकर आपको भी मजा आ जाएगा। आइए आप भी देखिए नोरा और छोटी सी बच्ची का धमाकेदार डांस।
View this post on Instagram
आईफा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की। पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'नोरा और उनकी छोटी सी फैन का शानदार डांस पर्फोर्मेंस।' 3 मिनट के इस वीडियो में नोरा फतेही काशवी मजूमदार नाम की बच्ची के साथ डांस करती दिख रही हैं। नोरा वीडियो की शुरुआत में काशवी को स्टेज पर बुलाती हैं। इसके बाद दोनों अपनी डांस परफॉर्मेंस देना शुरू करते हैं। वहीं नीचे बैठे स्टार्स दोनों का डांस देख जोरदार तालियां बजाते हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःMiss India USA 2022: कौन हैं आर्या वालवेकर जिन्होंने जीता मिस इंडिया यूएसए का खिताब
इस वायरल वीडियो को अभी तक 60 हजार से ज्यादा व्यू आ चुके हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर लिखता है कि 'क्या बात है जुनियर नोरा और सीनियर नोरा एक साथ डांस कर रही हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि छोटी बच्ची कमाल के डांस मूव्स कर रही हैं। ज्यादातर लोग इस वीडियो पर हार्ट वाली इमेजी पोस्ट कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःदूल्हा-दुल्हन ने किया धमाकेदार भांगड़ा, वीडियो ने मचाई धूम
View this post on Instagram
नोरा को डांस करना बहुत पसंद है, इस बात पर कोई शक नहीं है। ऐसे में वो भी अपने सोशल मीडिया पर अक्सर अलग-अलग डांस परफॉर्मेंस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। यह वीडियो किसी स्टेज परफॉर्मेंस की तैयारी का है जिसमें नोरा छोटे बच्चों के डांस ग्रुप के साथ डांस करती नजर आ रही है।
नोरा के साथ-साथ उनकी फैन भी बहुत उम्दा डांस करती है। आजकल के बच्चे छोटी-छोटी उम्र में डांस और म्यूजिक सिखना शुरू कर देते हैं। आपको यह नोरा और छोटी बच्ची का डांस कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: IIFA/Instagram(Image Grab)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।