herzindagi
miss india usa winner

Miss India USA 2022: कौन हैं आर्या वालवेकर जिन्होंने जीता मिस इंडिया यूएसए का खिताब

Miss India USA 2022: भारतीय मूल की आर्या वालवेकर ने मिस इंडिया यूएसए का खिताब जीत लिया है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-08-08, 11:40 IST

भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में अपना दम दिखा रही हैं। फिर चाहे कॉमनवेल्थ गेम्स हो या कोई ब्यूटी पेजेंट। हाल ही भारतीय मूल कीमें आर्या वालवेकर (Aarya Walvekar) मिस इंडिया यूएसए ब्यूटी पेजेंट की विजेता बन गई हैं। इस पेजेंट का आयोजन न्यू जर्सी में हुआ था जहां उन्हें क्राउन पहनाया गया।

18 साल की उम्र में उनका यह मुकाम हासिल करना पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। वहीं वाशिंगटन की अक्षी जैन को 'मिसेज इंडिया यूएसए' और न्यूयॉर्क की तन्वी ग्रोवर को ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ चुना गया है। मिस इंडिया यूएसए की शुरुआत 40 साल पहले हुई थी। आइए जानते हैं मिस इंडिया यूएसए खिताब जीतने वाली आर्या वालवेकर के बारे में।

कौन हैं आर्या वालवेकर

View this post on Instagram

A post shared by Aarya Walvekar (@aaryawalvekar)

  • भारतीय-अमेरिकी मूल की आर्या वालवेकर मिस इंडिया यूएसए बनने के बाद से सुर्खियों में हैं। वह वर्जीनिया की रहने वाली हैं और मेडिकल की स्टूडेंट हैं। इस खिताब को जीतने से पहले वह मिस इंडिया डीएमसी का भी विनर रह चुकी हैं।
  • अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि जिन भावनाओं को में एक्सपीरियंस कर रही हूं उन्हें एक्सप्रेस करना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आर्या बचपन से अभिनय करना चाहती थीं और आगे भी वो खुद को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहती हैं। आर्या के अलावा सौम्या शर्मा फर्स्ट रनरअप और संजना सेकंड रनर अप रहीं। (आपका बेस्ट फ्रेंड ही सिखा सकता है आपको ये 4 बातें)

इसे भी पढ़ेंः मिस यूनिवर्स हरनाज संधू पर फूटा उनकी ही गॉड मदर का गुस्सा

40 पहले हुई थी पेजेंट की शुरुआत

View this post on Instagram

A post shared by Aarya Walvekar (@aaryawalvekar)

  • यह ब्यूटी पेजेंट काफी खास है क्योंकि यह विदेश में आयोजित होने वाला सबसे पुराना भारतीय पेजेंट है। 40 साल पहले धर्मात्मा और नीलम सरन ने न्यूयॉर्क में इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी।
  • मिस इंडिया यूएसए पेजेंट के 40वें संस्करण के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए धर्मात्मा सरन ने कहा कि हमारी पूरी टीम वैश्विक स्तर पर भारतीय समुदाय की बहुत आभारी है। आर्या वालवेकर से पहले वैदेही डोंगरे ने मिस इंडिया यूएसए का खिताब जीता था। (एक्ट्रेस जया प्रदा अब दिखती हैं बिल्कुल अलग)

इसे भी पढ़ेंः इस एक्टर ने रेखा की पहली फिल्म में साथ काम करने से किया था मना

30 अमेरिकी राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 74 प्रतिभागियों ने 'मिस इंडिया यूएसए', 'मिसेज इंडिया यूएसए' और 'मिस टीन इंडिया यूएसए' में भाग लिया था। भारतीय मूल की आर्या वालवेकर ने मिस इंडिया यूएसए का खिताब हासिल कर पूरे भारत का नाम रोशन किया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:aaryawalvekar/Instgaram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।