IAS Saloni Verma Biography: यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक मानी जाती हैं। ऐसे में यूपीएससी क्लियर करना कोई आसान बात नहीं है। यही कारण है कि जो उम्मीदवार यूपीएससी क्लियर करके अफसर बनते हैं, लोग उनके बारे में सुनना बहुत पसंद करते हैं। आईएएस सलोनी वर्मा की कहानी भी बहुत इंस्पायरिंग है। इस आर्टिकल में जानें उन्होंने बिना किसी कोचिंग के इस एग्जाम को क्रैक कैसे किया।
आईएएस सलोनी वर्मा
आईएएस सलोनी वर्मा ने 2020 में ऑल इंडिया रैंक 70 हासिल की थी। सलोनी झारखंड के जमशेदपुर से हैं। हालांकि, उन्होंने दिल्ली में ही ज्यादा समय गुजारा। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी।
असफलता से ली सीख
सलोनी वर्मा 2020 से पहले भी यूपीएससी एग्जाम के लिए बैठ चुकी हैं। मगर इस वो असफल रही। उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत जारी रखी। सलोनी ने इसके बाद असफलता सिखते हुए जमकर मेहनत की और एग्जाम क्लियर किया।
बिना कोचिंग कैसे क्लियर किया यूपीएससी
आईएएस सलोनी वर्मा ने बिना किसी तरह की कोचिंग लिए, यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया है। उन्होंने सारे सिलेबस और नोट्स की जमकर तैयारी की। जिस विषयों की तैयारी हो गई है, उसकी लगातार प्रैक्टिस जारी रखी। यही कारण है कि वो बिना किसी परेशानी के यूपीएससी क्लियर कर पाई।
लोग लेते हैं इंस्पिरेशन
ऐसे बहुत सारे अफसर हैं, जिन्होंने यूपीएससी क्लियर किया है। मगर बिना किसी कोचिंग लिए यूपीएससी क्लियर करने वाले अफसरों की लिस्ट में बहुत कम लोगों का नाम शामिल होता है। आईएएस सलोनी वर्मा के अफसरों के बारे में जानना लोग पसंद करते हैं।
इसे भी पढ़ेंःIAS Success Story: आईएएस चंद्रज्योति सिंह ने 22 साल की उम्र में ऐसे क्लियर किया UPSC
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों