2015 की यूपीएएसी टॉपर टीना डाबी ने रनर अप रहे अतहर आमिर उल शफी खान से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शादी कर ली है। बतौर रिपोर्ट्स, दिल्ली की टीना और जम्मू कश्मीर के अतहर की मुलाकात पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट में वर्ष 2015 में हुई थी, जहां से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। टीना यूपीएससी टॉप करने वाली पहली दलित हैं।
जी हां यूपीएससी 2015 की टॉपर रहीं टीना डाबी उसी एग्जाम के सेकंड टॉपर रहे अतहर आमिर उल शफी खान के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। दोनों आईएएस टॉपर ने पहलगाम में शादी रचाई। टीना दिल्ली की रहने वाली हैं, और अतहर जम्मू एंड कश्मीर के निवासी हैं। जैसे कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि अतहर और टीना दोनों की ट्रेनिंग के दौरान मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से वे रिलेशनशिप में थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी कई फोटोज शेयर किया करते थे। दोनों ने करीब तीन साल तक डेटिंग की है।
ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
- टीना और अतहर की पहली मुलाकात डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग के नॉर्थ ब्लॉक में फेलिसिटेशन फंक्शन में हुई थी।
- दोनों पहली ही नजर में एकदूसरे को पसंद करने लगे थे।
- टीना हिंदू हैं और अतहर मुस्लिम।
- इस हिंदू-मुस्लिम कपल के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोग इसे लव जेहाद करार देते हुए उतरे थे, लेकिन दोनों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
- बता दें, टीना ने 2015 के सिविल सर्विस एग्जाम में टॉप किया था। ऐसा करने वाली वह पहली दलित लड़की हैं।
- वहीं, अतहर जम्मू-कश्मीर से हैं। उन्होंने आईआरटीएस के लखनऊ स्थित ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से रेलवे अधिकारी की ट्रेनिंग ली है।
- वो दिसंबर में यहां ट्रेनिंग करने आए थे और यहीं उन्होंने अपने साथियों के साथ इंटरव्यू की तैयारी की।
Read more: आईपीएस से आईएएस बनी इस महिला ने एक आंगनवाड़ी स्कूल को गोद लिया और बदल दी उसकी शक्ल
शुक्रवार को पहुंचे थे पहलगाम
दोनों परिवारों की रजामंदी से हुए इस विवाह का आयोजन अनंतनाग के पहलगाम स्थित टूरिस्ट रिजॉर्ट में किया गया था। टीना अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ शुक्रवार को कश्मीर पहुंची थी, जहां कुछ रस्मों के बाद शनिवार को शादी समारोह हुआ। इसके बाद दोनों अतहर के पैतृक गांव देवेपोरा मट्टन चले गए। बताया जा रहा है कि टीना और अतहर के कश्मीर को अपनी शादी के डेस्टिनेशन बनाने के पीछे एक बड़ी वजह थी। दरअसल, कश्मीर से जुड़ी ज्यादातर खबरें हिंसा या आतंकवाद की होती हैं। जिससे लोगों के जहन में भी यहां को लेकर नेगेटिव छवि बन गई है। इसे बदलने के लिए दोनों ने कश्मीर को अपना वैडिंग डेस्टिनेशन बनाया।
एक इंटरव्यू में टीना डाबी ने कहा था कि अतहर बहुत ही अच्छे इंसान हैं। अतहर को पहली नजर में ही टीना से प्यार हो गया। उन्होंने वहीं पर उन्हें प्रपोज कर दिया। इसके बाद से दोनों रिलेशनशिप में आ गए। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में टीना डाबी ने कहा था कि अतहर बहुत ही अच्छे इंसान हैं। उन्हें उनसे पहली नजर में प्यार हो गया था। इसके बाद साल 2016 में टीना ने सोशल साइट पर अतहर के साथ शादी करने की बात कही थी। हालांकि, कई लोगों ने इस रिश्ते की आलोचना की थी, लेकिन इस कपल के रिश्ते पर कभी भी इसका असर नहीं हुआ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों