वर्तमान में महिलाएं हर जगह पुरुषों की बराबरी कर रही हैं। टेक्नॉलजी से लेकर शिक्षा, मेडिकल, राजनीति जैसे कई क्षेत्रों में महिलाओं का क्या योगदान रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है।सफल एंटरप्रेन्योर में से एक महिला प्रीति पटेल भी हैं जो रास्पियन एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक हैं। प्रीति का मानना है कि सहकारिता, हस्तशिल्प और संबद्ध गतिविधियों के क्षेत्र में पारंपरिक रूप से महिलाएं बेहद सफल आर्थिक योगदानकर्ता हैं और आने वाले समय में भी रहेंगी।
सफल एंटरप्रेन्योर बनने की कहानी को जानने के लिए हरजिंदगी हिंदी ने बात की रास्पियन एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक प्रीति पटेल से। प्रीति ने रस्पियन इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड (REPL) को 2018 में रजिस्टर किया था। वह हमेशा से देश के लिए कुछ करना चाहती थी और अब उनका यह सपना पूरा हुआ है।
आपको बता दें कि रास्पियन एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड में महिलाओं की अधिक है यानी यह एक ऑल वुमेन कंपनी है जिसमें महिलाओं का दबदबा देखने को मिलता है। यह कंपनी महिला शक्ति का प्रतीक बनकर देश में निखर कर सभी के सामने आई है।
एंटरप्रेन्योर बनने का सफर कैसे शुरू हुआ?
राजकोट में जन्मीं और मुंबई में बड़ी हुई प्रीति पटेल ने हमें बताया कि 'आत्मनिर्भर भारत के कारण इस सेक्टर में उन्हें आगे आने का मौका मिला। मेरा मानना है कि हर किसी का सपना होता है कि वो आत्मनिर्भर बने और यह वास्तव में किसी व्यक्ति में सबसे अच्छा गुण होता है। यदि कोई व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है तो वह हर मुश्किलों का सामना करके आगे बढ़ता है और मुसीबतों से खुद को आसानी से निकाल लेता है।'
'हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बनकर देश के उत्थान में अपना पूरा सहयोग कर सकता है। मैंने भी आत्मनिर्भर भारत के कारण हमारी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग स्वदेशी उपकरणों को अपग्रेड करने के साथ ही उन्नत बनाने के लिए काम करती है ताकि भारतीयों को नए हथियार इस्तेमाल करने में आसानी हो।'
'मैंने जब अपनी एंटरप्रेन्योर जर्नी की शुरुआत की थी तो उससे पहले मैंने लगभग 2 से 3 साल तक रिसर्च की थी और कई सारी चीजों के बारे में कोशिश की ताकि मैं सारे विषयों को सही से समझ पाऊं।'
इसे भी पढ़ें :HZ Exclusive: ट्रू फ्रॉग की फाउंडर सारिका गावंडे की कहानी, ऐसे की सक्सेसफुल कंपनी की शुरुआत
फैमिली से आपको कितना सपोर्ट मिला?
'मेरी मां की मृत्यु तब ही हुई थी जब मैं छोटी थी। मेरे पिता ने मेरा ख्याल रखा और उन्होंने ही मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी थी। मुझे मेरे पिता का बाकि फैमिली के सदस्यों का सपोर्ट मिला था। मेरा मानना है कि अगर परिवार के लोग आपका सपोर्ट करते हैं तो उससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। लेकिन केवल सपोर्ट से कोई व्यक्ति मंजिल हासिल नहीं हो सकती है। आपके सामने समय-समय पर कई सारी चुनौतियां सामने आती हैं इसलिए आपको निडर होकर उसका सामना करना भी सीखना होगा।'
अगर कोई महिला डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में काम शुरू करना चाहे तो उसे शुरुआत किस लेवल पर क्या करना चाहिए?
'आपको ये ध्यान रखना है कि आपको किस सेक्टर में काम करना है क्योंकि डिफेंस सेक्टर अपने आप में बहुत बड़ा है तो आपको अपने पैशन के अनुसार यह देखना होगा कि आप किसमें काम करना चाहते हैं। इसके अलावा आपको यह कार्य शुरू करने में उतनी ही मेहनत करनी होगी जितनी आप आगे आने वाले सालों में करेंगी। ऐसा करने से आप एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने की राह पर आ सकती हैं।'
इसे जरूर पढ़ें- Hz Exclusive : संघर्षों के आगे हिम्मत नहीं हारी, जानें कैसे एक ट्रांसजेंडर ने खोला अपना ब्यूटी पार्लर
आपको कौन-कौन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
'डिफेंस सेक्टर में बिजनेस शुरू करने से पहले काफी सारा प्रोसीजर होता है जिसे पूरा करना जरूरी होता और इसमें काफी सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। कई सारी पॉलिसी भी इस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं।(समीक्षा दिनेश कापकर की सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने का सफर) इन सभी पॉलिसी को समझना बहुत जरूरी होता है तो इसमें समय भी लगता है और मेहनत भी अधिक होती है। पर धीरे-धीरे इन चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ना पड़ता है।'
यंग एंटरप्रेन्योर बनने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगी?
'आज के समय में महिलाएं नाइन टू फाइव जॉब करने से पहले घबराती नहीं हैं लेकिन जब बात एंटरप्रेन्योर बनने की आती है तो उससे पहले उनके मन में डर भी आ जाता है। यंग एंटरप्रेन्योर को मेरी सलाह है कि बदलाव के लिए खुले रहें और सलाह भी जरूर लें और गलतियों को दोहराने के बजाय उनसे सीख सकती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आप भी उन महिलाओं की तरह बनें जो सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर हैं तो आपको मेहनत से नहीं घबराना चाहिए और अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिए ताकि आप अपने आपको साबित कर पाएं।'
क्या ऐसी कोई महिला है जिससे आपको इंस्पिरेशन मिली है?
'अपना पूरा जीवन भारत के लोगों को समर्पित करने वाली मदर टेरेसा से मुझे इंस्पिरेशन मिली है। भारत में मानव-कल्याण कार्यों के लिए उन्होंने कई सारे कार्य किए थे और जिससे मुझे भी प्रेरणा मिली क्योंकि मैं भी देश के लिए कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे भारत की मैं सेवा कर पाऊं।'
क्या ऐसी कोई बात है जो आप हमारे रीडर्स से शेयर करना चाहेंगी?
सबसे पहले तो एक मैसेज मैं महिलाओं को यह देना चाहूंगी कि महिलाओं को अन्य महिलाओं के बिजनेस को सपोर्ट करना चाहिए। कई बार महिलाएं दूसरी महिलाओं को सपोर्ट करनी जगह उनके बारे में गलत धारणाओं को समाज के सामने रखती हैं जिसकी जरूरत भी नहीं होती है फिर चाहे वह किसी महिला के कपड़े ही क्यों ना हो। साथ ही मैं लोगों को यह भी कहना चाहूंगी कि आपको अपने आसपास की महिलाओं को उनके बिजनेस में अधिक से अधिक सपोर्ट करना चाहिए। इससे हमारे देश की महिलाओं को आगे आने का अवसर भी मिलेगा।'
अगर आप पूरी मेहनत के साथ तैयारी करती हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। प्रीति पटेल हमारे देश की हर यंग एंटरप्रेन्योर के लिए इस्पिरेशन हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों