HZ Exclusive: ट्रू फ्रॉग की फाउंडर सारिका गावंडे की कहानी, ऐसे की सक्सेसफुल कंपनी की शुरुआत

ट्रू फ्रॉग कंपनी की फाउंडर सारिका गावंडे से Herzindagi की एक्सक्लूसिव बातचीत में जानिए कंपनी का असली मोटो और कुछ खास स्किन केयर टिप्स।

Sarika gawande interview

अगर आपसे पूछा जाए कि सक्सेस के मायने क्या हैं तो आपका जवाब क्या होगा? देखिए ये बात समझने वाली है कि अलग-अलग लोग अपनी सक्सेस के पैमाने को अलग ही रखेंगे। किसी को नौकरी में सबसे आगे होने की चाह होती है, किसी को अपने पारिवारिक जीवन को सफल बनाने की चाह होती है, किसी को खुलकर अपनी जिंदगी जीने की चाह होती है तो कोई अपना बिजनेस सही से बनाना चाहता है। इसलिए जब भी सक्सेस स्टोरी की बात होती है तब हमेशा ही किसी व्यक्ति की मेहनत का ध्यान रखा जाता है।

हरजिंदगी हमेशा आपके सामने ऐसी कई महिलाओं की कहानी लेकर आती है जो अपनी सक्सेस के पैमाने अपने हिसाब से लिखती आई हैं। इसी कड़ी में हमने True Frog कंपनी की फाउंडर सारिका गावंडे से बात की और उनकी कंपनी के बारे में जाना। ट्रू फ्रॉग कंपनी एक कॉस्मेटिक ब्रांड है जो वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेकर आया है। सारिका बिना केमिकल्स वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में सफल हुई हैं और इनका मानना है कि कस्टमर्स को ट्रांसपेरेंसी से सब कुछ बताया जाए तो ये सही होगा।

पढ़िए सारिका से हमारी खास बातचीत के अंश...

1. आपको इसका आइडिया कैसे आया?

'मैं करीब दो दशकों से पर्सनल केयर, फॉर्मूलेशन इंग्रीडिएंट, सप्लायर, कस्टमर की जरूरतों और आजकल की जरूरतों पर काम रही हूं।'

'मेरे अनुभवों को सही रास्ता तब मिलेगा जब मेरे विचारों को सही दिशा मिलेगी। मेरी वर्षों की कड़ी मेहनत है। मुझे हमेशा से ऐसा लगता था जैसे स्किन और हेयर केयर मार्केट में ऐसे ब्रांड की जरूरत है जो केमिकल्स के बिना लोगों की जरूरतों को पूरा कर सके। बस यहीं से मेरी कंपनी की शुरुआत हुई है।'

sarika gawande

इसे जरूर पढ़ें- Hz Exclusive : संघर्षों के आगे हिम्मत नहीं हारी, जानें कैसे एक ट्रांसजेंडर ने खोला अपना ब्यूटी पार्लर

2. सबसे जरूरी बात किसी ब्यूटी ब्रांड को स्थापित करने के लिए क्या है?

'किसी भी ब्रांड के लिए सबसे ज़रूरी बात यह है की हम ग्राहकों की ज़रूरतों को समझें और उनकी समस्याओं का समाधान निकालें। अगर आप उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं से जुड़े हों, आपका प्रोडक्ट उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरा हो और उनकी जरूरतों को पूरा कर रहा हो तो आप अपने कस्टमर्स के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में कामियाब रहेंगे।'

3. आपके हिसाब से क्लीन ब्यूटी के मायने क्या हैं?

'अगर एक कस्टमर की बात करें तो उसे प्रोडक्ट पर लगने वाले लेबल के बारे में पता नहीं होगा। हमारे देश में अभी भी ऐसे कई ब्रांड्स फेमस हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित हैं। उन प्रोडक्ट्स में वो केमिकल्स मिलाए जाते हैं जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं। आप विदेशों में बैन किए प्रोडक्ट्स की लिस्ट देखेंगे तो पता चलेगा कि हमारे देश में लोगों की सुरक्षा पर कितना कम ध्यान दिया जाता है।'

'मेरे हिसाब से क्लीन ब्यूटी प्रोडक्ट वो है जो कस्टमर की, पर्यावरण की और अन्य प्राणियों की सुरक्षा करे। अगर प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल किसी भी तरह ही हानि पहुंचाता है तो ये गलत है। हमारा मानना है कि अगर कोई इंसान कोई प्रोडक्ट यूज कर रहा है तो उसे ये पता होना चाहिए कि उस प्रोडक्ट के अंदर क्या है और कहीं वो शरीर या पर्यावरण को नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा?'

4. आपका स्किन केयर रूटीन कैसा है?

'सुबह उठने के बाद सबसे पहले मैं एक जेंटल और सल्फेट फ्री क्लींजर का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करती हूं। इससे मेरी स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है और स्किन काफी साफ और मुलायम रहती है। इसके बाद कहीं बाहर जाने से पहले मैं सिलिकॉन फ्री मॉइश्चराइजर जरूर अपनी स्किन पर लगाती हूं। बिना मॉइश्चराइजर के आपकी स्किन की नेचुरल नमी छिन जाएगी। घर से बाहर निकलने से पहले मैं सनस्क्रीन जरूर लगाती हूं। बिना उसके मैं घर से बाहर नहीं निकलती और ऐसा किसी को भी नहीं करना चाहिए।'

'आपको भी अपना स्किन केयर रूटीन हमेशा आपकी स्किन के हिसाब से ही तय करना चाहिए। सभी के लिए ये जानना जरूरी है कि उनकी स्किन का टेक्सचर कैसा है और अगर उनकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है या फिर किसी तरह का प्रोडक्ट सूट नहीं कर रहा है तो उसका असर कैसा होगा।'

5. क्या कोई ऐसी स्किन केयर टिप्स हैं जो आप हमारे रीडर्स को देना चाहें?

'जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे आपकी स्किन और बालों में बदलाव जरूर आएगा। आपको उसके हिसाब से अपनी स्किन का रख रखाव करना चाहिए। आपकी लाइफस्टाइल में भी इसी तरह से बदलाव होते रहेंगे। अच्छी स्किन के लिए ये जरूरी है कि आप फिजिकल फिटनेस का ध्यान रखें, पानी पिएं और खाने-पीने में विटामिन और मिनरल्स का ध्यान रखें।'

इसे जरूर पढ़ें- जानिए कैसे इंजीनियरिंग छोड़कर यूपीएससी एग्जाम के लिए IAS अफसर जागृति अवस्थी ने की तैयारी

6. ऐसी कोई जानकारी जो आपके हिसाब से अहम हो

'आप प्रोडक्ट खरीदते समय उसका लेबल जरूर पढ़ें। ये जरूर जानने की कोशिश करें कि आप जो इस्तेमाल कर रहे हैं वो सही है भी या नहीं।'

सारिका ने अपनी कंपनी को खड़ा करने के लिए बहुत मेहनत की है और उनकी कंपनी आज एक अच्छे मुकाम पर है। सारिका के बारे में जानकर आपको कैसा लगा ये बात हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP