महिलाएं अपनी स्किन का ख्याल रखना काफी पसंद करती हैं। वे हर मुमकिन कोशिश करती हैं, जिससे उनकी त्वचा हमेशा सुन्दर और जवां नजर आए। महंगे स्किन केयर की बात हो या फिर तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट, अपनी स्किन को खूबसूरत दिखाने के लिए वे हर तरह की कोशिश करती हैं।
वहीं कई महिलाएं इंटरनेट की मदद से स्किन केयर प्रोडक्ट्स तो सही खरीद लेती हैं,लेकिन उन प्रोडक्ट्स को उनकी त्वचा के हिसाब से कब और किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी जानकारी उनको नहीं होती है।अगर आप भी उन्हीं महिलाओं का हिस्सा हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आपको स्किन केयर करते समय किन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां नजर आए।
स्टेप 1 : क्लींजिंग
सुबह उठते ही सबसे पहले आपको अपना चेहरा फेस वॉश की मदद से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई भी अच्छे ब्रांड का फेस वॉश चुन सकती हैं। अगर आपकी त्वचा ड्राई या सेंसिटिव है तो आप क्लींजिंग मिल्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :क्या आप जानती हैं कि फेशियल के बाद चेहरा साबुन से क्यों नहीं धोना चाहिए?
स्टेप 2 : टोनर
टोनर आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बड़ा होने से रोकता है तथा उन पोर्स में मौजूद गन्दगी को भी साफ करने में मदद करता है। टोनर के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप टोनर के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टेप 3 : ट्रीटमेंट
अगर आपके चेहरे पर किसी तरह का पिम्पल तथा कोई मार्क है तो आपको उसके लिए ट्रीटमेंट की सख्त जरूरत है। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और खुद कोई भी ऐसे ही किसी के कहने पर किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
स्टेप 4 : मॉइस्चराइज
इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई भी अच्छे ब्रांड का मॉइस्चराइजर इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें ताकि आपको क्रीम मॉइस्चराइजर की चिपचिप का सामना न करना पड़े।
स्टेप 5 : आई क्रीम
चेहरे के हिसाब से आंखों के नीचे की त्वचा बेहद कोमल होती हैं। इसलिए इसके लिए आप किसी अच्छे ब्रांड की अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करें ताकि आप डार्क सर्कल्स जैसी प्रॉब्लम्स से राहत पा सकें।
इसे भी पढ़ें :Face Pack To Reduce Pigmentation : पिगमेंटेशन को कम कर सकता है आलू से बना ये फेस पैक
स्टेप 6 : एस.पी.एफ
एस.पी.एफ माने सनस्क्रीन, इसका इस्तेमाल करना उतना ही जरूरी होता है जितना कि सांस लेना। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपकी त्वचा के ऊपर एक कवच का काम करता है और आपकी स्किन को डैमेज होने से बचाता है।
इसी के साथ अगर आपको ये आसान सा स्किन केयर रूटीन और उससे जुड़ी सभी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों