क्या आप जानती हैं कि फेशियल के बाद चेहरा साबुन से क्यों नहीं धोना चाहिए?

अगर आप स्किन पर फेशियल करवाना चाहती हैं तो ये जरूर जान लें कि फेशियल करवाने के बाद क्यों कुछ चीज़ों की मनाही होती है। 

What not to do after facial

फेशियल करवाना किसे अच्छा नहीं लगता है। फेशियल को सेल्फ पैंपर स्टेप और स्किन केयर दोनों के हिसाब से अच्छा माना जाता है। फेशियल वैसे तो स्किन केयर का बहुत ही बड़ा तरीका माना जाता है पर फेशियल करने के पहले और उसके बाद कई सारे नुस्खे बताए जाते हैं।

चाहे आप किसी भी तरह का फेशियल करवा रही हों आपको हमेशा यही कहा जाता है कि फेशियल के बाद चेहरा ना धोएं। इसके पीछे का कारण कई लोगों को नहीं पता होता है। पर क्या आप जानती हैं कि ऐसा क्यों?

चलिए आज आपको ये बताते हैं कि फेशियल के बाद क्या नहीं करना चाहिए और इसके पीछे का कारण क्या है?

फेशियल के बाद चेहरा क्यों नहीं धोना चाहिए?

फेशियल करवाते समय हमारी स्किन में बहुत सारी चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है। ड्राई स्किन के लिए अलग तरह का फेशियल होता है, रिंकल्स के लिए अलग तरह का फेशियल होता है, एक्ने वाली ऑयली स्किन के लिए अलग तरह का फेशियल होता है और ऐसे में आपकी स्किन में जो प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए गए हैं वो अगर स्किन में ठीक से एब्जॉर्ब होने के पहले ही हटा दिए जाएंगे तो स्किन से फेशियल का असर भी जल्दी खत्म हो जाएगा।

facial and its process

इसलिए 24 घंटे तक चेहरा साबुन से धोने को मना किया जाता है। उस समय आपको किसी भी तरह का फेस वॉश या क्लीनिंग सोप इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- Glowing Skin Facial: दही से घर बैठे करें फेशियल, इन 4 स्टेप में मिलेगी दमकती त्वचा

सूरज की धूप में ना निकलें

आपको सूरज की धूप में ना निकलने को कहा जाता है। इसके पीछे का कारण ये है कि आपकी स्किन ने बहुत ज्यादा पावरफुल क्लींजिंग रूटीन से होकर गुजरी है। ऐसे में आपकी स्किन को सूरज की पावरफुल यूवी रेज नुकसान पहुंचा सकती हैं।

जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि फेशियल के प्रोडक्ट्स आपकी स्किन में पेनिट्रेट करते हैं और उन्हें दिन भर के लिए छोड़ दिया जाता है। ऐसे में सूरज की धूप से वो रिएक्ट कर सकते हैं और आपकी स्किन का प्रोटेक्टिव बैरियर खत्म हो सकता है।

face wash after facial

स्किन को बार-बार छूने को किया जाता है मना

फेशियल के बाद स्किन काफी सॉफ्ट हो जाती है, लेकिन फिर भी इसे छूने को मना किया जाता है। आप भले ही कैसे भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हों, लेकिन जब आप स्किन को बार-बार छुएंगी तो ये आपकी स्किन ज्यादा डैमेज हो जाएगी। इसका कारण ये है कि आपकी स्किन पर इतना सारा काम हुआ होता है कि वो सेंसिटिव हो जाती है और बार-बार छूने से आपके पोर्स में गंदगी जम सकती है। ऐसे में फेशियल का असर भी चला जाएगा और आपकी स्किन में रिएक्शन भी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- फेशियल के बाद ग्लो को रखना है बरकरार तो करें ये काम

मेकअप से रहें दूर

अगर आपने फेशियल करवाया है तो आपको मेकअप से दूर रहने को कहा जाता है। इसके पीछे भी एक ही कारण है। आपकी स्किन इस दौरान बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और ऐसे में मेकअप आपकी स्किन के पोर्स में समा सकता है। ऐसा करने पर आपकी स्किन बहुत ज्यादा खराब हो सकती है। अगले दिन में कोई ऑर्गेनिक मेकअप इस्तेमाल करना चाहिए और स्किन को सेंसिटिविटी से बचाना चाहिए।

तो मेकअप के बाद ये चीज़ें कभी ना करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP