herzindagi
potato to reduce pigmentation

Face Pack To Reduce Pigmentation : पिगमेंटेशन को कम कर सकता है आलू से बना ये फेस पैक

आजकल कम उम्र की महिलाओं को भी स्किन में पिगमेंटेशन होने की शिकायत रहती है।
Editorial
Updated:- 2022-10-10, 18:58 IST

पिगमेंटेशन होना आजकल आम बात हो गई है। इसे कम करने के लिए महिलाएं न जाने कितने ही तरह के स्किन ट्रीटमेंट तथा महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करती हैं। वे इससे छुटकारा पाने के लिए न जाने कितने ही पैसे खर्च कर देती हैं, लेकिन इसका परिणाम उन्हें भी नहीं पता होता।

ये सभी चीजें आपकी स्किन को खूबसूरत बनाने के जगह पर और भी भद्दा बना सकती हैं।क्या आप जानती हैं कि पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आपके घर में ही काफी चीजें मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे पर मौजूद पिगमेंटेशन को कम कर सकती हैं और पा सकती हैं साफ और निखरी त्वचा। 

आवश्यक सामग्री (Ingredients To Make Potato And Curd Face Pack To Reduce Pigmentation)

Ingredients To Make Potato And Curd Face Pack To Reduce Pigmentation

  •  2 आलू 
  •  3 से 4 चम्मच दही 

 इसे भी पढ़ें : Hand Care Routine: हाथों को गोरा करने के लिए बिना पैसे खर्च किए अपनाएं ये घरेलू उपाय

बनाने का तरीका (How To Make Potato And Curd Face Pack To Reduce Pigmentation)

 How To Make Potato And Curd Face Pack To Reduce Pigmentation

  • पिगमेंटेशन को कम करने के वाला फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 आलू को मिक्सर में पीस लें।
  • इसके बाद आप इसमें 3 से 4 चम्मच दही के मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।ऐसा करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • ध्यान रहे कि फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले आप साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।
  • कम से कम 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। 
  • ऐसा करने के बाद आप अपने चेहरे को कॉटन की मदद से साफ कर लें।
  • हफ्ते में अप कम से कम 3 बार तक इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद पिगमेंटेशन कम होने लगेगी और आपका चेहरा खिल उठेगा।

  इसे भी पढ़ें : Foot Tanning : चावल के आटे से हटाए अपने पैरों की टैनिंग, जानें सही तरीका

आलू और दही के फायदे (Benefits Of Potato And Curd Face Pack)

 Benefits Of Potato And Curd Face Pack

  • आलू में भरपूर मात्रा में मिनरल्स पाए जाते है।
  • इसमें मौजूद विटामिन-सी स्किन में मौजूद डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है।
  • दही त्वचा के लिए एक नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है।इसमें मौजूद तत्व स्किन में होने वाली पिगमेंटेशन को कम करने में बेहद लाभदायक साबित होता है।
  • साथ ही दही में मौजूद पदार्थ जैसे प्रोटीन,जिंक, कैल्शियम चेहरे की त्वचा को पोषण देने में बेहद असरदार साबित होता है।
  • ये चेहरे में मौजूद पोर्स में किसी भी तरह गंदगी को साफ करने में बेहद लाभदायक होता है।

नोट : इस फेस पैक को इस्य्तेमल करने से पहले आप पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप बिना स्किन एक्सपर्ट की सलाह लिए किसी भी फेस पैक का इस्तेमाल न करें।

 

 इसी के साथ अगर आपको हमारा बताया गया ये पिगमेंटेशन को कम करने के लिए ये फेस पैक पसंद आया हो तो इन्हें ट्राई करना ना भूलें। साथ ही इस आर्टिकल को शेयर करें।

ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।