अगर आप अपना इनकम टैक्स (Income Tax) बचाना चाहते हैं, तो आप राम मंदिर में दान दे कर ऐसे बचा सकते हैं। इनकम टैक्स बचाने के लिए आपको डोनेट करना होगा। आइए पहले जानते हैं, कैसे राम मंदिर के लिए पैसे दान (Donation) किया जा सकता है, जिससे आपको टैक्स में छूट मिल सकती है। राम मंदिर के निर्माण के लिए दान देना एक पुण्य का काम हो सकता है। इसके साथ ही, आप टैक्स बचाने के लिए भी दान कर सकते हैं।
दरअसल, भारत सरकार ने राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) का गठन किया है। दान देने के लिए इच्छुक रामभक्त इस ट्रस्ट की वेबसाइट www.srjbtkshetra.org. पर जा कर राम मंदिर के लिए पैसे दान कर सकते हैं।
राम मंदिर में दान देकर टैक्स बचाने का तरीका
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट के मुताबिक केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें राम मंदिर के रिपेयर या रिनोवेशन के लिए ट्रस्ट में दिए गए दान के 50 फीसदी रकम पर सेक्शन 80जी (2) (बी) के तहत टैक्स छूट पा सकते हैं। हालांकि, अगर आप कैश में दान करते हैं, तो 2000 रुपये से ज्यादा के दान पर टैक्स छूट का फायदा नहीं मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें:Ramlala Pran Pratishtha Puja Vidhi: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घर पर कैसे करें पूजा
आयकर अधिनियम की धारा 80G के तहत, आप किसी भी मान्यता प्राप्त धर्मार्थ संस्थान को दान देकर टैक्स बचा सकते हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भी भारत सरकार ने एक धार्मिक संस्थान के रूप में मान्यता दी है।
आप श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर अपने हिसाब से दान कर सकते हैं। आप पेमेंट गेटवे यानी एक किस्म का सॉफ्टवेयर है, जो ग्राहक और व्यापारी के बीच भुगतान की प्रक्रिया को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाता है। दान देने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं या यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं।
पेमेंट करने के लिए आप एनईएफटी, आईएमपीएस, डिमांड ड्राफ्ट और चेक के जरिए भी आप भुगतान कर सकते हैं। जब आप पेमेंट गेटवे से भुगतान करते हैं तो आपको डोनेशन रिसीप्ट तुरंत मिल जाती है, लेकिन बाकी तरीकों से भुगतान करने पर वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद रिसीप्ट मिल सकती है। ऐसे में किसी भी डोनर को रिसीप्ट हासिल करने के लिए करीब 15 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है।
इसलिए, आप श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान देकर टैक्स बचा सकते हैं। दान की राशि आपकी कुल आय से 50% तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Ramlala Idol On Pencil: मेहनत की कसौटी पर चमक उठा हुनर, पेंसिल की नोक पर बना दी 'रामलला' की मूर्ति
राम मंदिर में दान देने के लिए आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
- ऑनलाइन ट्रस्ट की वेबसाइट के माध्यम से दान करें।
- आप https://online.srjbtkshetra.org पर जा कर लॉगइन कर सकते है।
- इसके बाद पेमेंट गेटवे से ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में दान कर सकते हैं।
- या ट्रस्ट के कार्यालय में जाकर दान कर सकते हैं।
- फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, PAN नंबर और दान की राशि भरनी होगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik/www.srjbtkshetra.org
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों