धागा खत्म हो जाने के बाद भी काम आएगी रील, घर को सजाने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

लोगों को अपने घरों को सजाना अच्छा लगता है। लेकिन डेकोरेशन आइटम बहुत महंगे होने की वजह से लोग का यह सपना अधूरा ही रह जाता है। अगर आप कम बजट में अच्छे डेकोरेशन आइटम बनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। 

 

Creative uses for empty thread spools

अक्सर देखा जाता है कि लोग सिलाई के दौरान प्रयोग में आने वाली रील के खत्म होने जाने पर इसे फेंक देते हैं। उन्हें लगता है कि अब इसका कोई इस्तेमाल नहीं है। लेकिन ध्यान रखें कि खाली रील भी आपके घर में कई तरह से इस्तेमाल की जा सकती है।

धागे की रील कई प्रकार की होती हैं। कई लोग सिलाई के लिए मोटे धागे का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए इसमें धागो को एक मोटी रील पर भरा जाता है। लेकिन अब आपको इसके खाली होने के बाद फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको खाली रील के इस्तेमाल करने के कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं।

झूमर करें तैयार

role

(image credit-Ap Craft_youtube)

अगर आपके घर में झूमर नहीं है, तो परेशान क्यों होते हैं, क्योंकि आप घर पर ही इसे धागे की खाली रील से खुद ही तैयार कर सकते हैं। इसे आप अपने बेडरूम में या डाइनिंग रूम में लगा सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ढेर सारी खाली रील इकट्ठा करना पड़ेगा।
  • फिर आप खाली गत्ते को 3 छोटे से बड़े गोल साइज में काट लें।
  • अब आप इसे चमकीले पेपर से कवर कर लें।
  • रील पर भी आप इस पेपर को अच्छे से लगा दें। आप चाहें तो पेपर लाने के बाद रील को मोतियों से भी सजा सकते हैं।
  • इसके बाद आप रील में एक छोटा होल करके इसमें रस्सी लगा लें।
  • अब आप गत्ते के अंदर होल करके इस रस्सी लगे हर रील को चारों तरफ लगा दें।
  • इस तरह आपके घर के लिए झूमर तैयार हो गया है।
  • अगर आप इसकी सजावट अच्छे से करेंगे, तो कोई पहचान भी नहीं पाएगा।
  • यहघर को सजाने का सबसे आसान तरीकाहै।

खाली रील से बनाएं टेबल डेकोरेशन आइटम

आप खाली रील की मदद से सुंदर डेकोरेटिव बॉक्स भी बना सकते हैं। इसमें आप अपने मेकअप सामान रखने से लेकर फल रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप अपने डाइनिंग टेबल पर और ड्रेसिंग टेबल पर भी सजा कर रख सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक खराब गत्ते का इस्तेमाल करना है।
  • अब आप इसके चारों तरफ रील एक लाइन में चिपका दें।
  • यह एक गोल कटोरी की तरह बन जाएगा। अब आप इसे पेंट कलर से कर लें।
  • अगर आप पेंट नहीं करना चाहती हैं, तो इसे आप सुंदर कपड़े और मोतियों से भी सजा सकती हैं।

ब्रश और पेन स्टैंड

stand

(image credit- AS World_Youtube)
  • खाली धागे की रील की मदद से आप स्टैंड भी बना सकते हैं।
  • इसे बनाना बहुत आसानी है। इससे आप एक साथ कहीं सारे पैन और ब्रश एक ही जगह इकट्ठा करके रख सकते सकते हैं।
  • इसके लिए आप अपने हिसाब से खाली रील को गोल या चौकोर डिजाइन में आपस में चिपका लें।
  • इसके बाद आप इस रील को अपनी हिसाब से कलर कर लें।
  • अब आप इसमें पैन और ब्रश रख सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP