आलू एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल हम सभी लगभग हर दिन करते हैं। इससे कई तरह की अलग-अलग सब्जी, पराठा, स्नैक्स आदि बनाया जाता है। अमूमन आलू को हम छीलकर ही बनाते हैं और इसलिए इनके छिलकों को यूं ही बाहर फेंक दिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आलू के छिलके भी बहुत काम के होते हैं। इन्हें आप कई अलग-अलग तरीकों से अपने काम में ला सकते हैं।
खासतौर से, अगर आप अपने घर की क्लीनिंग को अधिक आसान और इफेक्टिव बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप आलू के छिलकों की मदद लें। अक्सर लोग आलू के छिलकों को पानी में उबालकर उसके पानी से घर की सफाई करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी आप आलू के छिलकों को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू के छिलकों को इस्तेमाल करने का एक फायदा यह भी है कि इससे आप कई अलग-अलग सरफेस और चीजों की सफाई कर सकते हैं, जिससे आपको अलग-अलग क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए आज इस लेख में हम जानते हैं कि आलू की मदद से आप घर की बेहतर सफाई किस तरह कर सकते हैं-
किचन की चिकनाई करें साफ
आलू के छिलकों में मौजूद स्टार्च किचन सरफेस में मौजूद चिकनाई को साफ करने में मदद कर सकता है। इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आलू के छिलके को रसोई की सतहों जैसे स्टोवटॉप, काउंटरटॉप और ओवन के दरवाज़े सहित अन्य चिकनाहट वाली जगहों पर रब करें। अब आप इसे कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें, जिससे स्टार्च को चिकनाई को तोड़ सके। अब आप नम कपड़े से उस जगह को पोंछकर साफ़ करें।
कांच और मिरर की करें सफाई
आपको शायद पता ना हो, लेकिन आलू के छिलकों का उपयोग कांच और मिरर की सफाई के लिए भी किया जा सकता है। इससे कांच की आइटम्स एकदम साफ हो जाती हैं और उन पर किसी तरह के निशान या दाग-धब्बे नहीं रह जाते। इसके लिए आप आलू को छीलकर उसके छिलके के नम भाग को कांच या मिरर पर रगड़ें। अब आप इसे एक पेपर टॉवल की मदद से पोंछ दें।
इसे भी पढ़े-Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
लकड़ी के फर्नीचर को चमकाएं
आलू के छिलके ना केवल लकड़ी के फर्नीचर को बेहतर सफाई करते हैं, बल्कि इनके इस्तेमाल से उनमें एक हल्की चमक भी आती है। इसके लिए आप लकड़ी की सतह पर आलू के छिलके के नम हिस्से को रगड़ें। अब आप लकड़ी के फर्नीचर को चमकाने के लिए सूखे कपड़े से उसे पोंछें।
इसे भी पढ़े-संडे को बाहर जाने से पहले करनी है घर की सफाई तो अपनाएं झटपट क्लीनिंग के ये हैक्स
हटाएं जंग
लोहे की आइटम्स पर एक समय के बाद जंग लगने लगती है। ऐसे में उसे जंग को हटाने के लिए आलू के छिलकों की मदद लें। इसमें मौजूद ऑक्सालिक एसिड जंग हटाने में काफी मदद कर सकता है। जंग लगी जगह पर ताजे आलू के छिलके के नम भाग को रगड़ें। अगर जिद्दी जंग है तो आप आलू के छिलकों को रगड़ने से पहले छिलके पर थोड़ा नमक छिड़कें। एक बार इसे रब करने के बाद कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। फिर पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों