herzindagi
How do you use detergent packets

डिटर्जेंट के खाली पैकेट से बनाएं घर में इस्तेमाल होने वाले सामान

अक्सर हम सभी डिटर्जेंट खत्म होने के बाद खाली पैकेट को कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप इसका रियूज कर घर के काम में इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-27, 13:29 IST

कपड़े को धोने के लिए हम सभी डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर हैं। डिटर्जेंट के पैकेट छोटे से लेकर बड़े हर प्रकार के आते हैं। आमतौर पर हम सभी पैकेट में मौजूद डिटर्जेंट को कंटेनर में भरकर उस खाली पैकेट को बेकार समझ कर इधर-उधर फेंक देते हैं। हम सभी के घर में अधिकतर सामान पैकेट या कोरियर बैग में आता है। सामान निकालने के बाद हम सभी उसे यूजलेस समझ कर कचरे में डाल देते हैं या फिर जला देते हैं। घर पर मौजूद हर एक सामान का दोबार से इस्तेमाल कर न सिर्फ काम को आसान बना सकते हैं बल्कि पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

डिटर्जेंट के पैकेट से बनाएं ये सामान

डिटर्जेंट के खाली पैकेट की मदद से आप घर में काम आने वाले कई सामान बना सकती हैं। अगर आपके पास निरमा के छोटे पैकेट हैं तो आप इन्हें कलेक्ट करके रखें। 20-25 पैकेट होने के बाद आप इन पैकेट को बीच से कटाते हुए एक दूसरे से सुई की मदद से सिल दें। सिलने के बाद आप इस पॉलीथीन मैट का इस्तेमाल बैठने के लिए कर सकती हैं। इसके अलावा आप तैयार किए गए मैट के बराबर कपड़े के दो टुकड़े लें। इन टुकड़े के बीच पॉलीथिन को को रखकर चारों तरफ से सिल दें। इसका इस्तेमाल आप छोटे बच्चें के बिस्तर के नीचे कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- खाना पैक करने के बाद फेंक देते हैं एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर ? ऐसे करें रियूज

पैकेट में लगाएं प्लांट

how to reuse plastic nirma packets

अक्सर हम सभी प्लांट लगाने के लिए मार्केट से प्लांटर खरीद कर लाते हैं। आप प्लांट लगाने के लिए डिटर्जेंट के खाली पैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप छोटे और बड़े दोनों प्रकार के डिटर्जेंट पैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केवल पैकेट के ऊपरी हिस्से को थोड़ा काटकर बराबर करना है ताकि पौधों को आसानी से लगाया जा सके।

कूड़ेदान को साफ रखने के लिए करें इस्तेमाल

how to use plastic packet

डस्टबिन को गंदा होने से बचाने के लिए अधिकतर लोग बाजार से पॉलीबैग खरीद कर लाते हैं। आप डिटर्जेंट के पैकेट का इस्तेमाल डस्टबिन को कवर करने के लिए कर सकती हैं।

पैकेट से बनाएं ऑर्गेनाइजर 

आप डिटर्जेंट के बड़े खाली पैकेट की मदद से बिना पैसे खर्च किए ऑर्गेनाइजर बना सकती हैं। इसके लिए आपको पैकेट के ऊपरी हिस्से को काटकर अलग करना है। इसके बाद पॉलीथिन में हाथ डालकर बाहर की तरफ फोल्ड करें। अब आप इस पैकेट का इस्तेमाल छोटे कपड़े रखने के लिए कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-घर में पड़ी बोरियों का बगीचे में करें ऐसे इस्तेमाल,नहीं पडे़गा फेंकना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-Instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।