Is it a good idea to transfer credit card balances: आज के समय में हर कोई क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना पसंद कर रहा है। यह बिल्कुल वैसा ही है कि आप किसी बैंक से लोन लेकर खर्चा कर रहे हैं। फर्क इतना है कि क्रेडिट कार्ड द्वारा किए गए खर्च को चुकाने के लिए आपको एक ग्रेस पीरियड दिया जाता है। अगर आप उस ग्रेस पीरियड के अंदर अपना क्रेडिट कार्ड बिल पे कर देते हैं, तो आपको किसी तरह का ब्याज नहीं चुकाना पड़ता। वहीं, अगर आपने समय पर बिल चुकता नहीं किया, तो आपको मूल राशि के साथ भारी ब्याज भी देना पड़ सकता है।
कई बार ऐसी कंडीशन्स आ जाती है, जब यूजर के पास क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए उनके अकाउंट में भी पैसे नहीं होते। इस तरह से लोग कर्ज के जाल में फंसे रह जाते हैं। ऐसी कंडीशन में आप क्रेडिट कार्ड बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास 1 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने चाहिए। आइए जानें, क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर कैसे होता है और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं?
यह भी देखें-क्या आप भी भरती हैं क्रेडिट कार्ड के बिल का मिनिमम अमाउंट? बढ़ सकता है खर्च... यहां समझें पूरा गणित
क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर क्या है?
बैलेंस ट्रांसफर के माध्यम से एक क्रेडिट कार्ड का बैलेंस दूसरे में डालकर उसका बिल चुकाया जा सकता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके दूसरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट पहले वाले से ज्यादा हो, जिसका आप बकाया चुकाने वाले हैं। बता दें कि इस तरीके से आप केवल अपने क्रेडिट कार्ड का 75 फीसदी तक अमाउंट ही ट्रांसफर कर सकते हैं। आप जिस भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रासंफर करेंगे, वह आपसे जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस वसूलेगा।
क्रेडिट कार्ड का बैलेंस ट्रांसफर कैसे करते हैं?
क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर करने के ऐसे तो 2 तरीके हैं। पहले तरीके के मुताबिक, आप बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना बैलेंस ट्रासंफर करवा सकते हैं। वहीं, इसका एक दूसरा तरीका भी है। इसके तहत आप खुद ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाकर बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने दोनों कार्ड्स की डिटेल दर्ज करनी होगी। यहां पर आप बैलेंस ट्रांसफर को चुकाने के लिए ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर का फायदा क्या है?
बैलेंस ट्रांसफर के माध्यम से आप तय समय के भीतर एक कार्ड से दूसरे कार्ड का बिल चुका सकते हैं। हालांकि, इस तरीके से दूसरे कार्ड का बिल बकाया हो जाता है, पर इसके लिए आपको कुछ वक्त मिल जाता है। अगर आप ग्रेस पीरियड के अंदर बिल चुकाते हैं, तो आपको ब्याज नहीं भरना पड़ता। इसके साथ ही आप डिफॉल्टर बनने से बच जाते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब नहीं होता।
बैलेंस ट्रांसफर कब बनता है मुसीबत
एक या दो बार बैलेंस ट्रांसफर करने से किसी तरह की दिक्कत नहीं होती, लेकिन अगर आप बार-बार इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।
यह भी देखें- क्या होते हैं Add on Credit Cards? लेने से पहले जान लें फायदे और नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों