herzindagi
Can I pay someone else a credit card bill with my credit card

Credit Card Bill: अगर पड़ गई है पैसों की दिक्कत, तो इन आसान तरीकों से एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे से चुकाएं

Can a credit card bill be paid by another credit card: अगर पैसों से जुड़ी दिक्कत की वजह से आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर पा रहे हैं, तो आप दूसरे क्रेडिट कार्ड की मदद से भी अपना बिल चुका सकते हैं। आइए जानें, एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड के जरिए कैसे भर सकते हैं?
Editorial
Updated:- 2025-01-17, 11:48 IST

How To Pay Credit Card Bill With Another Credit Card: क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कई काम आसान हो जाते हैं। पिछले कुछ वक्त में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। अक्सर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों को भारी बिल भी भरना पड़ जाता है। ये कार्ड जितना फायदेमंद है, उतने ही इसके नुकसान भी हैं। क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से कई लोगों के खर्च बढ़ जाते हैं, जिससे आगे चलकर उन्हें दिक्कतें होने लगती हैं और उन पर कर्ज बढ़ जाता है। अगर वक्त रहते आपने अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं किया, तो आपको ब्याज भी चुकाना पड़ सकता है। 

यदि कोई अपने क्रेडिट कार्ड का बिल देरी से चुकाता है, तो उसका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। अगर आप भी इस कंडीशन में फंस गए हैं, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को चुकाने के लिए दूसरे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें, ऐसे 3 तरीके जिनसे आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड की मदद से कर सकते हैं। 

यह भी देखें- पहला क्रेडिट कार्ड चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान, अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी नियम

बैलेंस ट्रांसफर ट्रिक आएगी काम

Balance transfer trick will be useful

अगर आपके क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरा गया है, तो ऐसे में आप दूसरे क्रेडिट कार्ड पर बकाया बैलेंस ट्रांसफर करके अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं। इस तरीके से आप अपने क्रेडिट कार्ड का एक्सेस बैलेंस दूसरे कार्ड की मदद से चुका सकते हैं। इसके लिए आपको हमेशा कम ब्याज दर वाले क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करना चाहिए। कार्डधारकों को ये भी पता होना चाहिए कि इस तरीके से बिल भुगतान करने पर आपको चार्ज भी देना होगा। 

डिजिटल वॉलेट वाली ट्रिक

डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कई तरह के बिल चुकाने के लिए किया जाता है। इसके जरिए क्रेडिट कार्ड बिल भी चुकाया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने डिजिटल वॉलेट में पैसे एड करने हैं और फिर इसकी मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चुका सकते हैं। अगर आपके वॉलेट से सीधे बिल चुकाने की सुविधा नहीं है, तो ऐसे में पहले वॉलेट बैंलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें। इसके बाद, आप आसानी से बिल चुका पाएंगे। 

कैश एडवांस 

cash advance

क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए कैश एडवांस भी एक अच्छा तरीका है। इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। अपने कैश एडवांस लिमिट तक पैसे निकाल लें और इसके बाद, इन पैसों से आप अपने क्रेडिट कार्ड का पेंडिंग बिल चुका पाएंगे। बता दें कि क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज भी देना पड़ सकता है। 

यह भी देखें- Credit Card: सालाना फीस या लाइफ टाइम फ्री? जानें कौन सा क्रेडिट कार्ड है ज्यादा बेहतर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।