herzindagi
Pets carE

मानसून में कैसे करें अपने डॉग की देखभाल

मानसून के आने से गर्मी से तो राहत मिल जाती है लेकिन इस मौसम में आपके घर के पालतू डॉग कि देखभाल करना भी आपकी जिम्मेदारी हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-27, 12:42 IST

मानसून के सीजन में बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है। इस सीजन में वायरस ज्यादा सक्रिय होते है। ऐसे में आपको अपना ख्याल रखने के साथ अपने पालतू डॉग का भी खास ख्याल रखना होता हैं। अगर आप अपने डॉग की देखभाल के लिए कुछ टिप्स चाहते हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें।

1)अपने डॉग को मानसून के सीजन में कभी भी खुले में रखा हुआ पानी ना दें। क्योंकि ज्यादा देर रखे हुए पानी में बैक्टीरियां पनपते हैं। डॉग को खाना खाने के बाद टहलाने जरूर ले जाएं।ऐसा कोई भी खाना ना खिलाएं जो उसे नुकसान पहुंचाऐं। हमेशा खाना खाने के बाद डॉग को साफ पानी ही पीने के लिए दें।

dogs

इसे भी पढ़ें: मानसून में उड़ने वाली चींटियों से परेशान हैं तो आजमाएं ये टिप्स

2)जब भी आप अपने डॉग को वॉक पर लें जाएं तो जिन जगहों पर पानी भरा हो उन जगहों पर जाने से बचें।ऐसी जगहों पर मच्छरों के काटने का खतरा रहता है। अगर आपके डॉग के शरीर पर कोई घाव है तो उसे बाहर ना लें जाएं ऐसा करने से आपके डॉग को संक्रमण होने का खतरा ज्यादा होता है।

3)आपको अपने डॉग को गर्म पानी ही पीने के लिए देना चाहिए क्योंकि डॉगस् की इम्यूनिटी कमजोर होती है जिस वजह से उन्हें दूषित पानी से जल्दी बीमारी होने का खतरा होता है।अपने डॉग का पानी आप साफ कंटेनर में ही रखें। मानसून के सीजन में आपके डॉग को पेट और दस्त की समस्या हो सकती है इसलिए आप उन्हें खाना खाने के बाद गर्म पानी ही पीने के लिए दें।

इसे भी पढ़ें:मानसून में बुकशेल्फ में लगने वाले कीड़ों से छुटकारा दिलाता है ये नुस्खा

4)अपने डॉग को रोज एंटी -सेप्टिक शैंपू से ही नहलाएं। नहलाने के बाद आप डॉग को अच्छी तरह से तौलिए से पोछ दीजिये । वेटरिनेरियन ने जो भी आपके डॉग के लिए वैक्सीनेशन बताए हैं वो सभी वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।

pet dogs

5)अपने डॉग को आप मानसून में गीले पत्तों के ढेर, वनस्पतियों या घास वाले क्षेत्र से दूर ही रखें क्योंकि यहां पर छोटे- छोटे किड़े होते हैं जो डॉग के शरीरपर चिपक जाते हैं।

आप इन सभी तरीकों से अपने डॉग को मानसून में सुरक्षित रख सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।