How can I take care of my plants भागदौड़ वाली लाइफ में सभी के पास समय की कमी रहती है। ऐसे में अगर आप नेचर लवर हैं और घर में ढेर सारे पौधे लगा रखे हैं, तो उनकी देखभाल के लिए समय निकालना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। कई बार इतना भी समय नहीं मिलता है कि पौधों की कटाई और छंटाई की जा सके, ऐसे में हरे-भरे पौधे मुरझाने लग जाते हैं औरउनकी ग्रोथ भी रुक जाती है।
अगर आप भी टाइम की कमी से परेशान हैं और पौधों की देखभाल नहीं कर पा रही हैं, तो आपकी समस्या का हल हम लेकर आए हैं। जी हां, पौधों की देखभाल करना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना अक्सर समझा जाता है। बस कुछ आसान और स्मार्ट टिप्स को अपनाकर कम समय में भी पौधों को हरा-भरा और फूलों से लदा रखा जा सकता है।
आप भले बालकनी या छत पर गार्डनिंग करती हों या फिर इंडोर प्लांट्स ही क्यों न रखें हो, सभी तरह के पौधों के लिए कुछ बेसिक देखभाल के तरीके होते हैं। अगर आप कामकाजी हैं या हाउसवाइफ भी हैं और टाइम की कमी महसूस करती हैं, तो यहां बताए आसान तरीकों से पौधों की देखभाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पौधे में नहीं निकल रहा है नींबू, तो मिट्टी में मिला दें यह 1 कप घोल.. फूल और फलों से भर जाएगी डाली
अपनी बालकनी या छत पर सिर्फ वह पौधे ही लगाएं, जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। आप अपने गार्डन में कम पानी और कटाई-छंटाई की डिमांड न करने वाले पौधे लगा सकती हैं। उदाहरण के तौर पर सकुलेंट, स्नेक प्लांट, जेड प्लांट, तुलसी या सदाबहार जैसे कम देखभाल की मांग करने वाले पौधे लगा सकती हैं।
अगर आपके समय कम रहता है और हर दिन पौधों को पानी देना मुश्किल होता है, तो आप स्मार्ट वॉटरिंग ट्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस ट्रिक के लिए आपको एक प्लास्टिक की बोतल की जरूरत होगी। अब बोतल के ढक्कन में छेद कर लें। इसके बाद बोतल में छेद कर लें और फिर इसे गमले की मिट्टी में किसी डंडी की मदद से टिका दें। छेद से पौधे को धीरे-धीरे पानी मिलता रहेगा और रोज-रोज पानी देने की जरूरत भी नहीं होगी।
पौधों की देखभाल के लिए कम समय निकाल पा रही हैं, तो सबसे पहले उनकी लोकेशन बदलें। जी हां, ज्यादा धूप की वजह से भी पौधों के पत्ते सूखने और पीले पड़ने लगते हैं। ऐसे में कटाई और छंटाई की रेगुलर जरूरत पड़ती है। ऐसे में पौधों की लोकेशन बदलें और उन्हें ऐसी जगह रखें जहां धूप छटकर आती हो या डायरेक्ट न आती हो।
एक हफ्ते या 15 दिन में जब भी समय मिले तब पौधों में नेचुरल फर्टिलाइजर डालें। समय-समय पर फर्टिलाइजर डालने से पौधे हरे-भरे और फूलों से लदे रहते हैं। आप नेचुरल फर्टिलाइजर के तौर पर पौधों के लिए सब्जियों के सूखे पत्ते, गोबर की खाद या केले के छिलकों का पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: आप जानती हैं पौधों की जड़ों में चावल का पानी और बेकिंग सोडा मिलाकर डालने से क्या होता है?
अगर आपके पौधे अचानक सूखने लगे हैं या फिर उनकी पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं और आपको उनकी परेशानी समझ नहीं आ रही है तो आप तकनीक की मदद भी ले सकती हैं। जी हां, आजकल ऐसे कई ऐप्स आ गए हैं जिसपर प्लांट की फोटो डालने से वह परेशानी बता देते हैं। वह पौधे में मिट्टी की नमी से लेकर सूरज की रोशनी कम है या ज्यादा, इस बारे में बताते हैं। यह ऐप्स कम समय में पौधों की देखभाल करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।