एयर प्लांट की केयर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

एयर प्लांट एक लो मेंटेनेंस प्लांट है और इसलिए अधिकतर लोग इसे अपने घर में लगाना पसंद करते हैं। हालांकि, एयर प्लांट को भी कुछ हद तक केयर की जरूरत होती है। जिसके लिए आप इन टिप्स को अपना सकती हैं।

air plants care tips tricks

प्लांटिंग करना हर किसी को अच्छा लगता है और घर में हम अपने स्पेस व सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह के प्लांट्स लगाते हैं। जब स्पेस कम होता है और हम एक लो मेंटेनेंस प्लांट लगाना चाहते हैं तो ऐसे में एयर प्लांट को अपने घर में जगह देते हैं। एयर प्लांट्स को बढ़ने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। साथ ही, इन्हें घर में कहीं पर भी लगाया जा सकता है, जिसके कारण घर की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं।

हालांकि, अन्य किसी भी प्लांट की तरह ही एयर प्लांट को भी बेहतर ग्रोथ के लिए एक सटीक एनवायरनमेंट की जरूरत होती है। ऐसे कई छोटे-छोटे टिप्स होते हैं, जिनका अगर ध्यान रखा जाए तो एयर प्लांट बेहतर तरीके से बढ़ते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एयर प्लांट की केयर करने के लिए कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

air plants caring tips

लाइटिंग पर दें ध्यान

आमतौर पर एयर प्लांट्स अपनी नेचुरल कंडीशन में बढ़ते हैं। इन्हें घर के अंदर रखा जाता है। लेकिन इन्हें बढ़ने के लिए फ़िल्टर्ड धूप की जरूरत होती है। इसलिए, जब आप इन्हें घर में रखें तो कोशिश करें कि आप इन्हें खिड़की के पास रखें। अगर आप किसी अन्य स्थान पर एयर प्लांट को रख रही हैं तो ऐसे में आप आर्टिफिशियल लाइट का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप एयर प्लांट्स को आर्टिफिशियल लाइट के करीब रखें। हालांकि, आप रात में इस लाइट को बंद कर सकती हैं।

पानी भी अवश्य दें

एयर प्लांट अपने सभी पोषक तत्वों को रेनवाटर और हवा में धूल में पाए जाने वाले कार्बनिक पदार्थों से इकट्ठा करते हैं। बेहतर होगा कि आप नल के पानी का इस्तेमाल ना करें। नल का पानी आपके पौधे को गीला कर देगा, लेकिन यह इसे नहीं खिलाएगा। यदि संभव हो, तो आप बारिश के पानी, पक्षी के नहाने के पानी, या तालाब के पानी का इस्तेमाल करें। आप सप्ताह में एक या दो बार इन्हें पानी दें। इसके लिए आप कटोरे को थोड़ा पानी से भरें और फिर अपने पौधों को उल्टा रखें। प्लांट के बेस को पानी से बाहर रहने दें। कुछ घंटों के बाद, पौधों को हटा दें और पानी को एक तौलिये पर सूखने दें।

इसे जरूर पढ़ें: शुगर कंट्रोल करने वाले ये 4 पौधे गार्डन में आप भी लगाएं

how to take care of air plants

ना करें ओवर फर्टिलाइज

किसी भी प्लांट की केयर करने और उनकी बेहतर ग्रोथ के लिए उन्हें फर्टिलाइज करने की जरूरत होती है। लेकिन एयर प्लांट के साथ ऐसा नहीं होता है। एयर प्लांट को बहुत कम फर्टिलाइज करने की जरूरत होगी। आप महीने में एक बार ब्रोमेलियाड मिक्सचर से हल्के से स्प्रे कर सकती हैं। ध्यान दें कि अगर आप एयर प्लांट (एयर प्लांट होल्डर) को ओवर फर्टिलाइज करते हैं तो इससे आपका पौधा जल जाएगा।

भूल से भी यहां ना रखें

यूं तो एयर प्लांट को कहीं पर भी रखा जा सकता है, लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर इन्हें रखना सही नहीं माना जाता है। मसलन, आप एयर प्लांट को हीटर और एसी वेंट के बहुत करीब रखने से बचें। अगर आप इन्हें यहां पर रखती हैं तो इससे वे जल्दी सूख सकते हैं। ऐसे में उन्हें जिंदा रहने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता हो सकती है।

तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करें और एयर प्लांट की ग्रोथ होते हुए देखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP