आज के समय में लोग अपने घर को सजाने के लिए प्लांट्स को प्राथमिकता देने लगे हैं। लेकिन अगर आप एक बिगनर हैं तो आपके लिए एयर प्लांट से घर सजाना शायद सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह एक ऐसे प्लांट्स हैं, जिन्हें घर के किसी भी कोने में बेहद आसानी से रखा जा सकता है, क्योंकि इन्हें खाद आदि की आवश्यकता नहीं होती, इसलिए इनके लिए आपको हैवी प्लांटर आदि खरीदने या फिर घर के अतिरिक्त स्पेस को यूज करने की जरूरत नहीं होती। आप इन्हें अपनी सेंटर टेबल से लेकर वॉल पर भी रख सकती हैं।
एयर प्लांट की एक खासियत यह भी होती है कि यह बहुत ही लो-मेंटेनेंस होते हैं, जिसके कारण कोई भी इन्हें अपने घर में जगह दे सकता है। आजकल मार्केट में कई तरह के एयर प्लांट स्टैंड्स व होल्डर मिलते हैं। अगर आप इनमें एयर प्लांट्स को रखते हैं, तो इनकी शोभा कई गुना बढ़ जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ एयर प्लांट होल्डर के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-
सिरेमिक हैंड स्टाइल एयर प्लांट होल्डर
अगर आपने अपने लिविंग एरिया में एयर प्लांट रखने का मन बनाया है तो ऐसे में आप इस तरह के सिरेमिक हैंड स्टाइल एयर प्लांट होल्डर को खरीद सकती हैं। आप इसे अपनी सेंटर टेबल पर रख सकती हैं या फिर टीवी पैनल की साइड शेल्फ पर भी इस तरह के एयर प्लांट होल्डर देखने में बेहद ही क्लासी लगते हैं। यूं तो आप इसमें किसी भी एयर प्लांट को रख सकती हैं, लेकिन टिलंडिया एयर प्लांट इस होल्डर के ऊपर रखा हुआ काफी अच्छा लगता है।
फ्रेम को बनाएं एयर प्लांट होल्डर
अगर आप एयर प्लांट को अपनी वॉल पर सजाना चाहती हैं तो इस तरह से फ्रेम को भी बतौर एयर प्लांट होल्डर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह के फ्रेम आपको ऑनलाइन भी मिल जाएंगे। वहीं, अगर आप चाहें तो इसे खुद घर पर भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप किसी पुराने फ्रेम को लें और उसके बीच पतले तार लगाएं। बस आपका एयर प्लांट होल्डर बनकर तैयार है।
इसे जरूर पढ़ें:अपने 'होम ऑफिस' में रखेंगी ये 6 प्लांट्स तो दिमाग रहेगा 'कूल-कूल'
हैंगिंग एयर प्लांट होल्डर
अगर आपके पास घर में स्पेस की कमी है या फिर आप एयर प्लांट को हवा में ही हैंग करना चाहती हैं तो ऐसे में हैंगिंग एयर प्लांट होल्डर के ऑप्शन को चुना जा सकता है। मेटल से बने हैंगिंग एयर प्लांट होल्डर देखने में बेहद ही आकर्षक लगते हैं। इसमें आपको कई डिजाइन मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन ज्योमेट्रिक डिजाइन देखने में बेहद ही क्लासी लगता है और आपके घर के किसी भी हिस्से का लुक यह पूरी तरह से बदल देता है।
एयर प्लांट होल्डर स्टैन्ड
अगर आप एयर प्लांट को अपने बेड के साइड या फिर वर्क टेबल के साइड में रखना चाहती हैं तो ऐसे में उसके लिए एक स्टैंन्ड खरीदना अच्छा ऑप्शन रहेगा। आजकलर मार्केट में एयर प्लांट के लिए वुडन से लेकर मेटल से बने एयर प्लांटर होल्डर मिलते हैं। इनमें भी आपको कई डिजाइन मिलेंगे, जो आपके होम डेकोर में चार-चांद लगा देंगे। आप चाहें तो पुराने फर्नीचर की मदद से भी एयर प्लांट होल्डर स्टैन्ड तैयार कर सकती हैं।(पुराने फर्नीचर को फेंकने की जगह कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल)
इसे जरूर पढ़ें:अपने घर में रखेंगी ये इंडोर प्लांट्स तो आपका दिमाग रहेगा 'हैप्पी और कूल'
एयर प्लांट होल्डर वॉल
यह एक खास तरह के एयर प्लांट होल्डर होते हैं, जिनकी मदद से एयर प्लांट को वॉल पर हैंग किया जा सकता है (घर की इन बेकार चीजों को भी बतौर प्लांटर करें इस्तेमाल)। अगर आप घर को सजाने के लिए किसी दीवार पर एयर प्लांट्स लगाना चाहती हैं या फिर घर में ही वर्टिकल गार्डन तैयार कर रही हैं तो ऐसे में वॉल एयर प्लांट होल्डर के ऑप्शन को सलेक्ट किया जा सकता है। यह आपके घर से लेकर ऑफिस तक को एक यूनिक डिजाइन में डेकोरेट करेंगे।
तो अब आप अपने एयर प्लांट के लिए किस होल्डर को खरीदना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों