शादी के बाद एक लड़की की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। वह अपना घर और परिवार पीछे छोड़कर नए रिश्ते बनाती है और उन्हें निभाने की कोशिश भी करती है। लेकिन कई बार पति, सास या ननद के साथ रिश्ते में खटास आ जाती है।
पति-पत्नी फिर भी अपनी समझदारी और रिश्ते की जरूरत को समझकर गिले-शिकवे मिटा लेते हैं। लेकिन पति की बहन यानी ननद के साथ रिश्ते में दूरी आ जाती है। अगर आपका भी ननद के साथ रिश्ता उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है, तो यहां बताए टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
इन टिप्स की मदद से ननद संग रिश्ता सुधारे
अच्छी दोस्त बनें
अक्सर शादी के बाद पति की बहन को लगता है कि उसका प्यार और अटेंशन बंट गया है। घर में उसकी इंपॉर्टेंस कम हो गई है। ऐसे में ना चाहकर भी उसे जलन होने लगती है। यही वजह की है ननद और भाभी के रिश्ते में खटास आने लगती है। इस खटास से बचने और रिश्ता सुधारने के लिए दोस्ती अच्छा कदम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: रिश्ता लंबा चलेगा या नहीं! इन बातों पर टिकी होती है रिलेशनशिप
अपनी ननद की दोस्त बनने की कोशिश करें, साथ ही उसे अहसास दिलाएं कि वह इस घर के लिए अभी भी उतनी ही जरूरी है। ननद की दोस्त बनने के लिए आप साथ घूमने, शॉपिंग या लंच पर साथ जा सकती हैं। क्वालिटी टाइम बिताने पर रिश्ते की दूरियां खत्म हो पाती हैं।
स्पेस का सम्मान करें
ननद और भाभी, दोनों की ही पर्सनल लाइफ होती है और जीने का तरीका भी अलग होता है। ऐसे में ननद को भाभी की जिंदगी में दखल देने से बचना चाहिए और यही बात भाभी को भी ध्यान रखनी चाहिए। ननद और भाभी को रिश्ता मजबूत बनाए रखने के लिए पर्सनल स्पेस और प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।
फैमिली डिसिजन में करें सम्मान
परिवार के छोटे-बड़े फैसलों के बीच ननद को भाभी के विचारों का सम्मान करना चाहिए। वहीं भाभी को भी ननद की बातें सुननी चाहिए। ननद को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि अभी आई हैं और अपने फैसले हम पर थोप रही हैं। वहीं भाभी को भी ननद की बातें सुननी और समझनी चाहिए। सभी बातें समझने और सुनने के बाद बीच का रास्ता चुनना ही बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: नए रिश्ते में जाने से पहले इन 5 आदतों को कर दें बाय-बाय, वरना रिलेशनशिप में बढ़ सकती हैं परेशानियां
स्पेशल दिनों का रखें ख्याल
भाभी और ननद, दोनों को ही एक-दूसरे के जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अन्य खास दिनों का ख्याल रखना चाहिए। सिर्फ ख्याल ही नहीं, कोशिश करें कि इन खास दिनों को साथ बिताएं और यादगार बनाने के लिए एफर्ट्स डालें। स्पेशल दिनों पर विश करने के साथ-साथ गिफ्ट देकर भी आप पति की बहन के साथ बॉन्ड सुधार सकती हैं।
जलन ना करें
भाभी और ननद का रिश्ता मजबूत बनाने के लिए जलन और तुलना करने वाली सोच से भी बचना चाहिए। क्योंकि घर के हर सदस्य की अपनी पहचान और महत्वता होती है। ऐसे में भाभी को ननद से और ननद को भाभी से जलन नहीं करनी चाहिए। अगर आप जलन की भावना नहीं रखेंगी, तो रिश्ते में प्यार और सम्मान बढ़ता है।
एक-दूसरे पर प्यार लुटाएं
अगर ननद के साथ रिश्ते में खटास आ गई है, तो पहले धैर्य और सहनशीलता रखने की कोशिश करें। फिर एक-दूसरे के विचारों को समझने से शुरुआत करें और आखिरी में प्यार लुटाने की कोशिश करें। भाभी और ननद के रिश्ते में प्यार लाने के लिए छोटी-छोटी परेशानी शेयर करें और उन्हें सुलझाने की कोशिश भी करें। इसी तरह रिश्ता मजबूत होता है।
ननद के साथ रिश्ता सुधारने में कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों