यूपी के हाथरस स्थित सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई में आयोजित हाथरस में नारायण साकार बाबा उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ की वजह से लगभग 122 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 150 लोगों के करीब घायल हुए हैं। इससे पहले भी देश में धार्मिक आयोजनों या धार्मिक स्थलों पर ऐसे हादसे होते रहे हैं जो तमाम सवालों को जन्म देते हैं। इस दौरान भीड़ के बीच होने वाले भगदड़ की वजह से हजारों लोगों की मौत वहीं तमाम लोग घायल हो जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है और किन बातों का ध्यान रख के इस दौरान होने वाली परेशानी से बच सकते हैं।
आमतौर पर धार्मिक आयोजनों या धर्मस्थलों पर लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। गहरी आस्था की वजह अक्सर लोग अपने आराध्य के दर्शन और उनके प्रवचन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में आयोजन स्थल पर पहुंचते हैं। साल 2022 को माता वैष्णो देवी में भगदड़ मचने की वजह से लगभग 15 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कल हाथरस में सत्संग में भगदड़ होने की वजह से सौ से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
अगर आप किसी भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं तो हमेशा अंदर जाने और बाहर निकलने के रास्तों का ध्यान रखें। अक्सर रास्ता खोजने के कारण लोगों एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे की ओर बढ़ते हैं। इसके अलावा मुख्य द्वार की जगह अन्य रास्तों का भी पता रखें।
इसे भी पढ़ें- आग लगने पर इस तरह से करें बचाव
कार्यक्रम जिस जगह या स्थान पर आयोजित हुआ है वहां के बारे में पहले से पता करें। ऐसा करने से आपको उस जगह के बारे में पहले से जानकारी होगी और आसानी से भीड़ से निकल पाएंगे। इसके साथ ही आप हमेशा किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहे।
भगदड़ मचने पर अक्सर लोग बिना देखें और समझें दौड़ना शुरू कर देते हैं। अगर आप किसी ऐसी स्थिति में फंसते हैं कभी भी भीड़ की उल्टी दिशा में न भागें। हमेशा प्रवाह के साथ चले क्योंकि आप में इतनी ताकत नहीं होती है कि आप इतने अकेले भीड़ का मुकाबला कर सकें।
भीड़ में फंसने पर हमेशा अपनी छाती को अपने हाथ की मदद से कवर करके रखें,जिस प्रकार से एक बॉक्सर अपने आप को कवर करता है। ऐसा करने से आपका सीना सुरक्षित रहेगा। एक दूसरे से चिपक कर भागने की वजह से आक्सीजन की कमी होती है जिसकी वजह से दम घुटने लगता है।
अगर आप भीड़ में गिर जाते हैं तुरंत ही उठने की कोशिश करें। अगर किन्हीं कारणों की वजह से उठ नहीं पाते हैं तो शरीर को तिरछा करें। दोनों पैरों को सीने से चिपकाने के साथ ही सिर पर हाथ रखकर खुद को बचाएं।
इसे भी पढ़ें- जानें आसमान से बिजली गिरे तो क्या करना चाहिए?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।