शादी के बाद भी अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ इस तरह रहें कनेक्टेड

अगर आप चाहती हैं कि शादी के बाद भी दोस्तों के साथ रिश्ते हमेशा अच्छे बने रहें तो इन अहम बातों का रखें ध्यान।

tips to stay connected with friends after marriage main

शादी के बाद महिलाओं की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। महिलाओं के लिए उनका घर-परिवार सबसे बड़ी प्रायोरिटी बन जाते हैं। पति और परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारियां निभाने में कई बार अच्छे दोस्तों से संपर्क टूट जाता है, जिसकी वजह से महिलाओं को बाद में अकेला महसूस होता है। मां बनने के बाद जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं और इस बीच दोस्तों से बातचीत के लिए भी टाइम निकालना मुश्किल हो जाता है, लेकिन दोस्तों से कनेक्टेड नहीं रहने पर बहुत सी महिलाएं खुद को कमजोर महसूस करती हैं और अपनी परेशानियों से अकेले जूझते हुए डिप्रेशन की शिकार हो जाती है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि किसी भी इंसान की जिंदगी में दोस्त बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

दोस्तों से कनेक्टेड रहने से महिलाएं रहती हैं खुश

how to stay connected with friends

दोस्तों के होने से महिलाओं को ना सिर्फ सपोर्ट मिलता है, बल्कि वह परिवार के समान ही होते हैं। दोस्तों के साथ महिलाएं अपनी फीलिंग्स शेयर करती हैं, हंसी-मजाक करती हैं और रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में बातचीत कर रिलैक्स्ड रहती हैं। दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए किसी तरह की टेंशन नहीं होती और महिलाओं को अपनी कई मुश्किलों का हल भी मिल जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:Devoleena Bhattacharjee नहीं दे रहीं अपनी सबसे अच्छी दोस्त रश्मि देसाई के फोन का जवाब, क्या है वजह, जानिए

सच्चे दोस्तों की करें पहचान

stay connected with friends after marriage

वक्त बीतने के साथ अपने आसपास के लोगों को हम बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। बहुत से लोगों की अप्रोच नेगेटिव होती है तो वहीं बहुत से लोग मौकापरस्त होते है, ऐसे दोस्त होने पर कभी भी आपको सच्ची खुशी हासिल नहीं हो सकती। इसीलिए ऐसे लोगों को अपना दोस्त बनाएं, जो आपकी फिक्र करते हों और मुश्किलों में आपका साथ निभाएं। साथ ही ऐसे लोगों से भी दूर रहने में भलाई है, जो आपकी शादीशुदा जिंदगी पर नेगेटिव कमेंट करें, आपके पति या आपके परिवारवालों के खिलाफ गलत बोलें।

इसे जरूर पढ़ें:अगर एक लड़की है आपकी बेस्ट फ्रेंड, तो आपको अनजाने ही मिलेंगे यह फायदे

दोस्तों के साथ इस तरह रहें कनेक्टेड

शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाने की वजह से दोस्ती निभाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। शादी और बच्चे की जिम्मेदारियां होने पर समय की भारी कमी हो जाती है, लेकिन दोस्तों के साथ समय-समय पर बातचीत और वीडियो कॉल उनके साथ गर्मजोशी बनाए रखती है। दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी कनेक्टेड रहें, इससे आपको अपने दोस्तों की अपडेट्स मिलती रहेंगी और आपके लिए उनसे संपर्क बनाए रखना भी आसान होगा। आप चाहें तो कभी-कभार साथ में मिलने का प्लान भी बना सकते हैं। इससे बीते दिनों की खुशनुमा यादें ताजा हो जाती हैं।

दोस्तों के लिए भी थोड़ा समय देना है महत्वपूर्ण

stay connected with friends after marriage this way

शादी से पहले महिलाएं अपने दोस्तों को जितना वक्त देती हैं, शादी के बाद उतना वक्त दे पाना उनके लिए मुमकिन नहीं हो पाता। लेकिन रिलेशनशिप तभी मजबूत रह पाती है, जब दोस्तों के साथ वक्त गुजारा जाए। भले ही आप बहुत ज्यादा टाइम नहीं निकाल पाएं, लेकिन कोशिश करें कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में थोड़ा वक्त अपने दोस्तों से बात करने के लिए भी निकालें। खासतौर पर जब उन्हें आपकी जरूरत हो तो उनके काम आने की कोशिश जरूर करें। अगर वे अपनी समस्याएं आपसे शेयर करना चाहें, तो धैर्य के साथ उनकी बातें जरूर सुनें। अगर आप अपनी जिम्मेदारियों का हवाला देकर उन्हें इग्नोर करेंगी तो यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा और आप उनके साथ नाइंसाफी करेंगी। कोशिश करें कि अपने दोस्तों को अपने किसी व्यवहार से दुखी ना करें।

शादीशुदा जिंदगी की जिम्मेदारियों से ना करें समझौता

शादीशुदा जिंदगी तभी कामयाब हो पाती है जब पति और पत्नी दोनों अपने दायित्व निभाते हैं। ऐसे में दोस्तों के साथ रिलेशनशिप बनाए रखने के साथ इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है कि घर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाने में किसी तरह की कमी ना आए, क्योंकि पति आपके लिए सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं। चाहें खाना बनाने की बात हो या घर से जुड़े काम करने की बात हो, अपनी तरफ से सभी कामों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें।

अगर इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगी तो आपकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी बीतेगी और दोस्तों से भी आपकी बॉन्डिंग हमेशा मजबूत रहेगी।

Image Courtesy: alexapoletti, swaddle-wkwcb6s.stackpathdns.com, img.rawpixel.com, iwmbuzz.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP